खाद बीज लाइसेंस Online आवेदन प्रक्रिया 2022

खाद बीज लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | Khad Beej Licence Online Apply

खाद बीज लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन Process शुरू कर दिया गया है। जिसमें कि आज हम आप लोगों को बताएंगे कि खाद बीज लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें खाद बीज लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ता है।  खाद बीज लाइसेंस बनवाने में क्या लाभ मिलता है।  खाद बीज लाइसेंस बनवाने में कितना पैसा लगता है।

Khad Beej Licence Online Apply 2022

Khad Beej Licence Online Apply 2022 :-खाद बीज लाइसेंस बनवाने की योग्यता क्या है।  बिहार ऑनलाइन खाद बीज लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया क्या है? खाद बीज लाइसेंस पेमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?  खाद बीज लाइसेंस ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है?  खाद बीज लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन स्टेटस चेक कैसे करें?  यह सारी जानकारी आज के इस ब्लॉग में देने वाले हैं तो आप इस ब्लॉग को ध्यान पूर्वक पड़ेंगे धन्यवाद।

Get Rs 1200 Voucher | Refer and Earn In Hindi | Upstox Demat Account Refer Kaise Kare | Refer and Earn

 Khad Beej Licence Online Apply Detail in hindi

  • Khad Beej Licence Online Apply Detail in hindi
पोस्ट का नाम खाद बीज लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2022 
किसके द्वारा बिहार कृषि विभाग
उद्देश्य खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस प्रक्रिया ऑनलाइन करना
लाभार्थी आवेदक व्यापारी और किसान
साल   2021
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

खाद बीज लाइसेंस के प्रकार

खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस के तीन प्रकार होता है जिसमें चाहे किसान कोई भी लाइसेंस प्राप्त कर सकता है यदि आप बीज का लाइसेंस लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो इसमें किसी प्रकार की डिग्री की जरूरत नहीं होती है जबकि खाद की लाइसेंस लेने के लिए आपको डिग्री की जरूरत होती है।

  1. उर्वरक खाद लाइसेंस 2022
  2. कीटनाशक लाइसेंस 2022
  3. बीज लाइसेंस 2022

खाद बीज दवा के लिए आपको बीएससी केमिस्ट्री होना अनिवार्य कर दिया गया है। या फिर सरकार के द्वारा किस दिन की डिप्लोमा डिग्री लेकर भी आप अप्लाई कर सकते हैं।

घर बैठे एटीएम कैसे बनाएं ? | SBI ATM Card Apply Form 2022 PDF Download

खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनवाने के लाभ क्या क्या है?

  • खाद बीज लाइसेंस बनवाने के लाभ निम्नलिखित है।
  • खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनवा कर आप खुद से व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
  • खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस बनवा कर आप किसी से संबंधित खाद बीज दवा दे सकते हैं।
  • खाद बीज लाइसेंस बनाकर आप सीधे कंपनी से माल खरीद सकते हैं।
  • अभी आपके पास खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस नहीं है। तो आपको 20 से 30 परसेंट ज्यादा दाम पर खरीद ना होता है।

उर्वरक बीज कीटनाशक लाइसेंस बनवाने के लिए कितना पैसा लगता है?

खाद बीज लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसमें कि आपको लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में कुछ इस प्रकार का शुल्क लगता है तो चलिए देखते हैं।

लाइसेंस का प्रकार आवेदन शुल्क
कीटनाशकों- दवाओ के लाइसेंस 1500
बीज लाइसेंस के लिए 1000
खाद-उर्वरक लाइसेंस के लिए 1250

यह भी पढ़े :-

Khad Beej Licence Document List 2022

Passport Size Photo Size 50KB
Pan AND AADHAAR Card PDF Size 200KB
Rent agreement of office and godown/If ownership then proof certificate Size 200 KB
Scaned Copy of Challan (Wholeseller Rs.- 2250/Retailer Rs.1250 challan- Online Payment) Size 200 KB
Self Attested copy of QR/Digital Payment Size 200 KB
 Source/Form ‘O’ in Orignal Size 200 KB
Applicant’s qualification certificate (B. Sc. Chemistry) PDF Size 200 KB
Self attested copy of Sale Report of One Year.– For Renewal Size 200 KB
Applicant Character certificate issue by sp office  NO Size

Also Read

खाद बीज लाइसेंस अप्लाई करने के लिए योग्यता क्या है?

अगर आप खाद बीज का लाइसेंस अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य है।

  • आवेदक एक किसान है।
  • बिहार का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास न्यूनतम शिक्षा होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास जीएसटी नंबर होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास बीएससी केमेस्ट्री होना अनिवार्य है।

बिहार ऑनलाइन खाद बीज लाइसेंस अप्लाई प्रक्रिया 2022

सबसे पहले बिहार कृषि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।

Click Here

खाद बीज लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई

अब आपको आधार नंबर नाम डालना है डालते ही आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिसको वेरीफाई करना है।

Khad Beej Licence Online Apply Detail in hindi

जैसे ही आधार ओटीपी वेरीफाई होगा। तो आपके स्क्रीन पर एक नया विंडोज ओपन होगा। जिसमें आपको अपना पर्सनल डिटेल टाइप करना है जैसे नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कंपनी का नाम, लाइसेंस का प्रकार इत्यादि यह सभी आपको सही सही भरना है।
फिर आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और उसे सबमिट कर देना है। इस प्रकार आपका खाद बीज लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन जमा हो जाएगा।

खाद बीज लाइसेंस ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 2022

 

खाद बीज लाइसेंस ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 2022 :- यदि आप खाद बीज का लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह का समस्या उत्पन्न हो रहा है। तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। थोड़ा सा आपको बिहार जिला कृषि विभाग के दफ्तर में जाकर आप

  • डायरेक्ट खाद बीज का लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको नजदीकी कृषि विभाग के ऑफिस में जाना है।
  • उसके बाद आपको कृषि अधिकारी से खाद बीज आवेदन फॉर्म पीडीएफ ले लेना है।
  • उसके बाद आपको सही सही जानकारी भरना है।
  • फार्म भरकर और कुछ दस्तावेज को अटैच करके कृषि विभाग के दफ्तर में जमा कर देना है।
  • उसके बाद आपको एक रिसीविंग दिया जाएगा जिसको आपको समय-समय पर चेक करते रहना है।

खाद बीज लाइसेंस स्टेटस ऑनलाइन चेक 2022

सबसे पहले आप खाद बीज कीटनाशक ऑनलाइन आवेदन किए हैं। तो आपको खाद बीज लाइसेंस स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के बारे में भी पता होना चाहिए। तो आपको खाद बीज लाइसेंस स्टेटस चेक करने का निम्नलिखित प्रक्रिया है।

  • सबसे पहले बिहार कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है या फिर Link 1 पर क्लिक कर देना है।

Link -1

  • -क्लिक करते ही आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुलेगा

खाद बीज लाइसेंस ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 2022

जैसे ही आप लाइसेंस टाइप सेलेक्ट करते हैं। और रजिस्ट्रेशन आईडी टाइप करते हैं। उसके बाद Show STATUS पर क्लिक करना है तो आपको खाद बीज लाइसेंस स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.