Axis Bank ASAP Account Open अनलाइन कैसे करें ?
Axis Bank ASAP Account Open :दोस्तों अगर आप Axis Bank ASAP Account Open करना चाहते हैं और आपको मालूम नहीं है तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि Axis Bank ASAP Account Open कैसे करेंगे यहां पर आपको अकाउंट ओपनिंग का पूरा प्रोसेस बताया जाएगा।
एक्सिस बैंक 0 बैलेंस अकाउंट ओपन करेंगे Axis Bank ASAP Account Open करने का क्या प्रोसेस है एक्सिस बैंक डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ? एक्सिस बैंक डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने का योग्यता क्या है? Axis Bank ASAP Account Open में Visa Debit Card Order कैसे अप्लाई करेंगे? यह सब सारी जानकारी मिल जाएंगे।
Axis Bank ASAP Account Open in Hindi
Post | Axis Bank ASAP Account Open अनलाइन कैसे करें ? |
Category | 0 Balance Account Open |
Averaging Balance | 5000-1Lakh |
Apply Mode | Online/Offline |
Official Link | https://www.axisbank.com/ |
Axis Bank ASAP Saving Aoount Open Online Kaise Karen
चलिए अब चलते हैं कि Axis Bank ASAP Account Open कैसे करेंगे Axis Bank ASAP Account Open करने के लिए कुछ प्रोसेस को जानना होगा जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।
दोस्तो सबसे पहले आपको अपने फोन लिया लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है जिसके बाद एक्सिस बैंक के ऑफिशल वेबसाइट टाइप करना है और ओपन करना है।
Step -1. जैसे ही एक्सिस बैंक ऑफिशल वेबसाइट ओपन होता है तो आपको एक्सप्लोरर प्रोडक्ट पर क्लिक करना है अब आप को फिर से अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने सेविंग अकाउंट वाला ऑप्शन आता है उसको फिर से क्लिक करना है। जैसा कि नीचे चित्र में दिया गया है
Step -2. जैसे ही सेविंग अकाउंट पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने Apply Now का ऑप्शन आता है जिस पर क्लिक करके एक्सिस बैंक ASAP डिजिटल सर्विस अकाउंट with वीडियो केवाईसी करके कर सकते हैं।
Step -3. जैसे ही ऑफलाइन हो पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आता है जिसमें कि आपको लिखा है video KYC involves or original PAN card required जिसके बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है
Step -4. जैसे ही कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने चार प्रोसेस आता है जिसमें कि पाला प्रोसेस है वेरिफिकेशन जिसमें आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर टाइप साथ में मोबाइल नंबर भी टाइप करना है इसके बाद टर्म एंड कंडीशन वाले बॉक्स पर क्लिक करना है। जिसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
Step -5. जैसे ही प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक करते हैं आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिस को वेरीफाई करना है।
Step -6. आधार ओटीपी वेरीफाई करेंगे तो आपके आधार कार्ड से आप का डिटेल को मैच करेंगे। जिसके बाद आपको पर्सनल डिटेल आएंगे फैमिली डिटेल आएंगे एड्रेस टाइप करना है। और कुछ ऑप्शन होंगे जिसको अपने अनुसार Choose कर ले उसके बाद रिव्यू एंड प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step -7. आपके सामने सभी डिटेल्स आ जाएगी जो आपने FillUp की है अब आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपको फुल केवाईसी करनी होगी जिसके लिए आप टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और Chech एजेंट अवेलेबिलिटी पर क्लिक करेंगे। जो भी एजेंट Available होगा उसका नाम आपके सामने आ जाएगा। और वह वीडियो कॉल करेंगे जो आपकी केवाईसी करेगा।
Step -8. नीचे चित्र में दिया गया है इस तरह से आपके मोबाइल स्क्रीन पर कॉल आ जाएगा
अब आपको अपना पैन कार्ड शो करना है साथ में प्लेन पेपर पर अपने सिग्नेचर करके सो करने हैं। तो आपकी फुल केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी एक बार हो जाने के बाद आप अपने अकाउंट को अनलिमिटेड यूज कर सकते हैं उसमें कोई लिमिट नहीं रहेगी और साथ ही आपको ब्रांच भी Visit नहीं करना पड़ेगा। इसमें आप देख सकते हैं।
दोस्तों इस तरह से आपने जाना कि एक्सिस बैंक की में डिजिटल सेविंग अकाउंट कैसे ओपन कर पाएंगे। बैंकिंग से संबंधित अधिक जानकारी लेनी हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल में जुड़ जाए इसमें लेटेस्ट अपडेट भी दिया जाता है।
अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
Posted by Shashi K. Yadav
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Web Portal (www.Skyeduclub.com) | CLICK HERE |