बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोल सकते हैं। Bank of Baroda Saving Account form Download.

Bank of Baroda Saving Account form Download :- हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोल सकते हैं। कैसे खोल सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोलें बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कुछ Step को Follow करना है। जो कि बिल्कुल ही आसान है।Bank of Baroda Saving Account form Download.

How to open online SBI account in hindi 2022?  Zero Balance A/c.

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता के प्रकार Online Process

  • बड़ौदा एडवांटेज बचत खाता
  • व्यक्तिगत सुपर बचत खाता
  • बड़ौदा जीवन सुरक्षा बचत बैंक खाता

ऊपर जो भी बचत खाता बताया गया है। वह आप सेविंग अकाउंट ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा खोल सकते हैं।

PNB Balance Enquiry Number Kya Hai | PNB Balance Check Number है।

BOB Savings Account List 2021- Features and Benefits

यह एक सेविंग बैंक अकाउंट है जो सबसे सरलतम बैंक खाता है । बैंक ने अपने ग्राहकों के सुविधा के अनुसार अलग-अलग प्रकार के हाथों का प्रबंधन किया है। जिससे ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोला सकते हैं।बैंक ऑफ़ बरोदा में खाता खोलने का लिस्ट इस प्रकार है –Bank of Baroda Saving Account form Download

  • Regular savings account
  • Salary accounts
  • Kids savings account
  • Womens Savings account
  • Institutions, Government savings account
  • Basic Savings Bank Account (BSBD)
  • Senior Citizens Savings Accounts
  • Rural Savings Accounts/ Jan Dhan accounts

PNB Balance Enquiry Number Kya Hai | PNB Balance Check Number है।

यह सब जो खाता है यह आपको ऑफलाइन तरीका और ऑनलाइन तरीका दोनों तरीका से बड़ौदा बैंक बचत खाता खुलवा सकते हैं। इसमें कुछ बड़ौदा बैंक बचत खाता खाता है जो आपको ऑफलाइन तरीका से खुलता है। इसमें कि आपको बड़ौदा बैंक मेन ब्रांच जाकर खुलवाना होता है और कुछ खाता है जो ऑनलाइन(Bank of Baroda official website) प्रक्रिया के द्वारा भी आप खोल सकते हैं।

PNB me Zero Balance Account Kaise Khole 2022 | पंजाब बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलते हैं ?

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोल सकते हैं। -Bank of Baroda Online Account Opening.

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोल सकते हैं। यह जो प्रक्रिया बताया जा रहा है यहां पर एक रिया बहुत ही आसान भाषा में दिया गया है।जो की इसकी जानकारी आपको कुछ स्टेप को Follow करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Step1. सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करेंगे।

https://www.bankofbaroda.in/hi-in/personal-banking/accounts/saving-accounts

Step -2. जैसे ही इस लिंक पर आप क्लिक करेंगे तो आपको इस तरह का इंटरफेस खुलेगा।इसमें आपको सेविंग अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।जहां पर लिखा होगा Know More वहां पर आपको क्लिक करना है।bank of baroda online account opening

Step -3. अब आपको यहां पर तीन प्रकार का खाता दिखाई देगा जिसमें आपको जो खाता सबसे अच्छा लगे या फिर आप अपने बजट के अनुसार वह खाता खुलवा सकते हैं तो आपको लिए सबसे बढ़िया होगा कि आप Baroda advantage saving account अब आप ओपन ओ वाला बटन पर क्लिक करेंगे।

bank of baroda zero balance account opening online
फिर आपको यह वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे- इसमें बताया जाएगा कि आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर with register आधार, ईमेल आईडी, इंटरनेट, कैमरा/ वेबकैम, माइक्रो फोन इनेबल मोबाइल डिवाइस ।इस वाले ऑप्शन में बहुत कुछ लिखा हुआ है जिसको आप को पढना है। यहां पर आपको Yes वाला बटन पर क्लिक कर देना है।

bank of baroda zero balance account opening form pdf

Step -4. अब आपको यहां पर बेसिक डिटेल मांगा जाएगा जिसमें कि आपको Email Id, Mobile Number Registered With Aadhar और कुछ ऑप्शन है जिसको आप को tick करना है I am a resident Indian वाला ऑप्शन को ठीक करना है और I am not existing customer. उसके बाद आपको FATCA Declaration में आपको सेलेक्ट करना है कि आप इंडिया में टैक्स भर रहे हैं या नहीं। अब आपको टर्म एंड कंडीशन वाला ऑप्शन को tick करना है।अब आपको Next बटन पर क्लिक करना है।

Basics Details

+91 

Please enter Mobile number!   

I am not a minor
I am a resident Indian
I am not a politically exposed person
I am not an exisiting customer
I am not Lunatic, Blind or illiterate person.

FATCA Declaration

I am a Tax resident of India and not resident of any other country
I have understood the declarations and I agree to the General terms and conditions.

(Kindly click on the link to accept the terms)

I have understood the declarations and I agree to the CKYC terms.

(Kindly click on the link to accept the terms)

Online Bank Account Opening with Zero Balance

Step -5. बैंक ऑफ बड़ौदा 0 बैलेंस अकाउंट ओपनिंग पैन आधार वेरिफिकेशन -अब आपको पेन कार्ड डिटेल मांगा जाएगा जो कि इस चित्र में बताया गया है। उसके बाद आपको आधार कार्ड डालना है। और तीन tick लगाना है उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा और सबमिट करना है। उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। Online Bank Account Opening with Zero Balance

Step -6. अब आपको Personal detail Nomination and Additional Service वाला स्टेज पर आ गए हैं। इसमें आपको आधार कार्ड के द्वारा सारा डिटेल भेज कर लिया जाता है। जिसमें कि आपका नाम एड्रेस डेट ऑफ बर्थ जो भी आधार कार्ड में डिटेल अपडेट चाहता है वह आ जाता है। best bank to open account in indiabest bank to open account in india

Step -7. इसके बाद आपको पर्सनल डिटेल भी सिलेक्ट करना है। जिसमें की आपको Father’s name, Mother’s name , Employment Status, Income Range, Mother’s maiden Name ,Marital Status & Suppose Name यह सारे Option को आपको भरना है। उसके बाद नॉमिनी डिटेल मांगा जाएगा। जिसमें आप जिस व्यक्ति को भी नॉमिनी बनाना चाह रहे हैं। उसका डिटेल फील कर देना है।

Step -8. अब आपको एडिशनल सर्विस में टिक मार्क करना है जो सर्विस आप लेना चाह रहे हैं जैसे कि Debit Card, Internet Banking, Mobile Banking, SMS banking, UPI Banking यह सारा ऑप्शन में आपको ठीक लगा देना है क्योंकि यह आपके लिए बहुत जरूरी है।Bank of Baroda saving account opening

Step -9. अब आपको सबमिट वाला बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है। क्लिक करने के बाद आपको congratulation का एक मैसेज आएगा। जिसमें लिखा रहेगा कि आपको जल्द ही आपका अकाउंट डिटेल आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। उसके बाद आप अपने मोबाइल फोन में बरोदा एम कनेक्ट प्लस एप्लीकेशन (Baroda m connect Plus Application) को डाउनलोड करके रजिस्टर कर लेना है।bank of baroda saving account form

एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें 2021 | HDFC बैंक में ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोले ।

Zero Balance Account opening Document List

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Operational Mobile number Registered with Aadhar No
  • Valid E mail ID

Get Rs 500 Voucher on Referring | HDFC Demat Account charges | Refer and Earn

Bank of Baroda Saving Account form Download

DOWNLOAD

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता खोलने की योग्यता क्या है? -Bank of Baroda saving account opening

  • 18 वर्ष से ज्यादा उम्र होना चाहिए।
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में पहले से कोई खाता नहीं होना चाहिए।

HDFC Zero Balance Khata kaise khole 2021 | HDFC बैंक में ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोले

बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट की कुछ विशेषताएं

  • इसमें पासबुक और चेक बुक की सुविधा प्रदान करता है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के सेविंग अकाउंट से पेमेंट है कर सकते हैं और एक्सेप्ट भी कर सकते हैं।
  • आप अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को ऑटो मोड में सेट कर सकते हैं।
  • ब्रदर सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकता है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट होल्डर एटीएम कार्ड पे ऑफर दिया जाता है।
  • Bank of Baroda saving Account Interest Rate Low के साथ अपने ग्राहक को निकासी करने के लिए खुली आजादी दिया जाता है।
  • ग्राहक अपने खाते से बिलों की भुगतान आसानी से कर सकता है।
  • ग्राहक अपने खाते में s.m.s. बैंकिंग और ईमेल पर ट्रांजैक्शन अलर्ट को चालू कर सकता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट क्या है।

बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट एक प्रकार का सेविंग अकाउंट है जिसमें की जीरो बैलेंस का खाता खोला जाता है इसमें कोई भी फंडिंग नहीं करना होता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस खाता खोलने के दस्तावेज क्या-क्या है। –Bank of Baroda Saving Account form Download

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर ईमेल आईडी

बैंक में खाता कैसे खुलवाएं?

बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपको सबसे पहले आप अपने नजदीकी ब्रांच जाए वहां पर बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट ओपनिंग फॉर्म ले और उसको भरकर जमा करें।

अपने मोबाइल को खाता से लिंक कैसे करें?

अपने मोबाइल फोन को सेविंग अकाउंट मैं लिंक करने के लिए आपको बैंक जाना होगा उसके बाद मोबाइल रजिस्टर लिंक फॉर्म लेना है उसको भरकर जमा करना।

आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे खोलें?

आधार कार्ड से आप ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं इसके लिए आपको बैंक ऑफ़ बरोदा वीडियो केवाईसी (Bank of Baroda ka video KYC) के माध्यम से कर सकते हैं।

घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें?

घर बैठे बैंक में खाता खोलना चाह रहे हैं तो आप ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा खाता खोल सकते हैं इसके लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप होना अनिवार्य है साथ ही साथ अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी भी होनी अनिवार्य है और आपको ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना अनिवार्य है।

बच्चा का खाता कैसे खोलें?

बच्चा का खाता खोला जाता है कुछ ही बैंकों में बच्चा का उम्र कम से कम 10 वर्ष होना अनिवार्य है जिसमें बच्चों के माता-पिता का डॉक्यूमेंट लगाकर खाता खोल सकते हैं।

कितने साल के बच्चे का खाता खुलता है?

कम से कम 10 वर्ष के उम्र का बच्चा का खाता खोला जाता है।

Online instant bank account opening with zero balance

Game Download Website  – http://freegamedownload.co.in/

Tag -Bank of Baroda Saving Account form Download

bank of baroda zero balance account opening online,
bank of baroda saving account opening online,
bank of baroda saving account form Download,
bank of baroda saving account charges,
bank of baroda saving account interest rate,
bank of baroda saving account opening form,
bank of baroda online account opening,
online bank account opening with zero balance,
bank of baroda saving account minimum balance,

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.