Bihar Board BSEB 10th result 2021Bihar Board BSEB 10th result 2021

Bihar Board BSEB 10th result 2021 :-

बोर्ड के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की तैयारी जोरों से चल रहा है। जल्दी टॉपर का वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा तो टॉपपोरो की कॉपियों का रिचेकिंग भी विशेषज्ञों के द्वारा कराया जा रही है।  इसके होते ही आपको मेरिट सूची तैयार कर लिया जाएगा और आपको अप्रैल के पहले सप्ताह तक मैं आपको बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा ।Bihar Board BSEB 10th result 2021

Bihar board BSEB 10th result 2021

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि मैट्रिक के रिजल्ट की तैयारियां पूरी कर ली गई है।  अप्रैल के पहले सप्ताह तक में इसे जारी कर दिया जाएगा । बिहार बोर्ड के सूत्रों के अनुसार माने तो रिजल्ट 10 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा Bihar board BSEB 10th result 2021 का परीक्षा का रिजल्ट 26 फरवरी को जारी किया था अब मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का समय आ गया है सभी छात्रों को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट का इंतजार है बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम बहुत जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। 

Bihar board BSEB 10th result 2021 मैट्रिक के रिजल्ट

मैट्रिक के रिजल्ट बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर मैट्रिक के रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा इससे पहले 26 मार्च यानी शुक्रवार को बर्वी का रिजल्ट जारी करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया था कि मैट्रिक परीक्षा 2021 का परीक्षा 1 अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जा सकता है 10 अप्रैल से पहले तक मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा

Bihar board BSEB 10th result 2021 रिजल्ट की घोषणा बहुत जल्द ही आपको इस वेबसाइट पर देखने को मिलेंगे जो आपको नीचे दिया गया है । 

आज 3:00 बजे रिजल्ट लाइव होगा बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जो आपको नीचे दिया गया है 3:00 वेबसाइट उसमें आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ………….

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

आप इस वेबसाइट पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:-

https://onlinebseb.in.result-php.co/matric/ 

www.biharboardonline.gov.in

http://resultbseb.online/Search.html

  के जरिए Bihar board BSEB 10th result 2021 को चेक कर सकते हैं। 

👉Bihar D.El.Ed Special Exam 2020 Date & Time-Table was released

👉EAdhar Card Download Online. आधार कार्ड online डाउनलोड कैसे करें 2021

Bihar board BSEB 10th result 2021

के कॉपियों का मूल्यांकन :- 

मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा कर लिया गया था बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक किया गया था बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 1684466 छात्र और छात्राएं।  जिसमें 837803 छात्राएं और 846663 छात्र परीक्षा में शामिल हुआ था। मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है जो कि आपको 5 अप्रैल से 10 अप्रैल के आसपास परिणाम जारी कर दिया जाएगा।  

पिछले वर्ष मैट्रिक का रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था। बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में कुल विद्यार्थी 80.59 प्रतिशत पास हुआ था । जिसमें 403393 छात्र प्रथम श्रेणी में 52,42,17 सेकंड डिविजन और 275403 पास हुए थे।  पिछले वर्ष का टॉपर हिमांशु राज था।  2019 के तुलना में 2020 का रिजल्ट थोड़ा सा काम था।  2019 में 80.73 पर्सेंट स्टूडेंट पास हुआ था। 

Follow These Steps to Check Bihar board BSEB 10th result 2021:-

Bihar board BSEB 10th result 2021
Bihar board BSEB 10th result check  2021

👉Visit the official website of the Bihar Board biharboardonline.bihar.gov.in
On the homepage,

👉click on the Bihar Board result link

👉Enter the required credentials like your roll number, roll code and registration number
Click Submit

👉Your Bihar 10th Result 2020 will be displayed on your screen.

👉Download the same and take a print out for future reference.

 

Bihar board BSEB 10th result 2021 Check कैसे करे :-

👉सबसे पहले गूगल में टाइप करना है biharboardonline.bihar.gov.in उसके बाद आपको उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।

👉फिर आपको रिजल्ट वाला लिंक पर क्लिक करना है। 

👉अब आपको रोल नंबर और रोल कोड इंटर करना है कैप्चा के साथ। 

👉उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है । 

👉अब आपका रिजल्टआपकी स्क्रीन पर आज जाएगा उसको आपको डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं प्रिंट करने के लिए।  आपको  Ctrl+p  दबाना है जो आपको  यह प्रिंट आउट प्रिंटर के द्वारा हो जाएगा । 

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.