Bihar Paramedical Counselling Date 2021

Bihar Paramedical Counselling Date 2021 देखें – Bihar Paramedical Admission 2021 :- The entrance competitive examination for various courses of Bihar ParaMedical Admission by the Bihar Joint Entrance Competitive Examination Councilor Board has been completed on 26 September 2021. The result of which the merit list of eligible candidates, reservation category wise, has been published on the official website of BCEC Board on 13 October 2021.

Now all the passed candidates are waiting for Bihar Paramedical Counseling Date 2021, in such a situation all the candidates want to know that when will be the Bihar Paramedical Counseling 2021 Kab Hoga ?

So, in today’s article, we will know that when will the Bihar Para Medical Counseling Kab Se Hoga ? When will the Bihar Paramedical Counseling Kab Hoga ? What is Bihar Paramedical Counseling Date 2021 ? When will be the Bihar Paramedical Admission 2021 ? When will the counseling of Bihar Para Medical 2021 take place ?

Bihar Paramedical Counselling Date 2021 देखें

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद बोर्ड द्वारा बिहार पारा मेडिकल के विभिन्न कोर्सों में नामांकन के लिए प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 26 सितंबर 2021 को संपन्न हो गई है। जिसका परिणाम आरक्षण कोटिवार पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों की मेधा सूची BCECE Board की ऑफिशियल वेबसाइट पर 13 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित कर दी गई है।

अब सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी Bihar Paramedical Counselling Date 2021 का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में सभी अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि Bihar Paramedical Counselling 202 Kab Hoga ? 

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बिहार पारा मेडिकल काउंसलिंग 2021 कब होगी ? बिहार पारा मेडिकल काउंसलिंग कब होगी ? बिहार पारा मेडिकल काउंसलिंग तिथि 2021 क्या है ? बिहार पारा मेडिकल एडमिशन 2021 कब होगी ? बिहार पारा मेडिकल 2021 का काउंसलिंग कब होगा ? 

Latest updates 

Bihar Paramedical Counselling Date 2021 नोटिफिकेशन दिसंबर के प्रथम सप्ताह में जारी होगी और बिहार पारा मेडिकल ऐडमिशन काउंसलिंग 2021 दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होगी.

Bihar Paramedical Counselling 2021 देखें – Bihar Paramedical Admission 2021

Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board
BCECE 2021
www.skyeduclub.Com
ArticleBihar Paramedical Counselling Date
CategoryAdmission
AuthorityBihar Combined Entrance Competitive
Examination Board (BCECEB)
Total SeatsApprox
CourseBihar DCECE (PM / PMM) 2021
Session2021-23
Exam Date26.09.2021 (Sunday)
Rank Card13.10.2021
Registration & Choice FillingComing Soon
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in

Bihar Paramedical Counselling Date 2021

Bihar Paramedical Counselling date 2021 की अधिकारिक सूचना दिसंबर के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा. फिलहाल Bihar Paramedical Admission Counselling 2021 को लेकर कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

जैसे ही कोई अपडेट आती है इस पेज के माध्यम से आप सभी अभ्यर्थी को सबसे पहले सूचना दे दी जाएगी इसके लिए आप हमारे ग्रुप को ज्वाइन कर ले।

Bihar Paramedical Counselling Process

बिहार पारा मेडिकल ऐडमिशन 2021 के लिए BCECE Board द्वारा सर्वप्रथम पारा मेडिकल काउंसलिंग 2021 को लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करेगा. प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी को बिहार पारा मेडिकल काउंसलिंग 2021 में भाग लेने के लिए सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस सबमिट करना होगा.

बिहार पारा मेडिकल ऐडमिशन काउंसलिंग 2021 के संबंध में ऑफिशल नोटिफिकेशन BCECE board के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Paramedical Admission 2021 Process

Bihar Paramedical Admission 2021 के लिए पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए प्रक्रिया से गुजरना होगा

  • पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छा रैंक प्राप्त करना होगा
  • रैंक के आधार पर रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस सबमिट करना होगा
  • कॉलेज एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें
  • रिर्पोटिंग सेंटर पर पहुंच कर काउंसलिंग करवाएं
  • डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के बाद कॉलेज में एडमिशन करवाएं

Note:- Bihar Paramedical Admission 2021 के लिए ऊपर दिए गए सभी स्टेप से होकर गुजरना आवश्यक है।

Bihar Paramedical Registration & Choice Filling

बिहार पारा मेडिकल के विभिन्न कोर्सों में नामांकन लेने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस सबमिट करना होगा। सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने रैंक के आधार पर कॉलेज चॉइस सबमिट करेंगे। इसके बाद रैंक के आधार पर चॉइस किए गए कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।

Bihar Paramedical College Allotment Letter 2021

Bihar Paramedical Admission 2021 के लिए जो अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस समिति किए हैं ऐसे सभी अभ्यर्थियों का कॉलेज एलॉटमेंट लेटर BCECE board के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

अभ्यर्थी बिहार पारा मेडिकल कॉलेज अलॉटमेंट लेटर 2021 डाउनलोड करने के लिए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा

बिहार पारा मेडिकल काउंसलिंग 2021 प्रोसेस

बिहार पारा मेडिकल कॉलेज एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद जिन अभ्यर्थी को कॉलेज आवंटित किए गए हैं ऐसे सभी अभ्यर्थी रिर्पोटिंग सेंटर पर निर्धारित तिथि को पहुंचकर डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन करवाएंगे.

Bihar Paramedical Counselling 2021 के लिए अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा. कॉलेज आवंटित होने के बाद जो अभ्यर्थी काउंसलिंग नहीं करवाते हैं अगले राउंड में उन्हें कॉलेज आवंटित नहीं किया जाएगा

Bihar Polytechnic Counselling Date Schedule

Time ScheduleDate
Seat Matrix Posting on WebsiteUpdate Soon
Start Date of Online Registration & Choice Filling for Seat AllotmentUpdate Soon
Last Date of Online Registration, Choice Filling for seat allotment and lockingUpdate Soon
1st Round provisional seat allotment result publication dateUpdate Soon
Downloading of Allotment order (1st Round)Update Soon
Document Verification & Admission (1st Round)Update Soon
2nd Round Provisional Seat Allotment result Publication DateUpdate Soon
Downloading of Allotment Order (2nd Round)Update Soon
Document Verification & Admission (2nd Round)Update Soon
Spot AdmissionUpdate Soon

Required Documents

  1. ऑनलाइन आवेदन की डाउनलोड प्रति एवं आवेदन शुल्क राशि की हार्ड कॉपी की छाया प्रति
  2. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का Part A और Part B
  3. रैंक कार्ड
  4. ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग रिसीविंग स्लिप
  5. मैट्रिक प्रवेश पत्र
  6. मैट्रिक अंक पत्र
  7. मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र
  8. इंटर प्रवेश पत्र
  9. इंटर अंक पत्र
  10. इंटर का मूल प्रमाण पत्र
  11. महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र
  12. प्रवजन प्रमाण पत्र
  13. चरित्र प्रमाण पत्र
  14. पहचान पत्र की छाया प्रति( आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
  15. जाति प्रमाण पत्र
  16. आवासीय प्रमाण पत्र
  17. चिकित्सा प्रमाण पत्र
  18. शपथ पत्र 
  19. दिव्यांग प्रमाण पत्र
  20. वर्तमान का स्वहस्ताक्षरित छायाचित्र (फोटो) 6 प्रति

Note – Bihar Paramedical Counselling 2021 में  सभी प्रमाण पत्र एवं स्व अभिप्रमाणित छाया प्रतियां ऊपर अंकित क्रम में रखकर प्रस्थापित करें

मनपसंद कॉलेज नहीं मिला क्या करें

यदि अभ्यर्थियों को Bihar Paramedical Admission 2021 के लिए मनपसंद कॉलेज आवंटित नहीं होता है और अपने आवंटित कॉलेज को बदलना चाहते हैं तो अगले राउंड की काउंसलिंग के लिए अपग्रेडेशन हेतु करने करने कर सकते हैं और अगर अपग्रेडेशन के लिए इच्छा व्यक्त नहीं करते हैं और ना ही कॉन्सलिंग करवाते हैं तो उन्हें अगले राउंड की काउंसलिंग के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

तो इस प्रकार निश्चित रूप से आवंटित कॉलेज से असंतुष्ट अभ्यर्थी अपग्रेडेशन की इच्छा जरुर व्यक्त करें।

How to Download Bihar Paramedical Seat Allotment 2021 ?

Bihar Paramedical Counselling 2021 में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस फिलिंग समित करना आवश्यक है जिन्होंने रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस फिलिंग सबमिट किया है आप सभी अपना Bihar Paramedical Seat Allotment 2021 लेटर अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे उपलब्ध करा दिया गया है:-

  • Go to the official website: bceceboard.bihar.gov.in
  • Click on Link “DCECE Section 2021”
  • Click on the “BIhar Paramedical Seat Allotment 2021 Letter Download”
  • Enter all the required details such as Registration No and Date of Birth
  • Click On Submit Button, Bihar Paramedical Seat All0tment 2021 appears on the screen
  • Now, Download Your Bihar Paramedical Seat Allotment 2021 and take print out for counselling.

Bihar DCECE Paramedical Counselling 2021 Links

HomeClick Here
Registration & Choice Filling Update Soon
Seat Matrx DCECE(PM/PMM)-2021Update Soon
Download Allotment LetterUpdate Soon
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ :-Bihar Paramedical Counselling Date 2021

Bihar Paramedical Counseling Kab Hoga ?

बिहार पैरामेडिकल की काउंसलिंग दिसंबर के दूसरे सप्ताह से होगी।

Bihar PM/PMM Admission 2021 Kab Hoga ?

बिहार पैरामेडिकल की Admission दिसंबर के दूसरे सप्ताह से होगी।

Bihar Paramedical Admission Date kab Jari Hoga?

बिहार पारा मेडिकल की एडमिशन की डेट दिसंबर के तीसरे सप्ताह से होगी

Bihar Paramedical Counselling 2021 Kab Hoga ?

बिहार पैरामेडिकल की काउंसलिंग दिसंबर के दूसरे सप्ताह से होगी।

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.