Cast Income Residant Cetificate Apply in BiharCast Income Residant Cetificate Apply in Bihar

Cast Income Residant Cetificate Apply in Bihar | जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें।:-

Cast Income Residant Cetificate  Apply in Bihar:- नमस्कार दोस्तों Welcome to SKY edu Club में आपका स्वागत है। आपके लिए खुशखबरी यह है कि जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र बिना ब्लॉक गए हैं। आप अपने फोन या लैपटॉप या पीसी से बना सकते हैं। और वह भी ऑनलाइन के माध्यम से बना सकते हैं आप एक्सपोर्ट बिना ब्लॉक गए आवेदन कर सकते हैं। आपके ऑनलाइन भी जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र के सर्टिफिकेट डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Jati Awasiya Online Apply Kaise Karen – जाति आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

बिहार में Jati Awasiya Online Apply पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आरटीपीएस की Official Website के माध्यम से कर सकते हैं। Jati Awasiya और आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए नई वेबसाइट लांच की गई है। अब Jati Awasiya और आय प्रमाण पत्र Serviceonline.bihar.gov.in के Official Website से किया जा सकता है। Jati Awasiya Online Apply Kaise Kare

Cast Income Residant Cetificate  Apply in Bihar:- अब आप कहीं भी जातीय आवासीय आय प्रमाण पत्र बना सकते है। और आप कहीं भी डाउनलोड डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल कर उसको आप कहीं भी उपयोग कर सकते हैं। तो चलिए आज इस पोस्ट में हम बताएंगे आपको कि बिना ब्लॉक गए हैं। या बिना ब्लॉक के झंझट के ही जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र का आवेदन कर सकते हैं। यह सारी जानकारी आपको हम स्टेप बाय स्टेप बताएंगे तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

Cast Income Residant Cetificate Apply in Bihar

नोट:-  आप अपने दोस्त के बीच शेयर भी कर देने का विचार भी कर दीजिएगा। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर और कमेंट करें जिससे सभी वर्ग के लोगों को लाभ ले सके और हमारा पोस्ट सबसे अधिक वायरल हो तो आप लोग की मेहरबानी होगा।

जाति आवासीय और आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे। 

Step-1. सबसे पहले आपको अपने फोन लैपटॉप या पीसी में गूगल क्रोम या कोई भी ब्राउज़र डाउनलोड करें या जिसके मोबाइल लैपटॉप पीसी में है पहले से ही डाउनलोड किया हुआ है वह डाउनलोड नहीं करें। 

Step-2. अब आप गूगल क्रोम को ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में टाइप करना है। Cast Income Residant Cetificate  Apply in Bihar   हत्या अन्यथा हम आपको बिहार के लिए जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र का डायरेक्ट लिंक नीचे आपको लिंक दिया जाएगा । 

                          https://serviceonline.bihar.gov.in/

Cast Income Residant Cetificate Apply in Bihar

Step-3. अब आपको Home Page अपनी हो जाएगा जिसमें आपको यह देखना है कि आरटीपीएस सेवाएं कहां पर है और उसके अंदर सामान्य प्रशासन विभाग की आवाज से जाति एवं आय प्रमाण पत्र की सेवाएं पर क्लिक करना है ।

उसके नीचे आपको आएगा आवासीय प्रमाण पत्र निर्गमन तो उस पर क्लिक करना है। वहां आ जाएगा राजस्व अधिकारी स्तर अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर जिला पदाधिकारी स्तर पर इस समय से आपको राजस्व अधिकारी स्तर पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको एक नया पॉपअप खुलेगा अब आपको Form XII भरने के लिए खुल जाएगा तो इसमें हम आपको  स्टेप बाय स्टेप भरने के लिए बताएंगे।

Cast Income Residant Cetificate  Apply in Bihar
Cast Income Residant Cetificate Apply in Bihar

  • आपको सबसे पहले Gender Select करना है इसमें आपको तीन Options रहेगा Male/Female/Third Gender इसमें आपको जो है तो वह select  कर ले। 
  • अब आपको अभिवादन वाला ऑप्शन में दो ऑप्शन दिखेगा श्री या कोई अभिवादन नहीं इसमें आपको श्री सिलेक्ट करना है।

यहां से आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों में टाइप करना है तो हम फोकस करेंगे इंग्लिश वाला पर क्योंकि पेज ज्यादा लंबा हो जाएगा इसलिए आप को ध्यान से फॉर्म को भरना है।

  • अब आपको Name Of Applicant Type करना है।
  • अब आपको Name Of Father फिल करना है।
  • अब आपको Name Of Mother लिखना है।
  • अब आपको Name Of Husband यह महिला के लिए।
  • अब आपको mobile number of applicant डायल करना है।
  • अब आपको एड्रेस वाला फॉर्म फिल करना है। State District, Sub-Division, Block, Type Of Local Body इसमें आपको सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको Village Select करना है।
    अब आपको post office select करना है।
  • आखिर आपको police station select करना है।
  • अब फिर आपको Pin Code Type करना है।
  • आप इसमें आपको Self Attested Photograph Of Applicant यानी आवेदक का शो अभिप्रमाणित फोटो अपलोड करना है।
  • अब फिर आपको Adhar Card Type करना है।
  • Cast Income Residant Cetificate Apply in Bihar

Step-4. अब यहां पर आपको अन्य वाला कुछ ऑप्शन है उसको ध्यान से भरना है इसमें आपको निवास का प्रकार कुछ आएगा जिसमें आ स्थाई और अस्थाई तो आपको अस्थाई देना है फिर आपको आवेदन का उद्देश्य पूछेगा तो इसमें जो जिस उद्देश्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं वह डाल दें जैसे एडमिशन के लिए यह विद्यार्थियों के लिए है।

Step-5. अब आपको दस्तावेज चयन सूची या Document Check List इसमें Tick लगाने

  1. PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 New Farmer Registration 2021 Check Status कैसे चेक करें।
  2. Mukhymantri Kanya utthan Yojana का आवेदन कैसे करें।

के लिए है। यह Form XIV हैं जो स्वयं शपथ पत्र एनी यह इसमें आपको शपथ पत्र फॉर्म है तो इसमें आपको Tick लगा देना है। 
Step-6. अब आपको Additional detail select करना है। इसमें कुछ आपको क्लिक करने के बाद Detail मांगेगा 

Step-7. अब आपको लास्ट वाला ऑप्शन है जिसमें आपको कैप्चा वेरिफिकेशन करना है और उसके बाद आपको प्रोसीड वाला बटन पर क्लिक करना है

Cast Income Residant Cetificate Apply in Bihar:-

  • अब आप को एक मैसेज मिलेगा जिसमें एक नंबर में रहेगा कृपया नाम की शुद्धता का जांच कर लें दूसरा कृपया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की शुद्धता की जांच कर ले तीसरा s.m.s./ ईमेल के माध्यम से सूचना प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर एवं ईमेल अवश्य भरें इस पर आपको ओके Tick  लगाना है।

    Cast Income Residant Cetificate Apply in Bihar

  • अब आपको आधार कार्ड नंबर जो दिए थे आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी आएगा तो उसको इसमें फिल करना है उसके बाद आपको वैलिडेट बटन पर क्लिक करना है जो नीचे चित्र में दिया गया।

    Cast Income Residant Cetificate Apply in Bihar

  • अब आपको इस तरह का इंटरफेस दिखेगा जो पिक्चर में दिया गया है तो इसमें सारा डिटेल देख लेने के बाद आपको सही है या गलत है उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है या कुछ भी गलती है तो उसमें एडिट करके आप इस यहां से सुधार कर सकते हैं। 
  • सबमिट करने के बाद सबमिट करने के बाद दोस्तों आपको रिसीविंग मिल जाएगा पूरा डिटेल के साथ और या इसे आपको क्या करना है । यहां पर जो एक्सपोर्ट पीडीएफ दिखाई दे रही है एक्सपोर्ट पीडीएफ पर क्लिक कर देना है और इसे डाउनलोड कर के रख लेना है ठीक है रख लेना।

    Cast Income Residant Cetificate Apply in Bihar

Note:- इस पोस्ट को आप को ध्यान से पढ़े और आपके लिए ही आप लोगों के लिए ही यह पोस्ट हमने बनाया है और आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें प्लीज आप लोग हमें सपोर्ट करें।

Home Page SKYeduclub.com
Online Apply Click Here
Check Status Click Here
Official Website serviceonline.bihar.gov.in

Jati Awasiya Online Apply Kaise Karen

Jati Awasiya Aay Online Apply Kaise Karen

Bihar Jati Awasiya Online Apply Kaise Karen

Jati Awasiya Online Apply Kaise Karen Bihar

Caste Certificate Online Apply Kaise Karen

Caste Certificate Online Apply Kaise Karen bihar

Bihar RTPS Caste Certificate Online Apply Kaise Karen

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.