CDS Bipin Rawat Biography in Hindi

CDS Bipin Rawat Biography in Hindi | Age, Birthday, Wikipedia, Who, Nationality, Biography

CDS Bipin Rawat Biography in Hindi –जनरल बिपिन रावत जिनका जन्म 16 मार्च 1958 में हुआ था। सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल जिले के पौड़ी गांव में जन्म हुआ था। जो एक राजपूत घराना से आते हैं। इनके मां परमार वंश से आते हैं। इनके पिता जी का नाम जनरल लक्ष्मण सिंह रावत हैं। या हिंदू धर्म से आते हैं। उनके पिताजी जनरल लक्ष्मण सिंह रावत भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर काम कर चुके हैं। वैसे तो इनकी पढ़ाई लिखाई देहरादून और शिमला में पूरा हुआ।

Get Rs 500 Voucher on Referring | HDFC Demat Account charges | Refer and Earn

जनरल बिपिन रावत की जीवनी, जन्म, मृत्यु, परिवार | CDS Bipin Rawat Biography in Hindi

नाम ( Name) जनरल  बिपिन रावत
प्रसिद्धी का कारण (Famous For ) भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होने के नाते
जन्म (Birth) 16 मार्च 1958
उम्र (Age ) 63 साल (मृत्यु तक )
जन्म स्थान (Birth Place) पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड , भारत
मृत्यु की तारीख (Date of Death) 8 दिसंबर 2021
मृत्यु की जगह (Place of Death) कुन्नूर, तमिलनाडु
मृत्यु की वजह (Reason of Death ) हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त
गृहनगर (Hometown) लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, भारत
शिक्षा Education Qualification एमफिल की डिग्री ,
प्रबंधन और कंप्यूटर अध्ययन में डिप्लोमा
डॉक्टरेट की उपाधि
स्कूल (School ) कैम्ब्रियन हॉल स्कूल, देहरादून
सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला
कॉलेज (College) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून
रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन
फोर्ट लीवेनवर्थ, कंसास में संयुक्त राज्य सेना कमान और जनरल स्टाफ कॉलेज
मद्रास विश्वविद्यालय
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
राष्ट्रीयता (Nationality) Indian
धर्म (Religion) Hindu
राशि (Zodiac Sig) कन्या
जाति (Caste ) हिंदू गढ़वाली राजपूत
कद (Height) 5 फीट 8 इंच
आंखों का रंग (Eye Colour) गहरा भूरा रंग
बालों का रंग (Hair Colour) Black
पेशा (Profession) Army Officer
कार्यकाल (Service Years ) 16 दिसंबर 1978 – 8 दिसंबर 2021 (मृत्यु तक)
पद (Rank) 4 Star General
सर्विस / ब्रांच ( Army Service/Branch) indian Army
सर्विस के साल (Service-Years) 16 दिसंबर 1978 – 8 दिसंबर 2021 ( मृत्यु तक)
यूनिट (Unit) 5/11 गोरखा राइफल्स
आदेश (Commands ) दक्षिणी कमान III कोर
19वीं इन्फैंट्री डिवीजन
मोनुस्को उत्तर किवु ब्रिगेड
राष्ट्रीय राइफल्स, सेक्टर 5
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)  Marries
वेतन (Salary ) रु.  500,000/माह + अन्य भत्ते

ओमिक्रोन क्या है -Omicron Variant Full Detail in Hindi | वेरिएंट का पता कैसे चलता है ?

जो भारत के पहले रक्षा प्रमुख यू कहे तो चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी कि CDS थे। बिपिन रावत को 2016 में भारत सरकार ने उसके कार्य को देखते हुए थल सेना में उन्हें आर्मी चीफ बनाया था।

घर बैठे एटीएम कैसे बनाएं ? | SBI ATM Card Apply Form 2022 PDF Download

About bipin rawat family in hindi,

About bipin rawat family in hindi

  • About Bipin Rawat family in hindi,bipin rawat biography in english,
    bipin rawat salary,इंडियन आर्मी चीफ लिस्ट, जनरल बिपिन रावत का जन्म कहां हुआ था,बिपिन रावत फॅमिली, cds bipin rawat biography, cds bipin rawat wikipedia,cds bipin rawat family,cds full form bipin rawat,cds bipin rawat salary

ICICI Demat Account Open Kaise karen 2021 @Refer a friend and earn ₹750 for each successful referral.

जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय

जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय,जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय क्या है। जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय।

बिपिन रावत पिता का नाम (Father’s Name) लक्ष्मण सिंह रावत
बिपिन रावत माता का नाम (Mother’s Name) ज्ञात नहीं
बिपिन रावत पत्नी का नाम (Wife ’s Name) मधुलिका रावत
बिपिन रावत बच्चो का नाम (Children ’s Name) 2 बेटिया – कृतिका रावत
उनकी 1 और बेटी है

How to Paytm Mobile Number Change 2022 कैसे करें। Paytm Number करने का तरीका क्या-क्या है।Paytm Mobile Number Change कैसे करें।

बिपिन रावत के प्रारंभिक जीवन परिचय  -CDS Vipin Rawat Biography

CDS Vipin Rawat Biography :-बिपिन रावत उत्तराखंड से आते हैं। जिनका जन्म राजपूत परिवार में हुआ है। यह माता जी परमार वंश से आते हैं। रावत रावत एक मिलिट्री टाइटल्स है जो विभिन्न राजपूत शासकों को को प्रदान किया जाता है। उनके पिताजी भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल पद पर काम कर चुके थे। बिपिन रावत जी ने 11वी गोरखा राइफल की पांचवी बटालियन से अपना केरियर शुरुआत किया था।

CTET Admit Card 2021 Download kab hoga -सीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड Download करें।

जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय -CDS Vipin Rawat Biography

CDS Vipin Rawat Biography

जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय :- रावत जी ने देहरादून के कैंब्रियन हॉल स्कूल, शिमला के सैंट एडवर्ड स्कूल और भारतीय डिफेंस एकेडमी देहरादून से अपनी पढ़ाई पूरा किए हैं। जहां पर विपिन रावत को sword of honour की उपाधि दिया गया। सीडीएस बिपिन रावत Port Leavenworth, यूएस में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और हायर कमांड कोर्स के स्नातक भी किए हुए थे। CDS Bipin Rawat मद्रास यूनिवर्सिटी से डिफेंस स्टडी में फिल्म कर चुके थे। प्रबंधन विभाग में डिप्लोमा और कंप्यूटर स्टडीज में भी डिप्लोमा डिग्री हासिल किए हुए हैं थे। उन्होंने सैन्य मीडिया स्मारक अध्ययनों पर अनुसंधान के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा डॉक्टरेट ऑफ फिलासफी से सम्मानित किए थे।

Get Rs 500 Voucher on Referring | HDFC Demat Account charges | Refer and Earn

बिपिन रावत के पुरस्कार एवं सम्मान

  • परम विशिष्ट सेवा पदक
  • उत्तम युद्ध सेवा पदक
  • अति विशिष्ट सेवा पदक
  • युद्ध सेवा पदक
  • सेना पदक
  • विशिष्ट सेवा पदक

Vipin Rawat ke Shiksha -विपिन रावत के शिक्षा

  • बिपिन रावत भारतीय सेन एकेडमी से स्नातक किए हुए थे।
  • देहरादून में शॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किए हुए।
  • रक्षा एवं प्रबंधन में एमफिल की डिग्री अहिल्यादेवी विश्वविद्यालय से किए हुए हैं।
  • स्ट्रैटेजिक और डिफेंस स्टडी में भी एमफिल किए हुए हैं मद्रास यूनिवर्सिटी।
  • चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सैन्य मीडिया अध्ययन में पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं।

विपिन रावत के सैन्य सेवाएं

राजपूत परिवार में पैदा हुए रावत की कई पीढ़ी सेना में रही है।

  • जनवरी 1979 में सेना में मिजोरम में प्रथम नियुक्ति पाई।
  • नेफा इलाके में तैनाती के दौरान उन्होंने बटालियन की अगुवाई की।
  • कांगो में संयुक्त राष्ट्र की पीसकीपिंग फोर्स की भी अगुवाई की।
  • 01 सितंबर 2016 को सेना के उप-प्रमुख का पद संभाला। [5]
  • 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद।

बिपिन रावत की मृत्यु कैसे हुआ ?

सीडीएस बिपिन रावत का निधन

भारत के रक्षा प्रमुख CDS Bipin Raut जिनकी मृत्यु 8 दिसंबर 2021 को हुई। 63 वर्ष की Age में CDS Bipin Raut की मृत्यु हवाई दुर्घटना यानी कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से हो गई। इस दुर्घटना में CDS Bipin Raut की Wife और अन्य कई ऑफिसर शामिल थे।

Latest Updates   Home
Telegram    Chennel
WhatsApp Link    Link

बिपिन रावत के पत्नी कौन थी?

बिपिन रावत के पत्नी का नाम मधुलिका रावत।

विपिन रावत के बच्चों का नाम क्या है?

सीडीएस बिपिन रावत को दो बेटियां हैं जिनका नाम कृतिका रावत और तारिणी रावत हैं।

 भारत के नया सीडीएस कौन है?

अभी तक इसकी घोषणा नहीं किया गया है लेकिन आने वाले समय में मनोज मुकुंद नरवाने कि बनने का संभावना है।

बिपिन रावत का जन्म कब हुआ?

सीडीएस बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 उत्तराखंड के पौड़ी नामक गांव में हुआ।

विपिन रावत की कास्ट क्या है?

बिपिन रावत की कास्ट राजपूत है।

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.