Check Aadhaar seeding Status with NPCICheck Aadhaar seeding Status with NPCI

How to Check Aadhaar seeding Status with NPCI:-

नमस्कार दोस्तों welcome to SKYeduclub.com में आपका स्वागत है आज हम लोग आपके लिए एक नया पोस्ट लेकर आया है आज आपको जो पोस्ट है वह बहुत ही दमदार है क्योंकि आज का पोस्ट का नाम है।( Check Aadhaar seeding Status with NPCI) सरकार जो पैसा भेजती है तो वह पैसा कैसे आपके अकाउंट में कैसे आता है। और आप लोग यह भी सुने होंगे कि किस कारण से पैसा नहीं भी आता है और क्यों नहीं आता है।सरकार के तरफ से जो भी पैसा भेजा जाता है तो वह अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं होता है तो सरकार की पैसा नहीं आ पाता है जिसके चलते हैं आप कहते हैं।  कि मेरे अकाउंट में क्यों नहीं पैसा आया तो आप जाकर बैंक को खरी-खोटी सुनाते हैं तो चलिए। यह सब सही जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढेंगे।

👉अब आप यह जान पाएंगे कि आपका कौन सा बैंक Account Check Aadhaar seeding Status with NPCI है या नहीं है ?

Check Aadhaar seeding Status with NPCI:- दोस्तों यदि आप सरकार के द्वारा मिलने वाले किसी भी धनराशि का लाभ सीधे आप अपने बैंक अकाउंट में पढ़ना चाहते हैं। दोस्तों सरकारी योजना विधवा पेंशन या फिर किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ आपके बैंक अकाउंट में जो सहायता राशि भेजा जाता है। वह NPCI के द्वारा बनाया जाता है आते आपका जो बैंक के अकाउंट है उसे NPCI लिंक होना अनिवार्य है। तभी आप सरकारी योजनाओं का लाभ या फिर सरकारी किसी भी सहायता धनराशि आप अपने बैंक अकाउंट में से प्राप्त कर सकते हैं । दोस्तों यदि आपका बैंक अकाउंट NPCI के द्वारा लिंक नहीं है तो कोई भी सरकारी योजना का लाभ भी कोई भी पेंशन सब्सिडी या फिर किसी प्रकार का भी लाभ आपके बैंक अकाउंट में नहीं दिया जाएगा। तो चले जान लेते हैं NPCI क्या है कैसे वर्क करता है? और कैसे आप अपने बैंक अकाउंट को एनपीसीआई से लिंक कर सकते हैं।

Check Aadhaar seeding Status with NPCI
Check Aadhaar seeding Status with NPCI

Check Aadhaar seeding Status with NPCI:- यह सब जानकारी आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे यदि आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने फ्रेंड के बीच जरूर शेयर कीजिएगा यादी कुछ त्रुटि मिले तो आप हमें कमेंट करके बताएंगे जिससे मैं आपका आभारी रहूंगा और आप लोग जितना ज्यादा हमारी पोस्ट को शेयर करेंगे कमेंट करेंगे तुम मुझे उस तरह से मोटिवेट होगा और मैं ज्यादा से ज्यादा जानकारी आप लोग के साथ शेयर करूंगा।

Check Aadhaar seeding Status with NPCI:- फिर जैस कि आप यहां पर देख रहे हैं यह किसान का साइट  है डीबीटीएग्रीकल्चर और यहां पर भी साफ शब्दों में लिख कर बता दिया गया है टीवी टीवी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान अपने बैंक शाखा की मदद से खाता को एनपीसीआई से जरूर करवाएं दोस्तों के लिए जान लेते हैं

👉How to Fill Application for Check Aadhaar seeding Status with NPCI ?

Check Aadhaar seeding Status with NPCI:-

  • Step-1.  सबसे पहले आप क्रोम ब्राउजर अपने मोबाइल लिया पीसी या लैपटॉप या टैबलेट में खो जाएंगे उसके बाद उसको ओपन करना है।
  • Step-2. जैसे ही आप अपने क्रोम ब्राउजर में टाइप करना है आधार कार्ड की OFFICIAL WEBSITE इनको जो हम आपको नीचे देंग उसके बाद आपको आ जाना है यू डी आई के ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको मैं आभार वाला सेक्शन में जाना है वहां पर पहला ऑप्शन रहेगा गेट आधार उसके बाद अपडेट योर आधार उसके बाद आधार सर्विस तो आधार सर्विस के नीचे वाला सेक्शन में आपको आ जाना है check Aadhaar/Bank linking status पर क्लिक करना है।

    Check Aadhaar seeding Status with NPCI
    Check Aadhaar seeding Status with NPCI
  • Step-3.  अब आपको फिल करना है आधार नंबर या वर्चुअल आईडी इसमें से जो भी है आपको यहां पर फिल करना है उसके बाद अब आपको Captcha Type करना है।
  • Step-4. अब आपको Send OTP वाला बटन पर Click करना है  जिसके बाद आपके Adhar Card से  रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

    Check Aadhaar seeding Status with NPCI
    Check Aadhaar seeding Status with NPCI

Note:- दोस्तों यदि आपके आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नहीं है। तो आप यह चेक नहीं परंतु दोस्तों आपको आपका अकाउंट यदि आधार से आप अपने किसी भी बैंक के अकाउंट का पैसा चेक कर सकते हैं।  तो आपका बैंक अकाउंट किसी न किसी अकाउंट आपका NPCI से जरूरी होगा। दोस्तों इसके अलावा यदि आपको कोई भी बैंक NPCI से लिंक नहीं है।  तो आप आधार के द्वारा कहीं भी किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवा आएंगे तो आपका बैंक अकाउंट होता है । NPCI से लिंक हो जाएगा इसके अलावा यदि आप पोस्ट ऑफिस में यदि आपको यह अकाउंट खुल जाते हैं तो वह होता है NPCI से लिंक होता है उसे लिंक कराने की आवश्यकता नहीं होता है देवास पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। Paytm PaymentBank अपना अकाउंट खुलवा सकती है । Airtel PaymentBank में अपना अकाउंट खुलवा सकती है।

  1. PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 New Farmer Registration 2021 Check Status कैसे चेक करें।
  2. How to Cast Income Residant Cetificate Apply in Bihar | जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें।
  3. How to Apply Online New Farmer Registration 2021 | पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए New Updates

👉NPCI क्या होता है ?

NPCI :-NPCI क्या है? सरल शब्दों में दोस्तों एनपीसीआई का अर्थ होता है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National payment corporation of India) भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा स्थापित किया गया यह एक निगम है। जिसे भारत में विभिन्न भुगतान प्रणाली के लिए इसको इस्तेमाल किया जाता है। सरकार की ओर से मिलने वाली सभी प्रकार की सब्सिडी या लाभ या पेंशन या किसी भी प्रकार की धनराशि हो जो सरकार के तरफ से लाभुकों के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। और वह इसी माध्यम से किया जाता है।

👉लाभार्थी के अकाउंट मे सरकार पैसा कैसे भेजता है ?

यह सबका कारण होता है NPCI जिस के थ्रू सरकार आपके अकाउंट में पैसा भेजता है। तो आखिर NPCI क्या होता है ? आखिरकार आधार कार्ड से लिंक करना क्यों इतना महत्वपूर्ण है ? आपके अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करवा सकते हैं? अगर आपका अकाउंट लिंक नहीं है तो साथ ही साथ हम आपको यह बताते हैं कि NPCI जो other  अकाउंट में तो लिंक तो नहीं है। जिससे आप लिंक नहीं करना चाहते हैं।  तो हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे Check Aadhaar seeding Status with NPCI और आप किस तरह से घर बैठे हैं अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक(Check Aadhaar seeding Status with NPCI) करवा सकते हैं।  और घर बैठे कैसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है या नहीं है ।

👉आप कैसे पता करेंगे कि Linking Aadhaar seeding with NPCI ?

दोस्तों आपका बैंक अकाउंट एक से अधिक हो सकता है एसबीआई में हो सकता है इलाहाबाद बैंक में हो सकता है ग्रामीण बैंक में हो सकता है या फिर किसी अन्य बैंक में भी हो सकता है परंतु दोस्तों आपका कोई एक बैंक के अकाउंट ही ऐसा होगा जो आपके एनपीसीआई से लिंक होगा तो चले जान लेते हैं हम कैसे जानेंगे कि हमारा कौन सा बैंक अकाउंट से लिंक है।

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.