CIBIL Score Check in Hindi

CIBIL Score Check Kaise Kare : अगर आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको बहुत से ऐसे चीज हैं। जिस को ध्यान में रखना होगा तभी जाकर आप पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करें।

Personal Loan Tips

Personal Loan Tips :व्यक्ति को पैसे की जरूरत होता है तो वह बैंक या किसी फिनेंशियल एजेंसी या कंपनी के पास जाता है। जिससे उसे लोन की राशि आसानी से मिल सके। लेकिन वहां पर भी झोल आता है। कंपनी आपके सिबिल स्कोर को चेक करता है ।अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा रहा है। तो आपको आसानी से कोई भी बैंक फ्रंटियर एजेंसी या कंपनी पर्सनल लोन देने के लिए तैयार हो जाता है। अगर आपका किसी कारणवश सिविल स्कोर अच्छा नहीं रहा है। तो आपको किसी भी बैंक एजेंसी फिनेंशियल ग्रुप या कंपनी से लोन लेना बहुत मुश्किल हो जाता है।

अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको मुसीबत उठाकर ही पर्सनल लोन या किसी भी प्रकार के लोन ले सकते हैं तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि आप अपना सिबिल स्कोर चेक कैसे करेंगे चलिए जानते हैं विस्तार से।

सिविल स्कोर क्या है

Full form of CIBIL – CREDIT INFORMATION BUREAU LIMITED

सिबिल स्कोर जिसका पूरा नाम क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो लिमिटेड कहां जाता है सिबिल स्कोर वह होता है जिसमें व्यक्ति लोन चुकाने की क्षमता बताता है यह किसी भी फिनेंशियल कंपनी से कभी भी किसी भी प्रकार का लोन चुकाने में असमर्थ रहता है तो उसका सिविल स्कोर घट जाता है जिसके बाद उसे किसी भी प्रकार का Loan नहीं दिया जाता हैं।

सिबिल स्कोर चेक कैसे करे ?
CIBIL Score Check Kaise Kare

आज के दौर में सिबिल स्कोर चेक करना बहुत ही आसान हो गया है सिबिल स्कोर चेक करने के लिए बहुत से ऐसे सरकारी एजेंसी या प्राइवेट एजेंसी है जो फ्री में या फिर आप उस मेंबरशिप लेकर अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

👉 अगर आप किसी भी फिनेंशियल कंपनी से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपका व सिविल स्कोर चेक करता है तो चली नीचे जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कि कैसे आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं सिविल स्कोर चेक करने के लिए क्या क्या आवश्यक डॉक्यूमेंट होती है।

👉 सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन करेंगे।

👉 अब आपको सिबिल स्कोर की ऑफिशियल वेबसाइट www.cibil.com पर जाएं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
अब आपके सामने एक नया होम पेज खुलेगा।

CIBIL Score Check Kaise Kare

👉 अब आप को get your cibil score पर क्लिक करना है। जैसे कि चित्र में दिया गया है।

👉अब आपके सामने फिर एक नया पेज ओपन होगा जहां पर सिबिल स्कोर चेक करने के लिए मेंबरशिप ले सकते हैं।

👉 अब आपको यहां पर अकाउंट क्रिएट करना है जिसमें E-mail Address, Password, first name & Last name, Document List, Document Number, Date of birth, Pincode, Mobile number भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

👉इसके बाद आप अपना सिविल स्कोर चेक कर सकते हैं।

इस तरह से आप अपना सिबिल स्कोर को चेक कर सकते हैं अगर किसी प्रकार की दिक्कत होता है डाउनलोड टेलीग्राम चैनल के माध्यम से कांटेक्ट कर सकते हैं।

CIBIL Score Check Kais Karen

अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

Posted by Shashi K. Yadav

Follow On YouTube CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥 CLICK HERE
Web Portal (www.Skyeduclub.com) CLICK HERE

faq

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.