फिनो पेमेंट्स बैंक में मोबाईल नंबर कैसे बदलें ऑनलाइन -Fino Payment Bank me Mobile Number Update
इस पोस्ट में क्या है ?
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको फिनो पेमेंट्स बैंक के अंदर बताने जा रहे हैं कि Fino Payment Bank me Mobile Number Update कैसे बदले ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदलने का क्या प्रक्रिया है। मोबाइल नंबर बदलने मेंक्या-क्या जरूरी है और फिनो पेमेंट्स बैंक में मोबाइल नंबर क्यों बदलना चाहते हैं इसके बारे में जानकारी हम डिटेल से देने वाले हैं। तो उसे पोस्ट को आप ध्यानपूर्वक पड़ेंगे तभी आप जान पाएंगे की है फिनो पेमेंट्स बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलें। Fino payment Bank mein mobile number kaise badle online
Fino payment Bank IFSC code Bihar | fino payment bank ifsc code fino0001001
सिर्फ 5 मिनट मे पायें Fino Merchant ID Registration Online Apply | Fino BC ID Apply Kaise Karen
ज़ीरो बैलन्स अकाउंट ओपन करे | Fino Payments Bank Aarambh Savings account
Fino payment Bank एक प्रकार का रेमिटेंस सेवा यानी मनी ट्रांसफर कंपनी है जो भारतीय रिजर्व बैंक सेलाइसेंस प्राप्त कंपनी है। फिनो पेमेंट्स बैंक भारत में अधिकांश जगहों पर अपने आउटलेटको बैंक शाखों में बादलरहा है। बाद में फिनो पेमेंट्स बैंक अपने कंपनी को पेमेंट बैंक के रूप में बदल दिया है। जिसके तहत कस्टमर को अकाउंट ओपनिंग मनी ट्रांसफर बिल पेमेंट रिचार्ज इत्यादि सुविधा दे रखा है।
Best Fino Payment Bank Account Opening Kaise karen जाने Hindi में
फिनो बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर चेंज (Fino Bank Account Mobile Number Change) तभी करते हैं जब आपका फिनो पेमेंट्स बैंक में मोबाइल नंबर खो जाता है या बंद हो जाता है जिसके कारण आप फिनो पेमेंट्स बैंक में मोबाइल नंबर चेंज (fino payment Bank me mobile number change) करने के लिए सोचते हैं। लेकिन आप अपने से कर नहीं सकते हैं क्योंकि आपको जानकारी का अभाव होता है इसके इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं
फिनो पेमेंट्स बैंक से मोबाइल नंबर चेंज कैसे करेंगे चेंज (Fino Payment Bank me Mobile Number Update)करने का क्या प्रक्रिया है तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप की कैसे फिनो पेमेंट्स बैंक में मोबाइल नंबर चेंज(Fino Bank Account Mobile Number Change) कर सकते हैं।
(2024) मे SBI atm card Apply Form Download कैसे करें
Fino Bank Account Mobile Number Change करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- पुराना मोबाइल नंबर
SBI Credit Card Status Check Kaise | एसबीआई क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें |
फिनो पेमेंट्स बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें।-Fino Bank Account Mobile Number Change
दोस्तों सबसे पहले आप फिनो पेमेंट्स बैंक के शाखा पर संपर्क करें या फिर आप जहां पर खाता खोल आए हैं उसे आउटलेट पर जाएं। -Fino Bank Account Mobile Number Change
- अब वहां पर आप फिनो पेमेंट्स बैंक से CSP संचालक को जानकारी देंगे।
- इसके बाद सीसी आउटलेट वाले अपने फिनो पेमेंट्स बैंक के फिनो मित्र एप्लीकेशन ओपन करेंगे।
- अब आपका वहां पर पुराना रजिस्टर मोबाइल नंबर टाइप करेंगे या फिर बैंक अकाउंट नंबर टाइप करने के लिए कहेंगे।
- अब आप वहां पर सच वाले बटन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपका बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें।
- जैसे ही बैंक अकाउंट सिलेक्ट करेंगे तो वहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की add account bank statement deposit withdrawal and service request.
- अब आपको वहां पर सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक करना है जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे।
- जिसमें से आपको मोबाइल नंबर अपडेट वाले mobile number update पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको वहां पर मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको वहां पर पुराना मोबाइल नंबर दिखाई देगा और उसके बाद आपको एक नया मोबाइल नंबर टाइप करने के लिए बोला जाएगा।
- नया मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद आपको वहां पर रीजन सेलेक्ट करना है कि किस कारण से आप मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं।
- अब आप वहां पर आपको होटल मैन कंडीशन वाले ऑप्शन पर टिक करके सबमिट करना है ।
- जैसे ही सबमिट करेंगे तो आपको वहां पर बायोमेट्रिक का ऑप्शन आएगा तो आप वहां पर बायोमेट्रिक प्रक्रिया करें जिसमें आप कस्टमर का बायोमेट्रिक ले।
तो दोस्तों इस तरह से आप फिनो पेमेंट्स बैंक में मोबाइल नंबर चेंज (Fino Bank Account Mobile Number Change) कर सकते हैं यह था आपको की फिनो पेमेंट्स बैंक के किसी भी आउटलेट पर जाकर वहां पर आप अपना फिनो पेमेंट्स बैंक मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।
बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज कैसे करें
तो दोस्तों बैंक में मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज करने का आसान तरीका है जिसमें से आपको सबसे पहले नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर होना चाहिए जिसके बाद ही आप अपना पुराना रजिस्टर मोबाइल नंबर को नए रजिस्टर मोबाइल नंबर को बादल सकते हैं।
बैंक में मोबाइल नंबर कितने तरीके से चेंज कर सकते हैं।
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के ढेर सारे तरीके हैं जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग एसएमएस बैंकिंग एटीएम बैंकिंग और कस्टमर सपोर्ट के माध्यम से आप अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं।
- एटीएम के माध्यम से बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?
- तो एटीएम से बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर चेंज करने का आसान प्रक्रिया है जो नीचे बताए हैं स्टेपबाय स्टेप।
- तो दोस्तों सबसे पहले आप अपने नजदीकी जो बैंक का मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो उसे एटीएम पर जाए।
- अब आपको वहां पर एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में इंटर करना है।
- जैसे इंटर करेंगे तो आपको वहां पर ढेर सारी ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें आपको मोबाइल नंबर अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही क्लिक करेंगे तो वहां पर आप अपना नया मोबाइल नंबर डालेंगे।
- डालने के बाद आपके पुराने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी दर्ज करें।
- जैसे ही दर्ज करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें लिखा होगा कि सक्सेसफुली मोबाइल नंबर चेंज हो गया।
तो दोस्तों इस तरह से आप एटीएम के माध्यम से अपने खाते का मोबाइल नंबर को अपडेट (Fino Bank Account Mobile Number Change )कर सकते हैं और किसी भी प्रकार का दिक्कत होता है तो कस्टमर सपोर्ट से बात करें।
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
Telegram Group | Click Here |