ICICI Zero Account OpeningICICI Zero Account Opening Processing

ICICI Zero Account Opening Online कैसे करे | ICICI Zero Account Opening Online in hindi

ICICI Zero Account Opening Online
ICICI Zero Account Opening Online

ICICI Zero Account Opening Online: अगर मुझसे कोई पूछे कि सबसे अच्छा जीरो सेविंग अकाउंट कौन सा होता है तो हम बताएंगे ICICI BANK है। ICICI BANK इसीलिए सबसे अच्छा है क्योंकि इन में जितने सारे फीचर मिलते हैं उतना किसी और में नहीं मिलता है। ऐसी की एफडी पर बिना किसी इनकम प्रूफ के Credit Card लेना, आप online address update करा सकते हैं, और online branch change भी करा सकते हैं बहुत सारे फीचर है।

ICICI BANK मोबाइल एप्लीकेशन में इतने सारे फीचर मिलते हैं कि किसी और बैंक में इतने सारे ऑप्शन नहीं होता है और बहुत सारे बैंक का तो अप्लीकेशन बहुत स्लो भी चलता है।खास बात यह है कि आप ICICI BANK में जीरो अकाउंट बैलेंस भी अकाउंट ओपनिंग कर सकते हैं।और सबसे बड़ी बात है कि आई सी आई सी बैंक में जीरो अकाउंट बैलेंस ओपनिंग नहीं होता है फिर भी हो रहा है यह बहुत बड़ी बात है चलिए आज हम इसके बहुत सारे फीचर के बारे में बात करते हैं।

ICICI Zero Account Opening Online का ढेर सारी सुविधाएं और उसके बारे में हम आगे पोस्ट में बताते हैं
#ICICI Zero Account Opening Online  करने के लिए इस पेज पर आना होगा जो आपको नीचे लिंक दिया गया हैै।  

  ICICI Zero Account Opening  Online in hindi

ICICI Zero Account Opening Online
ICICI Zero Account Opening Online

यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है इसमें आपको कोई मेंटेनेंस चार्ज नहीं रखना पड़ेगा। मैICICI Zero Account Opening Online करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
*Step 1 मोबाइल नंबर कहां डालना पड़ेगा*
*Step-2 ईमेल आईडी डालना पड़ेगा।*
*Step-3 यहां पैन कार्ड नंबर डालना है ।*
उसके बाद आप कंटिन्यू कर दे। आपका पैन कार्ड वेरीफाई हो जाएगा साथ ही ओटीपी डालना होगा उसके बाद कंटिन्यू करना है।
*Step-4 अब आधार कार्ड नंबर डालना है और उसके बाद Procced पर क्लिक करना है*
*    आप के आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर लिंक है मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा वह यहां पर डालना है ।उसके बाद कंटिन्यू प्रोसीड करना है।

 *फिर एक फॉर्म खोल कर आएगा*

ICICI Zero Account Opening Online
ICICI Zero Account Opening Online
 # इस फॉर्म में आपको सबसे पहले Meritul Status में सिंगल करना है या मैरिड है वह कर दें

#Occupation 

यदि आप Professional, Salary Self Employed, Dependent, Agriculture, Manufacturing, Real Estate, Retailing & Service, Stock Broker, Trading, इनमें से हमसे जो भी कैटेगरी में आप चीज करेंगे वह चीज कर ले।

#Source of income
    Business income, Found from Family, Pension, Agriculture, Inheritance, Investment, Other

*यह सब कैटेगरी में से यदि आप कोई भी आते हैं तो Choose कर ले।


#Education

Post graduation, Graduate, Undergraduate
इसमें से जो भी आप कहां तक पढ़े लिखे हुए हैं कैटेगरी यूज कर ले।


#Income Range

*Upto 5 lakh, 5 to 10 lakh, 10 to 20 lakh, 20 to 35, lakh and Above.
*इन कम रेंज का मतलब हुआ कि आप 1 साल में कितना कमा सकते हैं या कमा लेते हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card Online Apply….

ICICI Zero Account Opening Online:-
यह सारी फॉर्म फिल करने के बाद यदि आप इसमें यदि कुछ सुधार करना चाहते हैं तभी सुधार कर लें।
अंतिम स्टेज पे नॉमिनी वाला यदि आप नॉमिनी चेंज करना चाहते हैं तो ठीक लगाए नॉमिनी पर फादर या मदर जो भी है वह चीज कर ले
फिर वहां पर नॉमिनी का डेट ऑफ बर्थ डालना है.

ICICI Zero Account Opening Online:-अगर आपका कम्युनिकेशन एड्रेस और परमानेंट एड्रेस दोनों सेम है तो आप इसको Yes करेंगे लेकिन अगर आपका कम्युनिकेशन ऐड्रेस कोई और है वह यहां No करेंगे। करेंगे इसके बाद यहां पर फादर की डेट ऑफ बर्थ डालेंगे इसके बाद यहां मदर नेम डालेंगे और कंटिन्यू आई एम एस प्रेसिडेंट ऑफ ओनली इंडिया स्कोर अभ्यास करेंगे

अगर आपका कम्युनिकेशन एड्रेस और परमानेंट एड्रेस दोनों सेम है तो आप इसको यस रखेंगे लेकिन अगर आपका कम्युनिकेशन ऐड्रेस कोई और है यहां लोग करेंगे और यहां पर आपको कम्युनिकेशन एड्रेस डालना होगा जहां पर भी आपको मंगानी है इसमें आप यहां पर जो भी एड्रेस डालेंगे उसी एड्रेस पर डेबिट कार्ड और सेंड की जाएगी यहां पर आप की पैदाइश कहां हुई थी
*उसके बाद आपका कंटिन्यू कर सकते हैं*…

  1. Education Loan online apply 2021 | Education Loan कैसे करें…
  2. PM Jan Dhan Khata कैसे खोलवाए, इसका लाभ और उपयोग है….


*सामने आपकी पूरी डिटेल सा जाएगी जिस डिटेल को भी आप एडिट करना चाहते हैं आप पेंसिल आइकन पर क्लिक करके उसको एडिट कर सकते हैं और अगर आपको लगता है सब कुछ बिल्कुल सही है तो *आप यहां कंटीन्यू करेंगे*

इसके बाद यहां टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे और कंटीन्यू करेंगे

ICICI Zero Account Opening Online
ICICI Zero Account Opening Online

आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह टीवी आप यहां डालेंगे इसके बाद कंटिन्यू करें।

ICICI Zero Account Opening Online
ICICI Zero Account Opening Online

इसके बाद यहां से अपने अकाउंट में जमा कर सकते हैं जिसमें आप ₹2000 से लेकर ₹50000 तक यहीं से जमा कर सकते हैं यहां पर आप हम हम डालेंगे इसके *Fund Account* पर क्लिक करके यहीं से आप इसमें पैसे जमा कर सकते हैं चलिए हम इसको Skip कर देते हैं हम बाद में जमा करेंगे अब यहां पर आपको wait करना होगा आपके अकाउंट को ओपन किया जा रहा है जिसमें 1 मिनट तक का टाइम लग जाता है । अब यहां पर देखिए आपका अकाउंट ओपन हो चुका है यह आपका Account Number है और यहां पर यह Ifsc Code है और यहां पर ही Branch Name है

ICICI Zero Account Opening Online:-

इसके बाद अगर आप चाहे तो यहां आई कंफर्म पर क्लिक करके स्टार्ट वीडियो केवाईसी पर क्लिक करके यहीं से फुल केवाईसी कर सकते हैं जिसमें स्टार्ट पर आप क्लिक करेंगे तो एक बार होता है और उसमें आपको अपनाना होगा और सिग्नेचर करके दिखाने होंगे तो आपकी केवाईसी ऑनलाइन ही कंप्लीट हो जाएगी इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं आपकी इंटरनेट यूजर आईडी और पासवर्ड  जाएगा। 

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.