India Post Payment Bank me Mobile Banking Activate kaise karen
इस पोस्ट में क्या है ?
India Post Payment Bank me Mobile Banking : हेलो दोस्तों नमस्कार आज किस आर्टिकल में बात करने वाले हैं कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें? India Post Payment Bank me Mobile Banking Activate करने का क्या प्रोसेस है?
IPPB mobile number registration | ippb account number detail in Hindi | ippb online account opening in Hindi | ippb passbook download online
दोस्तों यहां पर आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर (ippb mobile banking registration in Hindi ) करने से संबंधित स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा जिससे कि आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन (ippb mobile banking registration) आसानी से कर सकते हैं तो यह जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूर्ण रूप से पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे।
India post payment Bank Mini Statement कैसे निकले ? IPPB Mini Statement
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें-India post Bank mobile banking registration in Hindi
Step -1. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन(India post payment Bank mobile banking registration) करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
Step -2. अब आपको वहां पर ippb mobile banking app टाइप करके सर्च करना है।
Step -3. अब आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है।
Step -4. जैसे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक(India post payment Bank application login) का एप्लीकेशन ओपन करेंगे तो आपको लॉगइन बटन पर क्लिक करना है।
Step -5. जैसे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एप्लीकेशन लॉगइन (India post payment Bank application loginहोगा तो वहां पर आपको open your Account Now पर क्लिक करना है।
Step -6. अब आपको वहां पर खाता संख्या ग्राहक कस्टमर आईडी जन्मतिथि पंजीकृत मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Step -7. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिससे दर्ज कर एक्टिवेट वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step -7. जिसके बाद आपको वहां पर अपना 4 अंकों का Mpin डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
Step -8. जैसे ही एमपी इन बनाएंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें कि आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली एक्टिवेट हो जाएगा जिसके बाद आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का मोबाइल बैंकिंग को लॉगइन(ippb ka mobile banking login kaise karen) कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट(India post Bank ka benefit kya hai) करने के फायदे क्या है
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट(India post payment Bank ka mobile banking activate kaise karen) करने के बहुत से ऐसे फायदे हैं जो आपको मालूम नहीं होगा तो यहां पर आपको नहीं चाहिए बता दिया जाएगा कि क्या-क्या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट(ippb ka mobile banking activate kaise karen) करने से फायदा प्राप्त होगा।
- बैलेंस चेक (ippb balance enquiry kaise karen) कर सकते हैं।
- मिनी स्टेटमेंट (ippb mini statement check kaise karen)देख सकते हैं।
- बैलेंस ट्रांसफर (India post payment bank se balance transfer kaise karen) कर सकते हैं।
- पैसा रिसीव कर सकते हैं।
- डीबीटी का लाभ(ippb dbt benefit) ले सकते हैं।
- फिक्स डिपॉजिट (ippb fixed deposit kaise karen) कर सकते हैं।
- नया एटीएम कार्ड ऑर्डर (ippb new ATM card order)कर सकते हैं।
- एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने से इतने सारे फायदे मिल सकते हैं अगर ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर से भी बात करके सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
ippb mobile banking helpline number –
Phone banking number – 155299
अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
Posted by Shashi K. Yadav
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 |