IPPB Mobile Banking Registration Kaise Kare
इस पोस्ट में क्या है ?
IPPB Mobile Banking Registration Kaise Kare :- हेलो दोस्तों नमस्कार आज किस ब्लॉक में बात करने वाले हैं कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन(indian post payment bank me registration) कैसे करते हैं मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर (IPPB Mobile Banking Registration Kaise Kare) करने से क्या-क्या फायदा है मोबाइल रजिस्ट्रेशन करने से क्या हानि है मोबाइल रजिस्ट्रेशन(indian post payment bank me registration) करने से क्या बेनिफिट है इस साल जानकारी आज के इस ब्लॉग में देने वाले हैं तो आप इस ब्लॉग को ध्यान से पड़ेगे देखेंगे जानेंगे।
घर बैठे Paytm Bank Zero Balance Saving Account Opening Online कैसे करे।
indian post payment bank me registration
INDIAN POST PAYMENT BANK में अकाउंट है और आपने अब तक अपना मोबाइल बैंकिंग को जो है रजिस्टर नहीं किया है और साथ में आपको नहीं पता कैसे IPPB मोबाइल एप्लीकेशन का यूज किया जाता है। आज के ब्लॉक में हम Indian Post Payment Bank mein Mobile Banking Registration Kaise Karenge. जैसे आप IPPB की MOBILE BANKING में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
घर बैठें खोलें Post Office Zero Balance Account Opening Online कैसे करे।
IPPB Mobile Banking Registration Kaise Kare
Step -1. दोस्तों सबसे पहले इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (indian post payment bank me registration) के मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
Step -2. जैसे ही इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन को Open करते हैं तो अब आपको जितने भी परमिशन मांगते हैं उसको Allow कर देना है।
Step -3. जैसे ही सभी परमिशन लाओ करते हैं तो आपके सामने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के मोबाइल बैंकिंग का इंटरफ़ेस आएगा और
Step -4. वहां पर आप Login Now वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step -5. जैसे ही आप Login Now पर क्लिक करते हैं तो आपको इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा जो आपको नीचे दिया गया है।
Step -6. Enter the details mentioned below:
- Account number
- Customer ID (CIF) and DOB
- Registered mobile number
जैसा कि आप इंटरफेस में देख रहे हैं कि मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पेज खुल चुका है जिसमें आपको अकाउंट नंबर कस्टमर आईडी डेट ऑफ बर्थ साथ में मोबाइल नंबर भी इंटर करना है। फिर आपको Register बटन पर क्लिक कर देना है।
Step -7. अब आपको आईपीपीबी में एमपिन सेट करना है। जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।
जैसे ही आप एमपी सेट करते हैं तो आप Register बटन पर क्लिक करें।
Step -8. वैसे ही रजिस्टर बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको 3 मिनट के अंदर टाइप करके वेरीफाई कर देना है।
Step -9. अब आपको सक्सेसफुली का मैसेज आएगा जिससे आपको यह मालूम हो जाएगा कि आप अपने मैन पोस्ट पेमेंट बैंक में मोबाइल रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।
इस तरफ से आप इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
HDFC Refer and Earn Voucher Redeem कैसे करे। HDFC Demat Account Voucher Redeem
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में मोबाइल बैंकिंग लॉगइन कैसे करते हैं।
Indian Post payment Bank mein Mobile Banking Login Kaise Kare
Step -1. सबसे पहले दोस्तों मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करना है।
Step -2. वैसे ही इंडियन पोस्टमैन बैंक एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तो आपको लॉगइन बटन (ippb mobile banking login) पर क्लिक करना है।
Step -3. क्लिक करते ही आपको 4 अंकों का एमपी इन डालना है और सबमिट कर देना है।
Step -4. जैसे ही आप चार अंको का Mpin डालते हैं तो आपका इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक Account Details open हो जाता है। जिसमें आपका पूरा स्ट्रक्चर आ जाएगा
घर बैठें करें कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे ले | Kotak Mahindra Bank Personal Loan Kaise Len
IPPB Mobile Banking Registration Benifits
- खाता शेष पूछताछ
- अपने खाते के विवरण के लिए अनुरोध
- बैंक के भीतर फंड ट्रांसफर करें
- अन्य बैंक खातों में धनराशि स्थानांतरित करें
- पानी, बिजली और उपयोगिता बिलों का भुगतान करें
- रिचार्ज प्रीपेड और डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम) सेवाएं
- स्वीप-इन और स्वीप-आउट सुविधा का उपयोग करके लिंक किए गए POSA (डाकघर बचत खाता) के साथ अपने फंड का प्रबंधन करें
Get Rs 500 Voucher on Referring | HDFC Demat Account charges | Refer and Earn HDFC Demat Account