Jio Payment Bank online Account open

Jio Payment Bank Account Open in Hindi  : हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कैसे Jio Payment Bank online Account open करेंगे और क्या क्या प्रोसेस है? जो पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन– Jio Payment Bank Saving Account Open करने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है? जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने Jio Payment Bank Saving Account Open के लिए क्या-क्या पात्रता रखा गया है?

यह सारी जानकारियां आज के इस आर्टिकल में दिए जाएंगे तो आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़ेंगे। -Jio Bank Account Open

Jio Payment Bank online Account open

Jio Payment Bank online Account open: जिओ पेमेंट बैंक -जिओ पेमेंट बैंक 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा लांच किया गया था जो भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा अप्रूव है। जिओ पेमेंट बैंक-Jio Bank Account Open ek भारतीय पेमेंट बैंक है जैसे कि एयरटेल पेमेंट बैंक, आदित्य बिरला पेमेंट बैंक, सूर्योदय पेमेंट बैंक, पेटीएम पेमेंट बैंक, एनएसडीएल पेमेंट बैंक, फिनो पेमेंट बैंक इत्यादि के जैसे ही जिओ पेमेंट बैंक भी है लेकिन Indian पेमेंट बैंक है जिसे आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा चला सकते हैं जिओ पेमेंट बैंक धीरे-धीरे भारत के कई लोकेशन ओं पर अपना जिओ पेमेंट बैंक आउटलेट खोल(jio payment Bank outlet open kaise karen) रहे हैं

Jio Bank Account Open

Jio Bank Account Open : अगर आपके पास भी जिओ का सिम है तो आप अपने फोन से जिओ पेमेंट बैंक का अकाउंट ओपन ( jio payment Bank ka account open kaise karen) कर सकते हैं इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड और जिओ का सिम होना अनिवार्य है। जिओ पेमेंट बैंक में आपको किसी भी प्रकार का मिनिमम बैलेंस (jio payment Bank saving account minimum balance) रखने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि जिओ पेमेंट बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन (jio payment Bank zero balance saving account kaise kholen) होता है।

Jio Payment Bank Zero Balance Account -बेनेफिट्स

jio payment bank zero balance account :इसके द्वारा आप ढेर सारी सुविधा का लाभ ले सकते हैं जैसे कि- मोबाइल रिचार्ज करना, बिल भुगतान करना, बैलेंस ट्रांसफर करना, यूपीआई ट्रांजैक्शन इत्यादि सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं । जिओ पेमेंट बैंक(jio payment Bank account) की सबसे बड़ी खासियत बात यह है कि

    Jio Bank Account Open: अगर आप अपने जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट(jio payment bank Saving account ) में बैलेंस रखते हैं तो 4 परसेंट का इंटरेस्ट रेट(jio payment bank interest rate kya hai) भी देता है। अगर आपका अकाउंट में अकाउंट हो गया है जिसके लिए कोई भी पेनल्टी चार्ज नहीं लगता है। जिओ पेमेंट बैंक(jio payment bank account opening) देश के लगभग 70 हजार से ज्यादा आउटलेट खोल चुके हैं।रिलायंस जिओ- भारत के सबसे लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी में से एक है –

Jio Payment Bank zero balanceAccount -बेनेफिट्स

No Minimum Balance Requirement.
Open the jio account with your Aadhaar and PAN Number.
Quick Jio Recharges.
Easy One Click Bill Payments.
Easy payments through @jio UPI handle.
4% Interest Rate.
Offers and Discounts.
No Penalties for Dormant Account.
Exciting Deals & Offers.
70,000 Outlets Across India.

Jio Payment Bank Zero Balance Saving Account –Required Documents

Jio payment Bank me account open karne ke -जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन- Jio Bank Account Open करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होती है जो नीचे दिया गया है।

  • Mobile number
  • Aadhar card
  • PAN card number
  • Aadhar link mobile number

How to Open Zero Balance Saving Account in Hindi ?

Open Zero Balance Saving Account in Hindi :जिओ पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलना बहुत ही सिंपल है अगर आप इस के पूरे प्रोसेस को जानना चाहते हैं तो नीचे स्टेप बाय स्टेप देखें और फिर आप अपने से अपने मोबाइल से जिओ पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं?

Step -1. सबसे पहले आपको जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए जियो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

जिओ पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल

Step -2. जैसे ही माय जियो एप्लीकेशन डाउनलोड होता है तो उसे ओपन करें- Dashboard > Refresh App > Open Bank Tab >Upgrade To Jio Payments Bank Saving Account पर Click करना है।

Step -3. अब आपका जिओ पेमेंट बैंक का Dashboard आ जाता है। जहां पर अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर टाइप (Aadhar Link Mobile Number Type) करना है।

Jio Payments Bank Saving Account

Step -4. अब आपको चार अंको का M-PIN डालना है फिर फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते हैं तो उसको ON करें।

Step -5. आप अपना आधार नंबर डालें उसके बाद प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक करें।
jio payment bank account open kaise kare

Step -6. आधार नंबर डालने के बाद आपके (register Aadhar link mobile number)रजिस्टर आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे वेरीफाई करके सबमिट करें।

register Aadhar link mobile number

Step -7. जैसे ही आधार ओटीपी वेरीफाई करते हैं तो आपके सामने आपका जिओ पेमेंट बैंक का जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट डिटेल (jio payment Bank ka zero balance saving account detail in Hindi) सामने आ जाता है जिसे चेक कर ले।

Open Zero Balance Saving Account in Hindi

Step -8. अब आपके सामने Nominee detail भरने के लिए आता है अगर आप Nominee detail भरना चाहते हैं तो भरे या फिर Skip बटन पर Click करके आगे बढ़े।

Step -9. नॉमिनी का डिटेल भरने के बाद आपके सामने टर्म एंड कंडीशन का यह जाता है जिस पर क्लिक करें और सबमिट करें।

Step -10. अब आपके मोबाइल फोन स्क्रीन पर congratulation your jio payment Bank zero balance saving account successfully open.

jio payment Bank zero balance saving account successfully open

आपके मोबाइल फोन पर 24 घंटों के अंदर अकाउंट ओपनिंग का मैसेज आ जाएगा जिसके बाद आप जिओ पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट का मजा ले सकते है।

अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

Posted by Shashi K. Yadav

Follow On YouTube CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥 CLICK HERE
Web Portal (www.Skyeduclub.com) CLICK HERE

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.