Zero Balance Saving AccountJio Bayment Bank

Jio Payment Bank Open Account | Best Zero Balance Saving Account in hindi कैसे खोले…

हेलो दोस्तो नमस्कार आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं कि Jio Payment Bank में आप अपना Zero Balance Saving Account Opening कैसे करें।
Jio Payment Bank:- Reliance industries के Partner Reliance Jio ने Jio Payment Bank की सेवा शुरु किया है। जिसका शुरुआत अगस्त 2015 में जिओ पेमेंट बैंक शुरू करने की इजाजत दिया गया था। RBI के अधिसूचना में कहा गया है कि जिओ पेमेंट बैंक 3 अप्रैल 2018 से भुगतान प्रणाली के रूप में बैंकिंग कामकाज शुरू कर सकता है।

वही दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने नवंबर 2016 में अपना Airtel Payment Bank account open online apply  शुरू किया था। इसके अलावा Paytm Payment Bank account open online apply के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने भी 2017 में Paytm Payment Bank account open online apply की स्थापना किया था। वही Fino Payment Bank account open online apply में भी पिछले साल जून में बैंकिंग कामकाज शुरू किया था।

इन्हे भी पढ़ें :-

Jio Payment Bank Of Benefits:-jio payment bank account kaise banaye

  • Jio Payment Bank के संस्थापक मुकेश अंबानी जिओ पेमेंट बैंक की सर्विस सबसे बेहतर देने का प्रयास कर रहे हैं तो आज हम यहां जानेंगे कि जिओ पेमेंट बैंक की बेनिफिट क्या है।
  • Jio payment Bank में आप एक Zero Balance Saving Account खुलवा सकते हैं।
  • स्माल बिज़नेस के लिए आप जियो पलट बैंक में एक सैलरी अकाउंट में ओपन करवा सकते हैं जो कि अगर पैमेंट बैंक में या ऑप्शन नहीं दिया गया है।

Get Rs 500 Voucher | Refer and Earn In Hindi | HDFC Demat Account Open kaise karen | Refer and Earn

  • Jio payment Bank me matual fund की भी सुविधा दिया गया है।
  • Jio payment Bank me Fixed deposit भी करा सकते हैं
  • Jio payment Bank me physical and non physical debit card की भी सुविधा दिया गया है।
  • जिओ पेमेंट बैंक के अकाउंट से आप bill payment, mobile recharge, DTH recharge, data card recharge,
  • gas, electricity bill, landline bill, toll recharge भी करा सकते हैं।
  • Jio payment Bank के द्वारा इंश्योरेंस प्रीमियम भी पे कर सकते है।
  • Zero balance account में आप 1 लाख रुपया रख सकते है।
  • आप Zero balance account se charity aur donation भी कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें :-

Benefits Of Jio Payment Bank

  • Jio payment Bank me आधार कार्ड के द्वारा ऑनलाइन ही आप अपना Zero Balance Saving Account खुलवा सकते हैं।
  • Jio payment Bank me Account Holder अपने अकाउंट में ₹100000 तक जमा कर सकता है और उसका ब्याज भी अन्य बैंक से ज्यादा दिया जाएगा।
  • Jio payment Bank के द्वारा आपको इंटरनेट बैंकिंग की भी सुविधा दिया जाएगा इसके बैंकिंग सिस्टम में आपको कैशलेस ट्रांजैक्शन की भी सुविधा दिया गया है।
  • यह खाता खुल आने के बाद आप अपने मोबाइल से जिओ के कोई भी प्रोडक्ट करते हैं तो उसका पेमेंट पर आपको कमीशन भी दिया जाएगा।
  • Zero Balance Saving Account में आपको डेबिट कार्ड या मास्टर डेबिट कार्ड दिया जाएगा जिसका उपयोग किसी भी एटीएम मशीन में आप कर सकते हैं।
  • Jio payment Bank में आप सिर्फ इंडिया में लेन-देन आप कर सकते हैं।
  • अभी आपको जिओ पेमेंट बैंक के द्वारा लोन देने की अनुमति नहीं है सिर्फ आप से मिल अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।

Jio Payment Bank Account Open में Zero Balance Saving Account कैसे ओपन कर सकते हैं?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में जियो एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले जिसका हम ऑफिशल लिंक नीचे दे देते हैं। अब आप my jio application को Download  करे।
  • Download Link Here  👉   ⬇️
  • अब आप डाउनलोड करने के बाद मैं जियो एप्लीकेशन को ओपन करें और जिओ पेमेंट बैंक पर क्लिक करें।Zero Balance Saving Account
  • अब आप बैंक वाला ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपको वेलकम टू जिओ पेमेंट बैंक जैसा लिखा रहेगा तो वहां पर आपको Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जियो एप्लीकेशन के द्वारा सिम वेरिफिकेशन करवाना है तो वहां पर आपको जिओ 4G वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करना है।
  • Note:-वह Sim चुने जिसमें मैसेज भेजने के लिए बैलेंस होना अनिवार्य है।
  • अब आपको मोबाइल वेरीफिकेशन होगा और जैसे वेरिफिकेशन पूरा होगा तो आपको M-pin  क्रिएट करने के लिए बोला जाएगा यदि आप फिंगरप्रिंट का यूज करना चाह रहे हैं तो वह भी उसको ऑन कर सकते हैं या अन्यथा नहीं।
  • अब आपका M-PIN सेट हो चुका है तो अब आपको JOIN NOW पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अब आपको वीडियो कैसी वाला मैसेज आएगा जिसमें लिखा रहेगा एक केवाईसी प्रोसेस उस पर क्लिक
  • करना उसके बाद आपको jio payment bank video kyc किया जाएगा और उस वीडियो कॉल पर आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड को दिखाकर आप अपना jio payment bank video kyc Complete करवा सकते हैं।

jio payment bank video kyc

इन्हे भी पढ़ें :-

Jio Payment Bank Account Details
Minimum Balance Requirement Zero
SMS Alerts Zero
Interest Rate on Savings Account 3.5% per annum, payable quarterly (Effective from 9th September 2020)
Service Fees/Charges (Rs.)
Account Opening Free Free Free
Load/Add Money (Jio Money App) Free Unlimited
Cash Deposit (SBI Branches) Rs. 2.5 per 1000 deposited with minimum of Rs. 11 per transaction plus applicable GST
Bill Payment (BBPS) NIL
Funds Transfer Fees/Charges (Rs.)
Within Jio Payments Bank (Mobile App) Free Unlimited
From Jio Payments Bank to another Bank (Mobile App)-IMPS Free Unlimited
From Jio Payments Bank to another Bank (Mobile App) – NEFT Free Unlimited

Jio Money Wallet Create

1.  First of all, Download Jio Money App From Google Play Store.

2. Then Now Install & Open Jio Money App.

3. Verify Jio Money App with your Jio Sim Number and Android device.

4. Login or Signup with Jio mobile number.

5. Enter your given details and enter any Govt. Id details (Voter ID, Aadhar Id etc.).

6. Create New 4 digit mPIN.

7. Coungratulation Now your Jio Money wallet is Active .

Jio Money Wallet Create
Jio Money Wallet Create

FAQ – jio payment bank account open

  1. jio payment bank account kaise banaye.
  2. Jio Payments Bank UPI app भी Active करा सकते है।
  3. Jio payment Bank debit card issue होता है।
  4. Jio payment Bank में कौन Zero Balance Saving Account Open सकते हैं?
  5. jio payment bank video kyc के माध्यम से होता है।
    वह ग्राहक जो एक भारतीय है जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है वही जिओ पेमेंट बैंक में खाता खुलवा सकता है।
  6. ग्राहक को अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस कितना रखना होगा?
    Jio payment Bank के खाते के लिए आपको कोई भी न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं होगी।
  7. क्या जिओ पेमेंट बैंक के खाते का उपयोग करने के लिए कोई भी शुल्क भी देना होगा?
    इसके लिए आपको कोई भी शुल्क देना नहीं है।
  8. यदि ग्राहक का खाता कोई निष्क्रिया है तो उसके लिए कोई दंड भी लगेगा?
    यदि ही ग्राहक का खाता निष्क्रिय है तो उसके लिए कोई जुर्माना नहीं लगेगा

ध्यान दें :- ऐसे ही  Banking,Technology or Sarkari Yojna से संबंधित सभी प्रकार की  जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://skyeduclub.com/ के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे Website को Fallow करना ना भूलें ।

अगर आपको यह Blog पसंद आया है तो इसे Like or share जरूर करें अपने दोस्तों के बीच में  ।

Posted by-  Shashi K. Yadav

 

open jio payment bank account,jio payment bank account open,jio payments bank account opening,jio payment bank video kyc,jio payment bank account kaise khole,jio payment bank debit card,jio payment bank account open problem,jio payment bank kaise khole,jio payment bank zero balance account opening,jio payment bank kaise banaye,jio payment bank account opening online,jio payment bank,jio bank account,jio payment bank account open kaise kare

Website Link

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.