KCC Loan online Apply Kaise karen

KCC Loan online Apply Kaise karen | किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

KCC loan online apply Kaise : – केसीसी लोन जो भारत सरकार द्वारा भारत के किसानों को दिया जाता है का मुख्य उद्देश्य है। कि भारत के जितने भी किसान हैं उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान किया जाए जिससे वह अपनी खेती बाड़ी में आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके।

केसीसी स्कीम 2022 के तहत किसान को आसानी से लोन प्राप्त हो जाएंगे जिन किसान के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आता है वह किसान अपने क्षेत्रीय बैंक में संपर्क करें।

दोस्तों अगर आप केसीसी लोन के बारे में मैं जानना चाहते हैं तो आपको यहां पर पूरी पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा

KCC Loan Details in Hindi 

Post Name KCC Loan online Apply Kaise karen
Category Credit Card
योजना का नाम किसान क्रेडिट कार्ड
Amount 50k – 3 Lakh
Intrest Rate Accourding to Bank
Tanure Rate 5 Years
CiBIL Score 750+
Official Website KCC Form PDF Download 

केसीसी लोन :किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

दोस्तों अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ आसान सा प्रोसेस है उसे करना होगा तभी जाकर आप किसान क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे किसान क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन करने का क्या प्रोसेस है किसान क्रेडिट कार्ड में कौन-कौन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है यह सारी जानकारी हम नीचे देने वाले है।

HDFC Refer and Earn Voucher Redeem कैसे करे। HDFC Demat Account Voucher Redeem 

KCC loan online apply Kaise

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है। अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

Step -1. सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Step -2. जैसे ही ऑफिशल पेज ओपन होगा तो पेज को scroll करने पर download KCC form क्लिक करना है जिसके बाद केसीसी फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।

KCC Form Pdf Download

 KCC Form Pdf Download

Step -3. जैसा एक केसीसी फॉर्म डाउनलोड होता है तो उसको सही सही भरना होता है। इसमें आपके पर्सनल डिटेल बैंक अकाउंट डिटेल जो भी डिटेल मांगा जाएगा उसको सही-सही भर देना।

Step -4. केसीसी फॉर्म भरने के बाद उसको फिर से वेरिफिकेशन कर ले किसी प्रकार की गलती तो है।

Step -5. अब आपको KCC Form बैंक ले जाकर जमा कर देना है इसके बाद बैंक अपने तरफ से वेरिफिकेशन करेगा।

Step -6. जैसे ही वेरिफिकेशन खत्म होता है तो आपके दिए गए ऑफिशल ऐड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दिया जाएगा।

दोस्तों इस तरह से आप अपना केसीसी या किसान क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसमें कि आपको कुछ आसान सा Step को फॉलो करने पर।

KCC Loan interest rate Kitna lagta hai

KCC Loan interest Rate : Kisan credit card intrest rate 9% का intrest rate लिया जाता है। जिसमें कि 2 % सब्सिडी है और समय पर Loan जमा करने पर 4 % अतिरिक्त छूट प्रदान करता है।  जो बच जाता है 4% सालाना intrest rate लगता है।

KCC Document

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जमीन की रसीद
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

Read More

केसीसी लोन की पात्रता

  • आवेदक भारतीय किसान होना चाहिए।
  • आवेदक के पास रेजिडेंशियल प्रूफ होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आना चाहिए।

केसीसी लोन से जुड़े मुख्य बातें हैं

  • किसान क्रेडिट कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म को बैंक में जमा करना होता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट पर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • केसीसी लोन किसान को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बहुत कम ब्याज दर लगता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड का वैधता 5 साल है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड पर 2 परसेंट का सब्सिडी प्रदान करता है।
  • केसीसी लोन समय पर जमा करने पर 4 परसेंट का अतिरिक्त छूट दिया जाता है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी लोन लेना चाहते हैं तो आपको आसानी से कोई भी बैंक केसीसी लोन (किसान क्रेडिट कार्ड) प्रदान कर देगा।

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.