Know The Rights Of A Loan DefaultersKnow The Rights Of A Loan Defaulters

Know The Rights Of A Loan Defaulters

:- क्या बैंक द्वारा कर्ज माफ कर दिया जाता है

Know The Rights Of A Loan Defaulters  :- हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं।  लोग अपने निजी जरूरत के अवसर पर बैंक से लोन लेते हैं चाहे वह बच्चों की पढ़ाई लिखाई हो, या बेटी की शादी हो, या घर बनाना हो ऐसे तमाम जरूरी काम के लिए बैंक से अक्सर लोग लोन लेना पसंद करते हैं।  जैसे होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, कार लोन एजुकेशन लोन, अनेक प्रकार के लोन लेते हैं। लोन लेने के बाद किसी कारणवश यदि व्यक्ति का मृत्यु हो जाए तो क्या बैंक द्वारा वह लोन माफ कर दिया जाएगा या फिर वसूली किया जाएगा तो यह तो चलिए आज हम आपको बताएंगे क्या बैंक कर्ज माफ कर देती है या नहीं पोस्ट के नीचे देने वाले हैं तो आप लोग ध्यान से पढ़ें ।Know The Rights Of A Loan Defaulters.Axis Bank Personal Loan online Apply @ -Click Here 

Know The Rights Of A Loan Defaulters
Know The Rights Of A Loan Defaulters

क्या बैंक द्वारा कर्ज माफ कर दिया जाता है ?

Kya Bank dwara karj maaf kar diya jata hai

 कई लोग यह बात सोचते हैं कि कर लेने के बाद किसी कारणवश व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर उसका कर्ज बैंक द्वारा माफ कर दिया जाता है। क्या यह संभव है बिल्कुल  नहीं।  चाहे व्यक्ति का किसी कारण भी मौत क्यों ना हो जाए बैंक अपना पैसा वसूल लेता है।  यदि कोई सोचता है कि लोन लेने के बाद व्यक्ति का मृत्यु हो जाता है। तो वह माफ हो जाएगा ऐसा संभव ही नहीं है क्योंकि  बैंक द्वारा उसके उत्तराधिकारी  लोन की शेष राशि वसूली किया जाता है।  अचल संपत्ति को बेच कर या कानूनी तौर पर नीलामी करके लोन की राशि को पूरा करता है। Punjab National Bank se loan kaise le @Lowest Intrest Rate  -Click Here 

 इंश्योरेंस लेने पर बीमा कंपनी लोन चुकाती है ?

 insurance company list

 अगर व्यक्ति लोन लेना चाह रहे हैं या लोन के लिए अप्लाई करें तो लोन लेने से पहले लोन देने वाली कंपनी लोन लेने वाले को Term और Condition के बारे में बात करते हैं उसमें से इंश्योरेंस भी आ जाता है। जिसमें व्यक्ति को बताया जाता है कि इंश्योरेंस लेने के बाद लोन की गारंटी इंश्योरेंस कंपनी के ऊपर हो जाता है किसी कारणवश व्यक्ति की मृत्यु हो जाता है तो उसके आवाज में बीमा कंपनी उस लोंग को झुका ती है यदि व्यक्ति इंश्योरेंस नहीं लिया होता है तो बैंक कानूनी रूप से उसके उत्तराधिकारी को लोन चुकाने का अनुरोध करता है या नहीं तो लोन लेने वाले का चल संपत्ति को बेच कर या नीलामी करके लोन की राशि पूरा करता है तो लोन लेने से पहले आप यह देख ले कि हमें इंश्योरेंस कराना जरूरी होता है। HDFC Business Loan Online @11% Intrest Rate -Click Here

पर्सनल लोन लेने पर क्या होता है ?

Personal loan  Kaise liya jata hai

 पर्सनल लोन एक इंश्योर्ड लोन होता है। जिसमें की ईएमआई की रकम देने के साथ ही इंश्योरेंस प्रीमियम भी  होता है। जिसमें कि कल धार के मौत होने के बाद बचे हुए लोन की राशि बीमा कंपनी से रिकवरी किया जाता है। अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो इस स्थिति में बैंक आपके नौमी तय करने के लिए कहा जाता है जिससे करदा की मृत्यु होने के बाद उससे पैसा की वसूली किया जाता है।  वैसे तो पर्सनल लोन 1 इंश्योर्ड  लोन है तो इसमें कोई दिक्कत ही नहीं है। 

 बिजनेस लोन लेने पर क्या होगा?

 business loan Kaise liya jata hai 

Know The Rights Of A Loan Defaulters:- बिजनेस लोन भी पर्सनल लोन के तरह इंश्योरेंस कवर होता है।  जिसमें कि करदार के मौत होने के बाद लॉन्ग की राशि उस बीमा कंपनी से रिकवरी करता है अगर आप मान लीजिए कि आपने इंश्योरेंस नहीं लिया और आपको बैंक लोन दे दिया आपका बिजनेस देखकर तो बिजनेस लोन दे दिया इस स्थिति में किसी कारणवश करदार का मृत्यु हो जाता है तो आप के कर्ज की रकम के बराबर संपत्ति को गिरवी रख रखा होता है तो उसे बेचकर पूरा करता है ध्यान में रखिए कि कोई भी लोन माफ नहीं होता है। Types of Bank Accounts Loan Product Details & Benefits of Kotak Bank -Click Here 

बाइक लोन लेने पर क्या होगा ?

अगर आप गाड़ी के ऊपर लोन लिए हैं तो और आपका मृत्यु हो जाता है। इस मामले में बैंक आपसे गाड़ी बेच कर या नीलामी करके पैसा लेता है।और उससे भी पूरा नहीं होता है। तो आपके दूसरी संपत्ति को बेच कर जैसे घर,जमीन इत्यादि को बेचकर गाड़ी की शेष राशि को पूरा करता है। 

Know The Rights Of A Loan Defaulters :-दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको कैसा लगा यह जानकारी यह हमें आप कमेंट बॉक्स में शेयर जरूर करें और साथ ही साथ अपने दोस्त के बीच भी व्हाट्सएप फेसबुक के बीच आप एक बार जरूर इस लिंक को पोस्ट करके शेयर कर दें तो दोस्तों  जय हिंद। 

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.