Mukhymantri Kanya utthan Yojana 2021

Mukhymantri Kanya utthan Yojana 2021:-

Mukhymantri Kanya utthan Yojana:-मुख्यमंत्री कन्या उत्थान की राशि दोगुनी कर दी गई है बिहार सरकार के द्वारा अब आपको इंटर में 25000 और स्नातक में ₹50000 प्रोत्साहित किया जाएगा। वह भी सिर्फ अविवाहित लड़की को मिलेंगे। पहले अविवाहित लड़कियों को इंटर में ₹10000 और स्नातक में ₹25000 दिए जाते थे उस दिन करने पर अब सरकार इंटर के लिए लगभग 3:30 लाख और स्नातक के लिए 80000 अविवाहित लड़कियों को योजना का लाभ देने का एक बजटीय प्रावधान दिया है जिसका लाभ अप्रैल 2021 से मिलेगाके लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।

* बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है
* ई कल्याण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
* इसका फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।

Kanya Utthan Yojana 2021 (Bihar)
योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना , मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना
शुरू किया गया मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा
विभाग महिला कल्याण विभाग बिहार सरकार
लक्ष्य बिहार में छात्राओं के शिक्षा स्तर को ऊपर उठाना
लाभार्थी बिहार राज्य की हर एक बालिका
लाभ रुपए में योजना अंतर्गत कुल 54100 रुपए राज्य सरकार के द्वारा दिए जाते  हैं|
आवेदन की प्रक्रिया ekalyan bihar online के माध्यम से
आवेदन प्रारंभ की तिथि अभी चालू है
आवेदन करने की अंतिम तिथि अभी कोई अंतिम तिथि नहीं
Official Website Click Here

#Mukhymantri Kanya utthan Yojana अपना नाम कैसे देखे लिस्ट मेंMukhymantri Kanya utthan Yojana 2021

अब आपको सबसे पहले अपने कॉलेज जाना है और वहां पर सूची में अपना नाम देखना है यदि नहीं है तो अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करें उसका नाम जुड़वाने का आगरा कर सकते हैं। एक छात्र द्वारा केवल एक ही आवेदन भरा जाएगा आवेदन को बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन भरने के दौरान आवेदन पत्र में भी सेव किया जा सकता है। आवेदन प्रारूप को भी प्रिंट किया जा सकता है। अंतिम रूप में आप सब मिट करें सब कुछ सही सही भरे और उसके बाद आपको समेटेड बटन पर क्लिक करके सबमिट करना है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना राशि 

किस चरण पर पैसा दिया जाता कितना पैसा दिया जाता है
बालिका के जन्म होने पर 2000 रूपये  
टीकाकरण होने पर   1000 रूपये
1 वर्ष का होने पर 2000 रूपये  
इंटर पास करने पर 10,000 रूपये  
स्नातक उत्तीर्ण करने पर 25,000 रूपये  
सेनेटरी नेपकिन के लिए 300  रूपये  
यूनीफोर्म के लिए 1 से 2 वर्ष की आयु में 600 रूपये  
3 से 5 वर्ष की आयु में 700 रूपये  
6 से 8 वर्ष की आयु में 1000 रूपये  
9 से 12 वर्ष की आयु में 1500 रूपये  

Mukhymantri Kanya utthan Yojana

का आवेदन कैसे करें:-

Step-1 सबसे पहले आपको ई- कल्याण पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
Step-2 आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा वहां पर दिखेगा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक प्लस टू) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करे
Mukhymantri Kanya utthan Yojana Link– 1

          

Mukhymantri Kanya utthan Yojana किसी एक पर आप क्लिक कर 

Step -3 अब आपको क्लिक हेयर टू अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन नंबर कुल मार्क और कैप्चा कोड दर्ज करना है
Step-4 इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को आप ध्यान से पढ़े और दस्तावेज को अटैच करने करें
Step -5 अब सबमिट बटन पर क्लिक करें

  1. Mukhymantri Kanya utthan Yojana आवेदन करने के लिए पत्र भरने के बाद चरणों में निम्नलिखित शामिल होंगे क्या-क्या है।
    • आधार कार्ड
    • बैंक खाता पासबुक
    • इंटर की मार्कशीट
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज फोटो
  2. Mukhymantri Kanya utthan Yojana आवेदन पत्र भरने के बाद निम्नलिखित चरण शामिल होंगे ।
  • पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि या कुल प्राप्त अंकों के आधार पर छात्र लॉगिन करें
  • छात्र बैंक विवरण अपडेट करें।
  • आवेदन की अंतिम रूप दे और जमा करें

Note:- किसी भी तकनीकी सहायता के लिए mkuynicgmail.com पर मेल करें। किसी भी भुगतान संबंधी समस्या के लिए कृपया विभाग से संपर्क करें।

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.