SBI Online Saving Account OpeningSBI Online Saving Account Opening

How to Learn Online Saving Account Opening SBI | SBI Insta account opening | online SBI account kaise khole

SBI Online Saving Account Opening:- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक बड़ी अपडेट आई है कि आप अपने मोबाइल फोन से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक नया अकाउंट ओपन कर सकते हैं। जिसमें आपको हैंड टू हैंड बैंक अकाउंट नंबर दे दिया जाएगा आपको branch जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और साथ ही आपको इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड भी दे दिया जाएगा। और आपका डेबिट कार्ड By पोस्ट आपके एड्रेस पर सेंड कर दे जाएगा ।

  यह अकाउंट ओपन करना पूरी तरह से पेपरलेस है। मतलब कि आपको कहीं भी कोई भी डाक्यूमेंट्स सबमिट नहीं करना पड़ेगा साथ ही आप इस Post में आपको Detail में बताने वाला हूं कि आप अपने मोबाइल से  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक नया अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं। कैसे आप Net Banking का यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करेंगे। 

Also Read…

SBI Online Saving Account Opening kaise kare

SBI Online Saving Account Opening kaise kare :सबसे पहले आप प्ले स्टोर से आपको YONO एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है इसका लिंक आपको इसका लिंक नीचे  में मिल जाएगा। आप इसको कुछ परमिशन देंगे और यहां न्यू टू एसबीआई पर क्लिक करेंगे। 

How to Open SBI Account Online in Hindi ?

SBI Online Saving Account Opening  :- इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे Digital savings account और  insta  digital saving account में आपको एक बार ब्रांच जाना होगा Biometric के लिए तभी आपके अकाउंट को एक्टिवेट किया जाएगा। जबकि इसका saving account में  net banking चालू कर दिया जाएगा। आपका अकाउंट नंबर एक्टिवेट कर दिया जाएगा इन दोनों में बस फर्क यह है कि Digital savings account में आपकी  full KYC हो जाती है। एक बार Branch visit करने के बाद जबकि Insta digital saving account में आपको ब्रांच नहीं जाना होता है।

  • जबकि Insta  digital saving account के लिए  Apply now पर क्लिक करेंगे। इसके बाद Apply now पर क्लिक करेंगे इसके बाद यहां पर आपको Accept कर लेना है। और next करना है इसके बाद यहां पर आपको एक मोबाइल नंबर डालना है। जो अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लिंक करना चाहते हैं। इसके बाद आप Submit button पर क्लिक करेंगे। Submit Buttom पर क्लिक करने के बाद आपके एक नंबर पर एक OTP send कर दे जाएगा। वो  OTP आप यहां डालेंगे ओर डालने के बाद submit buttom पर क्लिक करेंगे। आप यहां पर आपको एक password create कर लेना है। आपका password strong होना चाहिए। 
  • अब आप यहां पर जो भी डिटेल आपके द्वारा मांगा जा रहा है जैसे नेम कांटेक्ट नंबर डेट ऑफ बर्थ एड्रेस ईटीसी आप इसमें भर दें और आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। 
  •  अब आप अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करें जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड या कोई और डॉक्यूमेंट दिए हैं उसको आप वेरीफाई करके सबमिट करें। 
  •  अब आपका डॉक्यूमेंट को एसबीआई के कस्टमर केयर वेरीफाई करके आगे का प्रोसेस जारी करेंगे। 
  •  अब आपका आभारी फिकेशन सक्सेसफुल हो गया है और और आपके साथ एसबीआई वेलकम किट और डेबिट कार्ड और चेक बुक आपके एड्रेस पर भेजेगा। 
  •  अब आप अपने अकाउंट को एक्टिवेट कर सकते हैं अब आप नेट बैंकिंग यूज़ करने के लिए आप अपने रजिस्टर नंबर के थ्रू कर सकते हैं। 

Adress Proof Document –SBI Online Saving Account Opening

  • आधार कार्ड
  •  वोटर आईडी कार्ड
  •  राशन कार्ड
  •  पासपोर्ट
  •  ड्राइविंग यूटिलिटी बिल
  •  यूटिलिटी बिल जैसे बिजली बिल वाटर बिल टेलीफोन बिल
  •  बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ( किसी दूसरे बैंक का)
  •  किसी दूसरे बैंक का पासबुक
  •  किसी बड़े अधिकारी के द्वारा स्टांप किया वह एड्रेस प्रूफ

ID Proof Document 

  • पैन कार्ड
  •  पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  •  जॉब कार्ड
  •  ड्राइविंग लाइसेंस
  •  आधार कार्ड 
  •  नरेगा जॉब कार्ड
  •  कोई फोटो आईडी कार्ड जो राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा जारी किया गया हो। 

Eligibility of SBI Online Saving Account Opening

  • सबसे पहला कि वह भारत का नागरिक होना आवश्यक है तभी वह एसबीआई में खाता खुल सकता है
  • ग्राहक का उम्र 18 वर्ष या उससे ऊपर होना आवश्यक है
  •  यदि ग्राहक 18 वर्ष से कम है तो उसके पेरेंट्स का डॉक्यूमेंट लगाकर आप उसका खाता खुलवा सकते हैं
  •  ग्राहक का जो रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट है जैसे एड्रेस प्रूफ या कोई भी गवर्नमेंट से अप्रूव किया हुआ डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है
  • सबसे पहली बात है कि यदि आप खाता खुला ना चाह रहे हैं तो उसमें मिनिमम बैलेंस रिक्वायर्ड होती है उसे पूरा करना होगा

FAQ -Online Saving Account Opening SBI

आप बिना पैन कार्ड के कैसे अकाउंट ओपन कर सकते हैं?

आरबीआई के गाइडलाइन के द्वारा बताया गया है कि पैन कार्ड अकाउंट ओपनिंग के लिए मैंडेटरी है लेकिन कुछ इंडिविजुअल पर्सन के पास पैन कार्ड नहीं होने के कारण आप form60 लगाकर आप खाता खोल सकते हैं

बैंक अकाउंट का प्रूफ क्या है?

बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक या बैंक के लगा हुआ मेहर कोई भी डॉक्यूमेंट हो यदि वह ग्राहक को प्राप्त होता है तो यही प्रूफ होता है

एसबीआई में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?

Online Saving Account Opening SBI में खाता खोलने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट विथ Other बैंक, पासबुक Other बैंक या कोई भी गजेटेड ऑफिसर के द्वारा सेंड क्या हुआ डॉक्यूमेंट ETC. 

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.