How to open online SBI account in hindi? Zero Balance A/c.
इस पोस्ट में क्या है ?
Online SBI account in hindi:- नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में बात करने जा रहे हैं कि भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें। भारतीय स्टेट बैंक की एक बड़ी अपडेट आई है। आप अपने मोबाइल से भारतीय स्टेट बैंक में online SBI account in hindi खाता खोल सकते हैं। जिसमें आपको हैंड टू हैंड बैंक अकाउंट नंबर दे दिया जाएगा आपको ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नहीं पड़ेगी और साथ ही आपको इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड भी दे दिया जाएगा।
SBI Zero Balance account opening in hindi –
आपका डेबिट कार्ड बाय पोस्ट आपके एड्रेस पर सेंड कर दिया जाएगा। यह अकाउंट ओपन पूरी तरह से पेपरलेस है कहीं भी कोई भी डॉक्यूमेंट कहीं भी सबमिट करने की कोई जरूरत नहीं है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि भारतीय स्टेट बैंक में online SBI account in hindi खाता कैसे खोलते हैं और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है कितना पैसा जमा करना होता है। यह सारी जानकारी आज ही इस पोस्ट में हम देने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और Comment करे।
sbi online account opening zero balance
सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है और सर्च करना है योनो एसबीआई एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और ओपन करना है और नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा New to SBI इस पर क्लिक करना है।
इसके बाद अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Digital Savings Account or Insta Savings Account
Digital Savings Account के लिए आपको एक बार ब्रांच जाना होगा क्योंकि आपका बायोमेट्रिक लिया जाएगा तभी जाकर आपका अकाउंट चालू होगा INSTANT SAVINGS ACCOUNT के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें कोई भी डॉक्यूमेंट या बायोमेट्रिक देने की जरूरत नहीं होता है
SBI Apply online account opening in hindi
- जब आप Apply Now पर क्लिक करने के बाद एक मैं windows ओपन होगा
यहां पर आपको Apply 🆕 पर क्लिक करना है। जैसे ही अप्लाई न्यू पर क्लिक करते हैं तो आपको टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए कहा जाएगा।
- अब आपको एक मोबाइल नंबर डालना है। जो आपके इस अकाउंट में देंगे या लिंक रहेगा। अब आप इसको सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे।
- सबमिट करने के बाद अब आपको एक ओटीपी मांगेगा जो नंबर दिए थे। उस नंबर पर ओटीपी जाएगा तो ओटीपी डालना है। अब फिर आपको सबमिट करना है।
- अब यहां पर अब आपको पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा जो कि आपका पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए।
Note:- कम से कम आपका पासवर्ड 8 करैक्टर का होना चाहिए। अल्फाबेट का मिलावट होना चाहिए कैपिटल अक्षर स्मॉल अक्षर और स्पेशल करैक्टर का मिलावट होना चाहिए।
- यहां पर आपको एक सेक्रेटरी क्वेश्चन सिलेक्ट करना है। एनी कभी आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो सफेद टी क्वेश्चन डाल कर आप पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
- अब सबमिट करने के बाद अब आपको स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जो इस प्रकार है please complete the application within 15 days of a start otherwise the data will be lost.
- अब आपको FATCA/CRS DECLARATION Form पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा तो आपको क्लिक करना है।
- अब आपको कुछ टर्म एंड कंडीशन शो करेगा तो उसको आपको एक्सेप्ट कर लेना है।
अब आपको यहां पर तीन ऑप्शन चूज करने के लिए कहा जाएगा।
- 1. Scan Adhar Card QR code
- 2. Enter Aadhar card Number
- 3. Enter VID Number
चलिए हम अब आधार कार्ड नंबर इंटर करते हैं ऑप्शन टू वाला सिलेक्ट किए हैं। आधार कार्ड इंटर करने के बाद आधार कार्ड से जो नंबर लिंक है। उस पर एक ओटीपी जाएगा वह डीपी डालना है और उसके बाद आपको सबमिट करना है।
Also Read….
- PM Jan Dhan Khata कैसे खोलवाए, इसका लाभ और उपयोग है….
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 Check Online Status
- Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का status check कैसे करे। PM Kisan Samman Nidhi योजना क्या है
- Education Loan online apply 2021 | Education Loan कैसे करें…
SBI online account opening in hindi Personal Details
- Option 1. अब आपको जन्म स्थान सेलेक्ट करना है या सिटी
- Option 2. अब आपको कंट्री ऑफ बर्थ सिलेक्ट करना है।
- Option 3. अब आपको सिटीजनशिप सेलेक्ट करना है।
- Option 4. अब आपको नेशनलिटी सेलेक्ट करना है।
- यह सब Fill Up करने के बाद आपको अगला स्टेप में पेन कार्ड डिटेल मांगेगा वह फिल कर देना है। यह आपके पैन कार्ड को वेरीफाई कर लेगा साथ ही साथ जो आपका आधार कार्ड में फोटो है वह फोटो भी आ जाएगा।
- अब अब आपको बताने के लिए कहेगा कि आपका Education Qualification क्या है तो यहां पर दिया है और आपको सिलेक्ट करना है।
- अब आपको Marital Status सिलेक्ट करना है। मैरिड है या अनमैरिड है।
- नेक्स्ट स्टेप में आपको कुछ पर्सनल डिटेल मांगेगा तो वह आपको सही-सही भर लेना है जैसे पापा का नाम माता का नाम और नॉमिनी का डिटेल
- अब आपको सालाना इनकम कितना है वह पूछेगा तो आपको सिलेक्ट कर लेना है।
इसके बाद आपका Occupation क्या है वह सिलेक्ट करना है तो इसमें से आप जो भी हैं वह सिलेक्ट कर ले।
- यहां पर अब आपको नॉमिनी डिटेल मांगेगा और नवमी का डिटेल Fillup करना है। अब यहां पर आपको नॉमिनी का नाम, रिलेशन, डेट ऑफ बर्थ, गाजन का नाम (यदि माइनर हो तो) और गार्डन का Age, नॉमिनी का Adress
- अब यहां पर आपको ब्रांच यूज करने के लिए कहा जाएगा कि आप का ब्रांच कहां नजदीक पड़ता है वह ब्रांच आप चार्ज कर लें
- अब सारा जानकारी भरने के बाद टर्म एंड कंडीशन पर ठीक लगाना है और नेक्स्ट मला बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जो आपको यहां पर फिल करना है उसके बाद नेक्स्ट करना है।
- अब यहां पर पूछेगा कि आपके डेबिट कार्ड पर कौन सा नाम आना चाहिए वह नाम आप फिल कर दें।
- अब आपका अकाउंट नंबर खुल चुका है जो आप नीचे देख सकते हैं यहां पर आपका अकाउंट नंबर दिया रहेगा सीआईएफ नंबर दिया रहेग ब्रांच कोड दिया रहेगा और अकाउंट टाइप क्या है वह दिया रहेगा।
Note:- और सबसे जरूरी बात है कि यह अकाउंट आपको 1 साल के लिए ही होता है यदि फुल केवाईसी कर लेते हैं तो आपको यह परमानेंटली अकाउंट तो हो जाता है।