PM Mudra Loan Online Apply Kaise Karen

PM Mudra loan Yojana form : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना भारत सरकार के द्वारा 2015 में शुरू किया गया था जिसके तहत देश की नई व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा कई योजना की शुरुआत किया था जिसमें से एक प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना भी है जिसके तहत छोटे बड़े कारोबारियों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है। PM Mudra Loan Apply in hindi

PM Mudra loan Yojana Ka Details In Hindi

Article NamePM Mudra Loan Apply in hindi | PM Mudra loan Yojana form
CategoryLoan Details
मुद्रा योजना के प्रकारशिशु, किशोर और तरुण
Intrest Rate%
Mudra loan ApplyOnline/Offline
लोन राशि₹ 10 लाख तक
भुगतान अवधि12 महीने से 5 साल तक
प्रोसेसिंग फीसशून्य
Official Websitehttps://www.mudra.org.in/Home/PMMYBankersKit

PM Mudra Loan Online Apply Kaise Karen

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत देश के व्यापारियों को बिना कोई गारंटी की लौंडिया जाते हैं जिसमें कोई भी प्रकार का प्रोसेसिंग  शुल्क नहीं लगता है।  इसके तहत लॉन्ग धारियों को एक मुद्रा काट दिया जाता है

 लाभार्थी मुद्रा कार्ड के सहायता से पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाली राशि को निकाल सकते हैं पीएम मुद्रा कार्ड जो एक डेबिट कार्ड की तरह होता है

 अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा 50000 से लेकर ₹10000 तक की राशि बिना किसी गारंटी के दे दिए जाते हैं इसके लिए आपको पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा। 

 पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत आप तभी अप्लाई (Pm Mudra loan Yojana ka online apply kaise karen)कर सकते हैं जब तक आप इसके पात्रता को पूरा नहीं कर पाएंगे जैसे कि आप किसी बैंक के डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। 

PM Mudra loan Yojana form
PM Mudra loan Yojana form

PM Mudra loan Yojana Benifits

  • पीएम मुद्रा लोन कमर्शियल बैंक लोन बैंकिंग इन एनसीआर स्मॉल फाइनेंस बैंक इत्यादि के द्वारा प्रदान किया जाता
  •  शिशु लोन के अंतर्गत ₹50000 दिया जाता है.
  •  किशोर लोन के अंतर्गत 500000 रुपया की ऋण राशि प्रदान किया जाता है.
  •  तरुण लोन के अंदर ₹1000000 तक ऋण की राशि प्रदान किया जाता है

आवश्यक डॉक्युमेंट

 दोस्तों अगर आप पीएम मुद्रा लोन योजना का आवेदन –Pm Mudra loan Yojana form कर रहे हैं तो आपके पास नीचे बताए गए आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है। 

  • आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड 
  • बैलेंस शीट पिछले 3 वर्षों का
  •  आइटीआर रिटर्न
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी

पीएम मुद्रा लोन योजना की पात्रता

  • लाभार्थी भारतीय नागरिक
  • लाभार्थी कुछ वर्षों से बिजनेस करता
  •  लाभार्थी के पास डॉक्यूमेंट होना चाहिए

PM Mudra loan Yojana form
पीएम मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

दोस्तों अगर आपको मुद्रा लोन योजना का आवेदन फार्म ( PM Mudra Yojana ka aavedan form) भरना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए Step को फॉलो करना होगा

Step -1. सबसे पहले आप अपने क्षेत्रीय बैंक पर विजिट करें वहां से एक आवेदन फार्म प्राप्त करें

Step -2. अब आपको  पीएम मुद्रा लोन योजना -Pm Mudra loan Yojana को सही सही जानकारियां भरना है जैसे कि- नाम एड्रेस मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आधार कार्ड नंबर पैन डिटेल इत्यादि सही सही भरना है

Step -3. जिसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज को अटैच करके बैंक में जमा कर देना है.

Step -4. अब आप के पास बैंक आधा अधिकारियों के द्वारा  वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसके बाद आपको कुछ दिनों के बाद लोन की राशि आपके अकाउंट नंबर पर भेज दिए जाएंगे

 इस तरह से पीएम मुद्रा लोन योजना का ऑनलाइन आवेदन फार्म (Pm Mudra loan Yojana ka aavedan form) भर सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत होता है तो आप हमें टेलीग्राम पर मैसेज कर सकते जिसका लिंक नीचे दिया गया है.

PM Mudra Loan Yojna loan Application form Download

PM Mudra Loan Yojna loan Application form
PM Mudra Loan Yojna loan Application form

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना टोल फ्री नंबर कैसे जाने

Step -1.  सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना है

Step -2. आपके सामने पीएम मुद्रा लोन योजना के ऑफिस पर आ जाएगा

Step -3. अब आपको पीएम मुद्रा योजना के होम पेज के अंदर कांटेक्ट अस वाले बटन पर क्लिक करना है.

Step -4. अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जिसके अंदर पीएम मुद्रा लोन योजना के कस्टमर केयर का नंबर होगा

PM Mudra Loan Customer Care Number

क्रम. सं.टोल-फ्री नंबर
11800 180 11 11
21800 11 0001

Mudra Loan Details In Hindi

Mudra Loan Bank Name

इलाहाबाद बैंकसेंट्रल बैंक ऑफ इंडियाइंडियन ओवरसीज़ बैंकसारस्वत बैंक
आंध्रा बैंककॉर्पोरेशन बैंकजम्मू एंड कश्मीर बैंकस्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एक्सिस बैंकफेडरल बैंककर्नाटक बैंकसिंडीकेट बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदाHDFC बैंककोटक महिंद्रा बैंकतमिलनाड मर्सेंटाइल बैंक
बैंक ऑफ इंडियाआईसीआईसीआई बैंकओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्सयूको बैंक
बैंक ऑफ महाराष्ट्रIDBI बैंकपंजाब एंड सिड बैंकयूनियन बैंक ऑफ इंडिया
केनरा बैंकइंडियन बैंकपंजाब नेश्नल बैंकयूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

Posted by Shashi K. Yadav

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Web Portal (www.Skyeduclub.com)CLICK HERE

Pm mudra loan, pm mudra Yojana, pm mudra loan SBI, pm mudra loan apply online, pm mudra loan online aavedan, pm mudra Yojana kya hai, pm mudra Yojana UPSC, pm mudra Yojana in Hindi, pm mudra loan Yojana application form, pm mudra loan Kaise milta Hai, pm mudra Loan detail

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.