Online PNB ATM PIN Generation & Activation | PNB ATM PIN Online Activate Kaise Kare ?
हेलो दोस्तो नमस्कार किस Blog में हम बात करेंगे कि पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे ( PNB ATM PIN Online Activate ) करेंगे।
Online PNB ATM PIN Generation :- वैसे तो दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक सरकारी बैंक है जो अपने कस्टमर को बहुत सारा सर्विस प्रदान करता है जैसे नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग s.m.s. बैंकिंग एटीएम कार्ड यह सारी सुविधाएं अपने कस्टमर को प्रोवाइड करती है जिससे पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर को बैंकिंग संबंधित काम आसानी से हो सके इन्हीं में से आज हम आपको बताएंगे कि Punjab National Bank ATM pin generate online कैसे करें।
पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं
पंजाब नेशनल बैंक में आपका खाता है तो आपको एक एटीएम कार्ड जरूर मिला होगा लेकिन उससे यूज करने के लिए आपके पास पिन जनरेट होना आवश्यक है जिसके लिए आपके पास आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए जिससे आप अपने पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड का ग्रीन पिन जनरेट कर पाएंगे।
- Get Rs 500 Voucher | Refer and Earn In Hindi | HDFC Demat Account Open kaise karen |
- ICICI Demat Account Open @Refer a friend and earn ₹750 for each successful referral.
- Get Rs 500 Voucher | Indira Trade Refer and Earn | Refer and Earn In Hindi
PNB atm pin kaise banaye
वैसे तो पीएनबी का एटीएम पिन कई प्रकार से जनरेट किया जाता है जिसमें कि आपको नीचे बताया गया है
- SMS BANKING
- ATM MACHINE
- PNB one app
- PNB NET BANKING
यह सारी सुविधाओं का यूज करके आप अपने पीएनबी एटीएम कार्ड का पिन जनरेट – Online PNB ATM PIN Generation कर सकते हैं और अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट भी कर सकते हैं तो चलिए आपको नीचे बताते हैं सबसे पहले s.m.s. बैंकिंग के द्वारा पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करेंगे।
एसएमएस के द्वारा पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं ?
pnb ka atm pin kaise banaye mobile se
Step -1. सबसे पहले तो आपके पास आपके खाते से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
Step -2. अब आप अपने मोबाइल नंबर से एक एसएमएस टाइप करके भेजना है जो हम आपको नीचे बताए हैं उस प्रकार से भेजें।
Step -3. अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करना है जिसमें टाइप करें DCPIN<SPACE>CARDS NUMBER और इसे Sent करें 57607040 नंबर पर
Example – DCPIN <16Digits ATM Card number> Sent To 5707040
Step -4. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी आएगा जिसका वैलिडिटी 72 घंटा तक रहता है।
Step -5. अगर आप 72 घंटा तक में ओटीपी के द्वारा पीएनबी एटीएम मशीन पर जाकर पीएनबी एटीएम पिन जनरेट ( PNB ATM PIN Online Activate ) नहीं कर पाते हैं तो यह ओटीपी इनवैलिड हो जाएगा।
पीएनबी एटीएम मशीन न्यू पिन कैसे बनाएं
Step -1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पीएनबी एटीएम पर विजिट करना है और साथ में आप अपने पास अपने खाते से लिंक मोबाइल नंबर भी रखना है।
Step -2. जैसे ही एटीएम मशीन के पास आते हैं तो आप अपने PNB ATM card को Swipe करना है।
Step -3 अब आपके सामने आपको भाषा सिलेक्ट करने के लिए आएगा।
Step -4. इसके बाद एटीएम मशीन के स्क्रीन पर ग्रीन पिन का ऑप्शन दिखाई देगा जिसको सेलेक्ट कर लेना है।
Step -5. जैसे ही ग्रीन पिन का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर चार अंको का ओटीपी आएगा।
Step -6. अब आपको वह को OTP टाइप करना है और फिर 4 अंकों का एटीएम पिन इंटर करना है और उसके बाद सबमिट कर देना है।
इस तरह से आपके मोबाइल नंबर पर एक सक्सेसफुली का मैसेज आएगा कि आपको उसमें लिखा है PNB ATM pin generate हो गया है अब आप अपने एटीएम कार्ड का यूज़ आप किसी भी एटीएम में कर सकते।
Teligram Link | Click Here |
WhatsApp Link | Click Here |
मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये PNB
मोबाइल से एटीएम पिन बनाने के लिए आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए जिससे आप नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग और s.m.s. बैंकिंग के द्वारा मोबाइल से एटीएम पिन बना सकते हैं
कैसे पीएनबी के लिए ओटीपी उत्पन्न करने के लिए
अपने मोबाइल नंबर से मैसेज टाइप करना है जिससे आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। जिसमें टाइप करें DCPIN<SPACE>CARDS NUMBER और इसे Sent करें 57607040 नंबर पर
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कैसे चालू करें
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम चालू करने के लिए आपको सबसे पहले पिन जनरेट करना होता है तभी जाके आप पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम यूज कर सकते हैं।
PNB Green PIN OTP not received
पीएनबी ग्रीन पिन ओटीपी नहीं आने का कारण है कि आपके मोबाइल में रिचार्ज नहीं है फिर आपके मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम है।
How to generate PNB ATM PIN first time
PNB ATM PIN first time – पीएनबी का एटीएम पिन कई प्रकार से जनरेट किया जाता है जिसमें कि आपको नीचे बताया गया है
- SMS BANKING
- ATM MACHINE
- PNB one app
- PNB NET BANKING
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड कस्टमर केयर
-
मिस्ड कॉल के ज़रिए PNB अकाउंट बैलेंस चेक