PNB Balance Enquiry Number Kya Hai | PNB Balance Check Number है।
इस पोस्ट में क्या है ?
PNB Balance Enquiry Number Kya Hai :-पंजाब नेशनल बैंक मौजूदा समय में भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक है जो कि अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। यदि आप का खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। तो आप अपने खाता का बैलेंस चेक करना चाह रहे हैं। तो आपको यहां पर PNB Balance Enquiry Number मिल जाएंगे।
घर बैठे मोबाइल बैंकिंग से PNB एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें | PNB ATM Card Apply Kaise Kare
PNB Balance Check kaise kare ?
पंजाब नेशनल बैंक में आप अनेकों तरीका है PNB balance enquiry करने के लिए। पीएनबी मिस कॉल बैंकिंग सेवा, पीएनबी एसएमएस बैंकिंग सेवा, पीएनबी नेट बैंकिंग अकाउंट समरी चेक, पीएनबी मोबाइल बैंकिंग एप, पी एन बी एम बैंकिंग ऐप, पीएनबी एमपासबुक एप्लीकेशन, पीएनबी कस्टमर केयर नंबर। इतने सारे तरीके हैं PNB account balance check करने का तरीका है।
(Trick) PNB me Zero Balance Account Kaise Khole 2022 | पंजाब बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलते हैं ?
PNB Balance Enquiry Number करने के लिए सबसे पहला तरीका है।
पीएनबी एसएमएस बैंकिंग सिस्टम / PNB SMS banking system
इसके द्वारा आप अपने रजिस्टर मोबाइल के द्वारा या आपका खाता मोबाइल रजिस्टर नहीं है तो फिर भी आप इस नंबर पर कॉल करके आप अपना PNB Balance Enquiry Number कर सकते हैं। 18001802223,01202303090
इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन चुनने के लिए बोला जाएगा जिसमें हो पहला होगा कि आप भाषा चुनें फिर आप Hello Punjab National Bank balance check Karen. यह दोनों ऑप्शन सुनने के बाद आपको PNB customer care को कॉल लगेंगे और वह आपके बैलेंस बता देंगे।
PNB Online Open Saving Account Zero Balance 2022 कैसे करें
पंजाब नेशनल बैंक मिस कॉल बैंकिंग / PNB miss call banking
पंजाब नेशनल बैंक ने एक खास सर्विस चालू किया है। जिसका नाम है PNB Miss Call Service इसके तहत आप PNB toll free number और Register Phone Number से miss call करके आप जान सकते हैं।
PNB Personal Loan Kaise len | Punjab National Bank se loan kaise le
पंजाब नेशनल बैंक एसएमएस बैंकिंग सर्विस / Punjab National Bank SMS banking service
इस सर्विस के तहत आप अपने बैंक के PNB balance check कर सकते हैं। इसका सीधा सा प्रोसेस है। कि PNB register mobile number से एसएमएस करना होता है। जो आपको इस तरह से टाइप करना है। BAL <SPACE>16 डिजिट अकाउंट नंबर SENT TO 5607040 पर भेज देना है। जिसके तुरंत बाद आपके रजिस्टर फोन नंबर पर PNB Balance Enquiry Number का मैसेज आ जाएगा।
एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें 2021 | HDFC बैंक में ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोले ।
पीएनबी नेट बैंकिंग अकाउंट समरी चेक
इस सर्विस के तहत आप Punjab National Bank net banking activate होना चाहिए। इस सेवा के तहत आपके पास PNB net banking user ID और PNB net banking user password होना अनिवार्य है। तभी आप इस प्रोसेस के द्वारा PNB Balance Enquiry Number कर सकते हैं।
पीएनबी मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन
इसके द्वारा आप अपने मोबाइल में पंजाब नेशनल बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसमें रजिस्टर करना है। उसके बाद आप अपना पीएनबी बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं। उस एप्लीकेशन का नाम है -PNB m banking, PNB m passbook, PNB Moniease. है। इसके द्वारा आप पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इंक्वायरी चेक कर सकते हैं।
PNB Balance Enquiry Number करे
- सबसे पहले आप अपने पंजाब नेशनल बैंक के नजदीकी एटीएम या किसी अन्य बैंक के एटीएम मशीन पर भी जा सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन के अंदर स्वयं करें।
- अब आप इसमें 4 डिजिट का एटीएम पिन एंटर करें।
- बैलेंस इंक्वायरी वाला ऑप्शन को Choose करें।
- अब आपका पीएनबी एटीएम बैलेंस दिखाएगा।
FAQ
पीएनबी एटीएम से बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें?
सबसे पहले आप अपने नजदीकी पीएनबी एटीएम पर जाएं वहां जाकर आप अपना एटीएम कार्ड से बैलेंस इंक्वायरी चेक कर सकते हैं।
पीएनबी पासबुक से बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें?
पीएनबी पासबुक से बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए आपको बैंक जाना होता है वहां पर आप अपने ब्रांच मैनेजर से बात करके बैलेंस चेक कर सकते हैं।
पीएनबी बैलेंस इंक्वायरी नंबर क्या है? PNB Balance Check kaise kare
PNB Balance Enquiry Number 18001802223 है।
पीएनबी बैलेंस इंक्वायरी नंबर रजिस्टर कैसे करें?
पीएनबी बैलेंस इंक्वायरी वही कस्टमर कर सकते हैं जिसका फोन नंबर रजिस्टर हैं।
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इंक्वायरी करने के कितने तरीका है?
PNB Balance Enquiry Number करने का प्रकार है –
- Internet banking,
- Mobile banking
- PNB SMS banking
- PNB passbook
- PNB ATM
- PNB toll free number
अपने फोन से बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें?
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से टाइप करें BAL 16 digit account number Sent To 5607040 पर भेज कर पीएनबी बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं या फिर आप पीएनबी नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग भी कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए s.m.s. शुल्क कितना लगता है?
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए है कोई भी शुल्क नहीं देना होता है।
एक महीना में कितने बार बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं?
पंजाब नेशनल बैंक में बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए अनलिमिटेड है।
🌍🌍🌍All Over India🌍🌍🌍
Fino Bank CSP Id -1500₹
Fino Bank Distributer Id – 10000₹
ध्यान दें :- ऐसे ही News, Banking, Education,Technology or Sarkari Yojna से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://skyeduclub.com/ के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे Website को Fallow करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Shashi K. Yadav
Join Our Group | |
Facebook Page | Click Here |
Fino Payment Bank CSP ले सिर्फ 999 | Click Here |
PNB Balance Enquiry Number Kya hai | Click Here |
आयुर्वेद से संबंधित जानकारियाँ | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |