PNB Education Loan online apply in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन कैसे लें(PNB Education Loan online apply in Hindi) । पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन लेने का प्रोसेस क्या है। पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है। पंजाब नेशनल बैंक में है एजुकेशन लोन लेने कितना pnb education loan rate of interest इंटरेस्ट रेट (PNB Education Loan online apply in Hindi) देना होता है। यह सारी जानकारियां आपको डिटेल में दिया जाएगा। लेकिन उससे पहले आपको इस आर्टिकल को पूर्ण रूप से पढ़ लेना है।

PNB Education Loan online apply in Hindi

PNB Education Loan online Detail in Hindi

Loan Application Name
Interest Rate 9.9% for females and 10.4% for male students
Loan Amount
  • Lower Limit: Rs. 8 Lacs
  • Upper Limit: Rs. 40- 60 Lacs
Processing Fees 0.9% to 1%
Loan Period 1 – 15 years maximum
Security Up to Rs. 4 Lacs – Nil
Loan Margin Up to Rs. 4 Lacs –Nil
official Website https://www.pnbindia.in/education.html

PNB Student Loan Scheme eligibility criteria

  • Indian nationality
  • Higher Education courses-
  • 10th + 2 pass out-
  • Entrance test merit Based admission

PNB Student Loan Scheme -Expenses List

  • Fee payable to college/ school/ hostel
  • Examination/ Library/ Laboratory fee
  • Insurance premium for student borrower, if applicable
  • Caution deposit, building fund/refundable deposit supported by Institution bills/receipts
  • Purchase of books/ equipment/ instruments/ uniforms
  • Cost of computers (if required)
  • Other expenses

PNB Education Loan -Document List

  • Loan application
  • Passport size photograph.
  • Proof of Address.
  • Proof of Age.
  • Copy of PAN of student Borrower.
  • Proof of having cleared last qualifying examination.
  • Letter of admission
  • Admission Fee
  • Examination Fee
  • Hostel Charges
  • Photocopy of Passport & Visa
  • Details of Assets & Liabilities of parents/co-obligants/guarantors

PNB Student Loan Scheme – Course List

  • Graduate/ Post Graduate degree/ diploma&nbsp
  • Courses like ICWA, CA, CFA etc.
  • Courses conducted by IIMs, IITs, IISc, XLRI. NIFT, NID etc.
  • Advance Diploma in Banking Technology

PNB Education Loan online apply in Hindi

पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन ऑनलाइन आवेदन (PNB Education Loan online apply in Hindi) करने से पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक के जुकेशन गांव लेने के क्या सब प्रोसेस है यह सारी जानकारियां आपको प्राप्त करना होगा जैसे कि एलिजिबिलिटी केवाईसी डॉक्यूमेंट एज क्राइटेरिया, कोर्स एलिजिबल, लोन अमाउंट, सिक्योरिटी गारंटर, इंश्योरेंस कवर, रीपेमेंट पीरियड, रीपेमेंट मोड, रेट ऑफ इंटरेस्ट, प्रोसेसिंग चार्ज, डॉक्यूमेंटेशन चार्ज इत्यादि के बारे में जानना होगा उसके बाद ही आप पंजाब नेशनल बैंक के अंदर ऑनलाइन आवेदन(PNB Education Loan online apply in Hindi)  कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे(PNB Education Loan online apply in Hindi) करेंगे तो नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप डिटेल में बताया जा रहा है कि आप पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन माध्यम से एजुकेशन लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करेंगे।

Step -1. सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसके बाद ही पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन अप्लाई कर सकते हैं।

Step -2. जैसे ही पंजाब नेशनल बैंक ऑफिशल वेबसाइट को खोलेंगे तो वहां पर आपको रिटर्न ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करना है।

Step -3. अब वहां पर आपको एक होम पर जाएगा जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के जितने भी जुकेशन लोन लिस्ट है वह सारा दिखेगा जिसके बारे में आप सही से जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं उसके बाद पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन ऑनलाइन अप्लाई(PNB Education Loan online apply in Hindi) कर सकते हैं।

Step -4. वहां पर एक लिंक दिया गया है विजयलक्ष्मी पोर्टल जिस पर आप को क्लिक करना है या नीचे लिंक हम आपको दे देते हैं जिस पर क्लिक करके डायरेक्ट अप्लाई वाले ऑप्शन पर जा सकते हैं।

Link

Step -5. जैसे ही विजय लक्ष्मी पोर्टल को ओपन करेंगे तो वहां पर आपको Apply Now का बटन होगा जिस पर क्लिक करना है।

Step -6. जैसे ही विजयलक्ष्मी का होम पोर्टल ओपन होगा वहां पर आपको रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करके रजिस्टर करना है जिसमें आपको अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पासवर्ड भरने के बाद रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करते हैं।

Step -7. अब आपको विजय लक्ष्मी पोर्टल को लॉगइन करना है

Step -8. अब वहां पर आपको सारा डिटेल भरना है जिसमें पर्सनल डिटेल भरना है जिसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

Step -9.अब आपको वहां पर अपना सारा डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जिसके बाद फिर से सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इस तरह से आप पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन अप्लाई कर सकते हैं आगे की प्रोसेस के लिए पंजाब नेशनल बैंक के नजदीकी ब्रांच पर जाकर संपर्क करें जिससे आपको जल्द से जल्द एजुकेशन लोन अप्रूव कर दिया जा सकता है

HDFC credit card online aavedan kaise Kare | इंडिगो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

Posted by Shashi K. Yadav

🔥   Follow On YouTube Click Here 
🔥  Join On Telegram (New Update) Click Here
🔥  Facebook Page Click Here
🔥 Fino Payment Bank का CSP लेने के लिए  Click Here

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.