पीएनबी बैंक से Online Fund Transfer कैसे करें | PNB Funds Transfer Online Kaise Kare
PNB Funds Transfer Online :- हेलो दोस्तो नमस्कार आज के इस ब्लॉग में बात करने वाले हैं कि पीएनबी फंड ट्रांसफर ऑनलाइन कैसे करते हैं। PNB Funds Transfer Online करने का Process क्या क्या है? वैसे तो बहुत से लोग जो इंटरनेट बैंकिंग यूज कर रहे हैं वह सभी जानते हैं। लेकिन कुछ कस्टमर को पता नहीं है। कि पीएनबी बैंक से इंटरनेट बैंकिंग(PNB se Paise kaise Bheje ) के द्वारा भी फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।
- हमारे WhatsApp Groups को ज्वाइन करें — Click Here
- Telegram Group – Click Here
Get Rs 500 Voucher on Referring | Refer and Earn | HDFC Demat Account
यह जानकारी आज के इस ब्लॉग में देने वाले हैं। कि पंजाब नेशनल बैंक से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर (PNB Funds Transfer Online) कैसे किया जाता है। तो आप लोग इस ब्लॉग को ध्यान से देखेंगे
पंजाब नेशनल बैंक से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कैसे करें
बिना बैंक जाए पैसा कैसे ट्रांसफर (PNB Funds Transfer Online) कर सकते हैं ?/PNB se Paise kaise Bheje
Step -1. सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
Step -2. जैसे ही पंजाब नेशनल बैंक ऑफिशल वेबसाइट खुलता है तो आपको internet banking login पर क्लिक करना है।
Step -3. उसके बाद आपको एक नया टैब खुलेगा जो दाहिने भाग में दो विकल्प दिखाई देंगे तो आपको एक विकल्प पर क्लिक करना है जिसका नाम है retail internet banking है।
Step -4. अब आपको PNB net banking user ID डालना है। फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
Step -5. अब आपको PNB net Banking Password Type करना है। अब आपको लॉगइन बटन पर क्लिक करना है।
Step -6. जैसे ही आपका नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुलता है तो आपको Transaction वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर देखना है- Beneficiary Management पर क्लिक करना है उसके बाद- Management Beneficiary पर क्लिक करना है।
- PNB Net Banking Registration कैसे करें | पंजाब नेशनल बैंक में इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- घर बैठे मोबाइल बैंकिंग से PNB ATM Card Apply Kaise Kare | PNB ATM Card Apply कैसे करें
Step -7. जैसे ही आप Management Beneficiary पर क्लिक करते हैं तो आपके स्क्रीन पर एक नया होम पेज खुलेगा। जिसमें आपको दो Options दिखाई देंगे। जिसमें कि पहला है Fund transfer और दूसरा है- add within PNB Payee को Choose करना है। फिर आपको Add Others bank Payee का विकल्प को Choose करें फिर Ok बटन पर Click करें।
Step -8. उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको उस व्यक्ति की खाते की जानकारियां भरनी है जिस खाते में आपको Balance Transfer करना चाह रहे हैं। और फिर आपको Continue Buttom पर क्लिक कर देना है।
Step -9. अब आपको PNB net Banking Transaction Password टाइप करना है फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
Step -10. सबमिट करने के बाद सक्सेसफुल का मैसेज आएगा जिसका मतलब होता है कि आप बेनेफिशरी अकाउंट ऐड कर चुकी है जो कुछ घंटों के बाद चालू हो जाएगा।
Step -11. अब आपको फंड ट्रांसफर करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि IMPS और NEFT है।
Step -12. यह दोनों ऑप्शन में से कोई एक चीज करते हैं। तो आपको डिटेल आएगा जिसमें लिखा रहेगा Confirm Your Beneficiary पर क्लिक कर देना है।
Step -13. अब आपको एक नया होम पेज खुलेगा जिसमें लिखा रहेगा Confirm उस पर क्लिक कर देना है।
Step -14. जैसे ही कंफर्म बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको आपके पीएनबी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको Submit करना है।
Step -15. अब आपको फिर से Transaction वाले विकल्प पर क्लिक करना है उसके बाद NEFT वाले ऑप्शन को चूज करना है।
Step -16. अब आपको कुछ डिटेल मांगेंगे जिसमें Account Number से Related होगा फिर अमाउंट दर्ज करना है। और Continue बटन पर क्लिक कर देना है।
- SBI Net Banking Reset Password कैसे करें | How To Reset SBI Internet Banking Password
- Paytm App Pesonal Loan Document List For Salary and Non-Salary Person
- Zero Balance खाता खोले | PNB Online Open Saving Account Zero Balance 2022 कैसे करें
Step -17. जैसे ही आपका इंटरव्यू बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको पीएनबी नेट बैंकिंग ट्रांजैक्शन पासवर्ड मांगा जाएगा।
Step -18. जैसे ही आप पैन भी नेट बैंकिंग ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालते हैं तो आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको सक्सेसफुल का मैसेज आ जाएगा।
तो चलिए आज किस Blog में आपने जाने की पंजाब नेशनल बैंक से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कैसे(PNB Funds Transfer Online) किया जाता है PNB Funds Transfer Online करने का क्या क्या प्रोसेस है यह सभी जानकारी आज के इस ब्लॉग में आप सभी ने जाना है।
- घर बैठें करें Bank of Baroda Home Loan Awedan Kaise Karen | Bank of Baroda Home Loan Apply Online in Hindi
- Axis Bank EASY Access Online Open Savings Account Feature and Document Required Details
Step -19. जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको एक सक्सेसफुल मैसेज आएगा जिसका मतलब होता है कि आप दूसरे के खाते में PNB Funds Transfer Online कर दिए हैं
PNB net banking se fund transfer
हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here
Telegram Group – Click Here
HOME Page
Home | Click Here |
Telegram Group | Click Here |