PNB Rupay Debit Card Apply in Hindi

PNB Rupay Debit Card Apply in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार आज किस ब्लॉग में बात करने वाले हैं पंजाब नेशनल बैंक रुपे डेबिट कार्ड9PNB Rupay Debit Card Apply in Hindi) के बारे में बताने वाले हैं। जैसा कि PNB Rupay Debit Card एलिजिबिलिटी क्या है पीएनबी रुपे कार्ड का उपयोग क्या है पीएनबी डेबिट कार्ड एटीएम लिमिट (PNB Rupay Debit Card Limit ) कितना है पीएनबी रुपे कार्ड का वैलिडिटी कितना दिन का है यह सारी जानकारी आज की इस ब्लॉग में देने वाले हैं

PNB Rupay Debit Card Details In Hindi

PurposeWellness Debit Card
EligibilityUltra HNI Customers
UsageDomestic as well as International Usage
Per Day ATM LimitRs. 50,000/-
Per Day POS/Ecom Combined LimitRs.1,25,000/-
ValidityValid for 7 years
Accidental Death CoverRs.10,00,000/- available for Active Card.
FeesIssuance: Rs. 250/- + taxes
Rs. 500/- (Rupay Select Debit card till 31.03.2022 w.e.f. 16-11-2021,
Lounge FeatureDomestic- 2 per Quarter,
International- 2 per Year
Official Websitehttps://www.pnbindia.in/card-index.html

पुराने  PNB Rupay Debit Card Details

वैसे तो आज के समय में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड बड़ी आसानी से कस्टमर को मिल जाता है। पीएनबी का नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आप आवेदन भी कर सकते हैं। जैसा कि आप सभी कस्टमर को पता है कि बैंक द्वारा जितने भी पुराना एटीएम कार्ड था उसको बंद कर रहा है। और आपके पास नया चिप वाला एटीएम कार्ड रिप्लेस कर रहा है। यदि आपके पास वाला एटीएम कार्ड नहीं है तो आप अपने पुराने एटीएम कार्ड से पैसा निकासी नहीं कर सकते हैं क्योंकि आरबीआई द्वारा साफ मना कर दिया गया है कि बिना चिप वाला एटीएम कार्ड से पैसा आप नहीं निकाल सकते हैं।

PNB Rupay Debit Card Replace Kaise Kare

PNB Rupay Debit Card Replace Kaise Kare -दोस्तों पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई(PNB Rupay Debit Card Apply )करने के लिए आपको तीन चार तरीका है

  • पीएनबी एटीएम कार्ड नेट बैंकिंग के द्वारा
  • मोबाइल बैंकिंग से पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई(PNB ATM Card Apply Kaise Karen) कर सकते हैं।

Step -1. सबसे पहले आप पीएनबी के ऑफिशल वेबसाइट या फिर पीएनबी वन एप डाउनलोड करें।
Step -2.अब आप अपना इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करें।
Step -3.जैसे ही आप इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करते हैं तो आपको डेबिट कार्ड वाला ऑप्शन दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है।
Step -4.अब आपके सामने एक नया ऑप्शन आएगा जिसका नाम है apply for new debit card इस पर क्लिक कर देना है।

PNB Saving Account कितने प्रकार का है? | PNB Saving Account Kitne Prakar का है

Step -5. अब आपको अपना अकाउंट नंबर पर क्लिक करना है। साथ में आप अपना नाम भी भर दे।
फिर उसके बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
Step -6. यह सारा प्रोसेस करने के बाद आपको अंतिम प्रोसेस है जिसके मैं आपको पीएनबी ट्रांजैक्शन पासवर्ड टाइप करना है और फिर आपको कंफर्म बटन पर क्लिक कर देना है।
Step -7. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिसमें लिखा गया कि आपका पीएनबी डेबिट कार्ड अप्लाई हो चुका है आप अपना डेबिट कार्ड पोस्ट ऑफिस के द्वारा रिसीव कर सकते हैं।

इस तरह से आपका पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई(PNB Rupay Debit Card Apply Kaise Kare )हो गया है ज्यादा जानकारी के लिए आपको पीएनबी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

PNB ATM Card Apply Kaise Karen

PNB ATM card application online Kaise Kare

PNB International Debit Card apply online

PNB ATM card status check online

PNB ATM Card Apply Online Kaise kare

PNB ATM Card application form online apply

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.