PNB Rupay Debit Card Apply in Hindi
इस पोस्ट में क्या है ?
हेलो दोस्तों नमस्कार आज किस ब्लॉग में बात करने वाले हैं पंजाब नेशनल बैंक रुपे डेबिट कार्ड9PNB Rupay Debit Card Apply in Hindi) के बारे में बताने वाले हैं। जैसा कि PNB Rupay Debit Card एलिजिबिलिटी क्या है पीएनबी रुपे कार्ड का उपयोग क्या है पीएनबी डेबिट कार्ड एटीएम लिमिट (PNB Rupay Debit Card Limit ) कितना है पीएनबी रुपे कार्ड का वैलिडिटी कितना दिन का है यह सारी जानकारी आज की इस ब्लॉग में देने वाले हैं
- Get Rs 500 Voucher on Referring | HDFC Demat Account charges | Refer and Earn HDFC Demat Account
- घर बैठें करें PNB Net Banking Registration कैसे करें | पंजाब नेशनल बैंक में इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- घर बैठें करें PNB Net Banking Registration कैसे करें | पंजाब नेशनल बैंक में इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें
PNB Rupay Debit Card Details In Hindi
Purpose | Wellness Debit Card |
Eligibility | Ultra HNI Customers |
Usage | Domestic as well as International Usage |
Per Day ATM Limit | Rs. 50,000/- |
Per Day POS/Ecom Combined Limit | Rs.1,25,000/- |
Validity | Valid for 7 years |
Accidental Death Cover | Rs.10,00,000/- available for Active Card. |
Fees | Issuance: Rs. 250/- + taxes Rs. 500/- (Rupay Select Debit card till 31.03.2022 w.e.f. 16-11-2021, |
Lounge Feature | Domestic- 2 per Quarter, International- 2 per Year |
Official Website | https://www.pnbindia.in/card-index.html |
पुराने PNB Rupay Debit Card Details
वैसे तो आज के समय में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड बड़ी आसानी से कस्टमर को मिल जाता है। पीएनबी का नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आप आवेदन भी कर सकते हैं। जैसा कि आप सभी कस्टमर को पता है कि बैंक द्वारा जितने भी पुराना एटीएम कार्ड था उसको बंद कर रहा है। और आपके पास नया चिप वाला एटीएम कार्ड रिप्लेस कर रहा है। यदि आपके पास वाला एटीएम कार्ड नहीं है तो आप अपने पुराने एटीएम कार्ड से पैसा निकासी नहीं कर सकते हैं क्योंकि आरबीआई द्वारा साफ मना कर दिया गया है कि बिना चिप वाला एटीएम कार्ड से पैसा आप नहीं निकाल सकते हैं।
- घर बैठे मोबाइल बैंकिंग से PNB ATM Card Apply Kaise Kare | PNB ATM Card Apply कैसे करें
- PNB Home Loan Full Details in Hindi | घर बैठें जानें पीएनबी होम लोन क्या है ? PNB Home Loan Kya Hai
- पंजाब बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें | PNB me Zero Balance Account Kaise Khole 2022
PNB Rupay Debit Card Replace Kaise Kare
PNB Rupay Debit Card Replace Kaise Kare -दोस्तों पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई(PNB Rupay Debit Card Apply )करने के लिए आपको तीन चार तरीका है
- पीएनबी एटीएम कार्ड नेट बैंकिंग के द्वारा
- मोबाइल बैंकिंग से पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई(PNB ATM Card Apply Kaise Karen) कर सकते हैं।
Step -1. सबसे पहले आप पीएनबी के ऑफिशल वेबसाइट या फिर पीएनबी वन एप डाउनलोड करें।
Step -2.अब आप अपना इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करें।
Step -3.जैसे ही आप इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करते हैं तो आपको डेबिट कार्ड वाला ऑप्शन दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है।
Step -4.अब आपके सामने एक नया ऑप्शन आएगा जिसका नाम है apply for new debit card इस पर क्लिक कर देना है।
PNB Saving Account कितने प्रकार का है? | PNB Saving Account Kitne Prakar का है
Step -5. अब आपको अपना अकाउंट नंबर पर क्लिक करना है। साथ में आप अपना नाम भी भर दे।
फिर उसके बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
Step -6. यह सारा प्रोसेस करने के बाद आपको अंतिम प्रोसेस है जिसके मैं आपको पीएनबी ट्रांजैक्शन पासवर्ड टाइप करना है और फिर आपको कंफर्म बटन पर क्लिक कर देना है।
Step -7. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिसमें लिखा गया कि आपका पीएनबी डेबिट कार्ड अप्लाई हो चुका है आप अपना डेबिट कार्ड पोस्ट ऑफिस के द्वारा रिसीव कर सकते हैं।
इस तरह से आपका पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई(PNB Rupay Debit Card Apply Kaise Kare )हो गया है ज्यादा जानकारी के लिए आपको पीएनबी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।