Punjab National Bank se loan Kaise len

दोस्तों नमस्कार आज के इस Blog में बात करने वाले हैं पंजाब नेशनल बैंक से लोन कैसे लें ( Punjab National Bank se loan Kaise len ) पीएनबी से लोन लेने की प्रोसेस क्या है ? पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या है ? पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए इंटरेस्ट रेट क्या है? कई प्रकार की जानकारियां हैं जो आपको इस ब्लॉग में मिल जाएंगे ऑफिस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ेगे।

घर बैठे जाने Types of PNB Loan कैसे ले | Punjab National Bank se loan Kaise len

दोस्तों से पानी बात है कि इस ब्लॉग में आपको बैंकिंग से संबंधित जानकारियां दी जा रही है। जैसे कि अकाउंट ओपनिंग डिमैट अकाउंट ओपनिंग लोन अप्लाई लोन एप्लीकेशन गोल्ड लोन क्रेडिट कार्ड बिजनेस लोन होम लोन एजुकेशन लोन एग्रीकल्चर लोन पर्सनल लोन Account opening, Demat account opening, personal loan, education loan, credit card, business loan, home loan, agriculture loan etc बैंकिंग से रिलेटेड जानकारियां यहां पर आपको मिल जाते हैं।

Punjab National Bank se loan Kaise len

Punjab National Bank se loan Kaise len

पंजाब नेशनल बैंक अपने कस्टमर को भिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है जिसमें की आपके लिए अकाउंट ओपनिंग, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन, लैंड लोन इत्यादि सुविधा प्रदान करता है। जो लोग अपने आर्थिक स्थिति रूप से कमजोर है। तो वह पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेकर वह अपने इकोनॉमी को सुधार सकता है। तो इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि पंजाब नेशनल बैंक से लोन कैसे लेंगे।

वैसे तो यहां पर आपको पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा दी जाने वाले विभिन्न प्रकार के लोन के बारे में बताया जाएगा जैसे कि – Home Loan, Personal Loan, Education Loan, Car Loan, Business Loan, Gold Loan इत्यादि लोन के बारे में जानकारियां उपलब्ध की जाएगी। तो आप चलिए स्टेप बाय स्टेप सभी लोन के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।

Punjab National Bank Home Loan

Punjab National Bank Home Loan :- पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को बहुत प्रकार के लोन प्रदान करते हैं। जिसमें से कि पंजाब नेशनल बैंक होम लोन है। जिसके तहत आपको नए घर बनाने के लिए लोन देता है यदि आप अपने नए घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank Home Loan ) के द्वारा ₹1000000 तक की राशि पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank Home Loan ) के द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिसमें आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां होनी चाहिए। जैसे कि नीचे में बताया गया है।

PNB Home Loan 2022 highlights in hindi

Interest Rate6.50%-7.95% p.a.
Loan AmountAs per the borrower’s eligibility
TenureUp to 30 years
Processing Charges0.35% of loan amount (Rs 2,500 – Rs 15,000)
CiBiL Score750+

PNB Personal Loan Full Details in Hindi

PNB Personal Loan Full Details in Hindi

PNB Personal Loan Full Details in Hindi : – Punjab National Bank अपने कस्टमर को भिन्न प्रकार के लोन प्रदान करते हैं। जिसमें से कि एक पर्सनल लोन भी है। जिसके तहत पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को निजी कार्य करने के लिए 20 लाख तक का लोन वितरण करता है। जिसमें की समय अवधि 6 वर्ष है ब्याज दरें 8.0% से लेकर 14.45% सालाना के हिसाब से देता है। दिए गए Loan में से 1%  प्रोसेसिंग की के तौर पर बैंक को भुगतान करना होता है। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को रीपेमेंट करने के लिए बहुत कम EMI प्रदान करता है जिससे ग्राहक 6 वर्ष के भीतर समय सीमा के अंदर लोन चुका सके।

PNB Personal Loan 2022 highlights in hindi

Interest Rate7.90% – 14.45% p.a.
For pensioners- 9.25% p.a.
Loan AmountUp to Rs 20 lakh
TenureUp to 7 years
For pensioners- Up to 5 years
Processing FeesUp to 1%
Processing Charges
  • 1.00% of loan amount
  • For Defense Personals- NIL
Documentation Charges
  • Up to Rs 2 lakh- Rs 270
  • Above Rs 2 lakh- 450
  • For Defense Personals- NIL
Pre-payment ChargesNIL

Punjab National Bank business loan detail in Hindi

Punjab National Bank business loan detail in Hindi : – Punjab National Bank एक ग्राहक को बिजनेस लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले उनको पंजाब नेशनल बैंक बिजनेस लोन के डिटेल जानने होंगे कि आप कैसे कहां से अप्लाई कर सकते हैं और क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट है।

Punjab National Bank business loan detail in Hindi

पंजाब नेशनल बैंक बिजनेस लोन लेने के लिए आपके पास कोई दुकान या फिर और कोई उद्योग स्थापित हो तभी जाकर आप Punjab National Bank business loan Apply कर सकते हैं बिजनेस लोन में 15 लाख तक की अधिकतम राशि प्रदान की जाती है जिसका समय अवधि 5 वर्ष है और ब्याज दरें 12 पॉइंट 65 परसेंट से शुरू होता है जिसमें की प्रोसेसिंग कि आपको 1% लोन अमाउंट से लिया जाता है।

Interest Rate12.65%
Processing Fee1.8% + taxes
TenureFrom 12 months to 60 months
Lowest EMI per lakh₹ 2,257
Loan AmountMin ₹ 50,000 and Max ₹ 15 Lakh
Part Payment FacilityNil prepayment charges
Foreclosure FacilityNil prepayment charges
  • Identity proof. – पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • Address/Residence proof – मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट उपयोगिता बिल जैसे बिजली बिल, पनि का बिल, टेलीफोन बिल आदि।
  • Age proof.
  • Business proof.
  • Income proof
  • Business Incorporation Certificate
  • Last 12 months’ bank statement
  • Last 2 years’ Balance Sheet, P&L statement, ITR, and Sales Tax returns

Punjab National Bank education loan

Punjab National Bank education loan :- पंजाब नेशनल बैंक विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन लोन भी ले कर आया है जिससे विद्यार्थी अपनी शिक्षा को पूरा कर सके जिसके लिए पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन लेकर आया है जिसके तहत आपको आपका लड़का देश या विदेश में पढ़ने के लिए जा सकते हैं।

Punjab National Bank education loan
Punjab National Bank education loan

पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन ( Punjab National Bank education loan ) के तहत 2000000 तक रुपया दिया जाता है जिसका समय अवधि 15 वर्ष है और ब्याज दरें 8 पॉइंट पचासी परसेंट से लेकर 10 पॉइंट 75 परसेंट तक है जिसमें प्रोसेसिंग फी एक परसेंट लोन अमाउंट काट लिया जाता है।

Punjab National Bank education loan Details in Hindi

ParticularsEligibility
Loan amount₹ 20 Lakh
Loan Tenure15 months
Co-applicant RequiredYes
Prepayment ChargesNil

Punjab National Bank education loan Document

  • फ़ोटो
  • आवेदन पत्र
  • पहचान प्रमाण : पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • पते का प्रमाण : मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट उपयोगिता बिल जैसे बिजली बिल, पनि का बिल, टेलीफोन बिल आदि।
  • सह-उधारकर्ता का आय प्रमाण: 3 महीने की Bank Statement
  • Bank Statement : पिछले 6 महीनों के लिए छात्र/सह-उधारकर्ता/गारंटर का बैंक खाता विवरण।
  • प्रवेश का प्रमाण।
  • संपार्श्विक दस्तावेज।

शैक्षणिक दस्तावेज: 

  • 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड।
  • आगे की शिक्षा के मार्क्स शीट।
  • प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट।
  • GRE/IELTS/TOEFL/G-MET की मार्कशीट।
  • कोई भी छात्रवृत्ति दस्तावेज यदि लागू हो।

PNB Bank se Loan online Apply kaise kare

 instant personal loan kaise Apply kare

PNB Bank se Loan online Apply : – पंजाब नेशनल bank से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं या तो आप ऊपर जान ही लिए हैं तो चलिए हम अब आपको यह बताने जा रहे हैं कि पंजाब नेशनल बैंक से ऑनलाइन लोन अप्लाई कैसे  ( PNB Bank se Loan online Apply )कर सकते हैं इसके बारे में आपको थोड़ी सी जानकारी उपलब्ध करा देते हैं जिससे आपको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

Step -1. सबसे पहले आप आपको पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है।

Step -2. अब आपको पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिशियल पेज पर Loan वाले कैटेगरी को सेलेक्ट करना है।

Step -3. अब आप जो भी लोन लेना चाहते हैं तो वह सेलेक्ट करके सबमिट करें।

Step -4. अब आपको अपना पर्सनल डिटेल फिल करना है।

Step -5. अब आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।

Step -6. जैसे ही डॉक्यूमेंट अपलोड करते हैं तो उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

Step -7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा जिस को वेरीफाई करना है।

Step -8. ओटीपी सबमिट करने के बाद आपका लोन सक्सेसफुली PNB Bank se Loan online Apply हो जाता है

उसके बाद अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सक्सेसफुली का एक मैसेज आएगा जिसमें रिफरेंस नंबर या फिर एप्लीकेशन नंबर दिया जाता है उसे सेव करके रख ले

इस तरह से आज आपने पंजाब नेशनल बैंक खेलों से संबंधित जानकारियां प्राप्त हुआ है यदि आर्टिकल आप लोगों को छाले और जानकारी फुल लगे तो आप इस स्थिति में कमेंट करके हमें बता सकते हैं और बैंकिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस वेबसाइट के होम पेज पर विजिट कर सकते हैं।

मुझे तो आज केस आर्टिकल में हमने पंजाब नेशनल बैंक केलॉन्ग से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की है जिसमें कि Punjab National Bank se loan Kaise le Punjab National Bank personal loan, Punjab National Bank education, Punjab National Bank business loan, Punjab National Bank home loan, इससे संबंधित जानकारियां आपको यहां पर प्राप्त हुआ है।

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.