uidai.gov.in e aadharuidai.gov.in e aadhar

PVC Adhar Card Online Order Kaise kare| Fee Rs 50, Check Status online| http uidai.gov.in

हेलो नमस्कार दोस्तों आज हम बताने वाले हैं PVC Adhar Card Online Order तो आपके लिए यह शानदार खबर है कि आप अपने परिवार में किसी भी सदस्य का आधार कार्ड बना रखे हैं वह खराब ना हो जाए आधार कार्ड ज्यादा दिन होने के बाद वह उसे खराब होने की समस्या होने लगती है। आपका पीवीसी आधार कार्ड पानी में भी गिरता है। तो वह नहीं गलता है। यह सब से छुटकारा पाने के लिए आपके लिए हम एक अच्छा खबर लाए हैं

आप अपने आधार कार्ड को पेपर कार्ड से बदलकर आप PVC Adhar Card या Plastic Adhar Card या Smart Adhar Card मैं बदल सकते हैं। कि आधार कार्ड का PVC Adhar Card Online Order kaise kare |  PVC Adhar Card पर आधार कार्ड प्रिंट करना वेद कर दिया है। खुद uidai ने यह सुविधा प्रदान किया है। आप Adhar Card की www uidai gov in से अपना लिए नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए PVC Adhar Card Online Order कर सकते हैं।

uidai.gov.in e aadhar
uidai.gov.in e aadhar

Also Read :-

How to PVC Adhar Card Online Order ?

  • Step-1. सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप में Google Chrome को Open करके PVC Adhar Card के uidai. gvi.in पर Visit करें।
  • Step-2. PVC Adhar Card Online Order वाला बटन पर क्लिक करें।
  • Step-3. अब अपना 12 डिजिट का आधार नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का EID Number टाइप करें
  • Step-4.  अब सिक्योरिटी कोड इंटर करें
  • Step-5. अब आपका यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर हैं पिक लगा यदि 
  • Step-6. जो मोबाइल नंबर आप दिए हैं उस मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा वह OTP आप यहां पर Enter करे। 
  • Step-7. अब OTP डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। 
  • Step-8. अब आपको पूछेगा कि आप अपना हम पेमेंट किस के द्वारा करना चाह रहे हैं:-  UPI , NET BANKING, CREDIT CARD, DEBIT CARD इसमें से जिसके भी द्वारा आप करना चाह रहे हैं उस पर क्लिक कर दें और डिटेल भरने के बाद सबमिट कर दे। 
  • Step-9. जब आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा तो उसके बाद आप अपना स्लिप डाउनलोड कर ले और आपको 19 दिन के बाद आपके दिया गया आधार कार्ड में जो एड्रेस है उस एड्रेस पर आ जाएगा।"<yoastmark

Also Read :-

How to check Aadhar PVC card print status online

  • सबसे पहले आप आधार कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • उसके बाद आधार कार्ड के होम पेज पर जाएं।
  •  अब आपको आधा-आधा में आधार कार्ड वाला सेक्शन के मेनू बार में जाएं।
  •  यहां पर आपको अलग-अलग ऑप्शन दिया रहता है वहां पर आपको सिलेक्ट करना है PVC।Adhar Card Online Order Status इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको PVC Adhar Card Online Order Status  वाला होम पेज खुलेगा।
  •  अब यहां पर आपको आधार कार्ड नंबर और कैप्चर वेरिफिकेशन करना है और उसके बाद Get Status पर क्लिक करना है।
  •  अब आपके सामने PVC Adhar Card Online Order status  दिखाएगा।

Also Read :-

Feature of PVC Adhar Card kaise mangaye

  • 1. PVC Adhar Card का Printing Quality बहुत अच्छी होती है।
    2. PVC Adhar Card को अपने जेब में लेकर आसानी से आप एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं।
    3. सभी ने PVC Adhar Card Letest Feature होता है। इसमें Helogram, Ghost Image & Microtext जैसे फ्यूचर उपलब्ध है।
    4. इसको आप तुरंत Online Verification QR Code के द्वारा कर सकते हैं।
    5. इस कार्ड में कुछ सेक्रेटरी फीचर है जैसे कि Issue Date Printing Date है।
    6. PVC Adhar Card पूरी तरह से वाटर प्रूफ है इसको आप कहीं भी ले जा सकते हैं और इसको टूटने फूटने का कोई डर नहीं है।
    7. सभी नया PVC Adhar Card पर आधार कार्ड का लोगो बना हुआ रहता है।

    PVC Adhar Card Online
    PVC Adhar Card Online Check Status

PVC Adhar Card Online Order Fee kaise kare:-

PVC Adhar Card मंगवाने के लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा आपको एक पीवीसी आधार कार्ड का ₹50 लगता है। यह चार्ज देने के बाद आपको 19 दिन के बाद आपके रजिस्टर एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाता है

Delivery Time:-

PVC Adhar Card  ऑर्डर करने के बाद आपको 19 दिन या 25 दिन के अंदर ही आपके लिए आपके द्वारा दिया गया रजिस्टर एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के द्वारा निर्धारित समय पर आ जाएगा।

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.