SBI KYC Bank Account Form

SBI KYC Bank Account Form Kaise Bharen

SBI KYC Bank Account Form कैसे भरे ? भरने का Process क्या है ?

SBI KYC Bank Account Opening Form : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किसी भी SBI KYC Bank Account Form कैसे भरना है SBI KYC Bank Account  Form  भरने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरने के लिए कहां जाना होता है यह सारी जानकारियां आज के इस आर्टिकल में हम डिटेल में देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं कि बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे भरें उससे पहले आपको कुछ छोटी सी जानकारी दे दे उसके बारे में।

SBI KYC Bank Account Form

दोस्तों बैंक आपको आपके पैसे को सुरक्षित ढंग से रखने के लिए सुविधा प्रदान करता है जिसमें आप अपने पैसे को जमा कर सकते हैं उसे बास प्राप्त कर सकते हैं जितने भी सरकारी योजना स्कॉलरशिप वगैरा-वगैरा है वह आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट आ जाता है आप अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से किसी भी दूसरे पर्सन को बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं ई-कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा खरीदारी भी कर सकते हैं तो चलिए यह सब जानकारी होना जरूरी है।

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे WhatsApp Groups को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here 
  • Telegram Group  – Click Here

बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरने में लगने वाले डॉक्यूमेंट लिस्ट

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड

बैंक अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस

यहां पर आपको कुछ शार्ट डिटेल में खाता खोलने के बारे में बताया जा रहा है कि आपको अपने नजदीकी ब्रांच पर जाना है वहां पर आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड लेकर फिर वहां पर अपने बैंक अधिकारी को देंगे उसके बाद आपका आधार वेरीफिकेशन होगा फिर पी फिंगर लिया जाएगा उसके बाद आपका सारा डिटेल वगैरा जो भी है वह भारतीय जाएंगे।

बैंक अकाउंट खोलने का फॉर्म कैसे भरें

दोस्तों आप जिस बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाना चाह रहे हैं वहां पर जैन उसके बाद वहां से एक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म प्राप्त करें जिसमें आपको सही-सही जानकारियां भरना है जो हम आपको नीचे में पूरा डिटेल के साथ बताने जा रहे हैं।

दोस्तों सबसे पहले आप उसे फॉर्म को सही तरह से देख ले।

  • अब आपको वहां पर अपने ब्रांच का नाम डालना है। साथ में शाखा कोड भी डालना है।
  • अब आपको वहां पर आवेदन का प्रकार सेलेक्ट करना है कि आपका आवेदन नया है या फिर पहले से बैंक में है।
  • अब आपके यहां पर खाता का प्रकार सेलेक्ट करना है कि आप कौन से खाता ओपन करवाना चाह रहे हैं।
  • यहां पर आपको कुछ निजी विवरण सबमिट करना है जो नीचे बताया गया।
  • अब आपके यहां पर वर्तमान ग्राहक आईडी डालना है।

दूसरा स्टेप में आपको अपना नाम सही-सही भरना है जो आपकी आईडी प्रूफ में है।

  • अब आपके यहां पर अपना जन्म तिथि डालना है जेंडर सेलेक्ट करना है मैरिज स्टेटस सेलेक्ट करना है कि आप अनमैरिज है या मैरिड है।
  • इसके बाद आप अपने माता-पिता या पत्नी का नाम जो भी है वह सही-सही भर दें।
  • अब आप अपना राष्ट्रीयता सेलेक्ट करें कि आप किस देश से हैं।
  • उसके बाद आप अपना वेबसाइट सेलेक्ट करें कि आप एक्स सर्विसमैन है या प्राइवेट क्षेत्र में सर्विस कर रहे हैं या गवर्नमेंट क्षेत्र में या अन्य या स्वयं बिजनेस कर रहे हैं या फिर सेल्फ एंप्लॉयड है।
  • अब अपना मासिक आय सेलेक्ट करें कि आप महीने के कितने कमा रहे हैं वह भर सही-सही
  • अब आप अपना धर्म सेलेक्ट करें आप किस धर्म से आते हैं।
  • अब आप अपना श्रेणी सेलेक्ट करें कि आप किस जाति से आ रहे हैं।
  • आप यदि दिव्यांग है तो हां करें या नहीं है तो ना कर दें।
  • आपकी शैक्षणिक योग्यताएं क्या है आप कितने पढ़े लिखे हैं।
  • आप अपने संगठन का नाम पद नाम व्यवसाय की प्रकृति भरें।
  • नीचे आपको प्रयोग बॉक्स पर ठीक करें कि आप राजनीतिक रूप से आरक्षित व्यक्ति है या फिर राजनीतिक रूप से आरक्षित व्यक्ति से संबंध है या नहीं।
  • अब आप अपना जन्म स्थल भर उसके बाद नागरिकता के बारे में बताएं।
  • आप नीचे आपको अपना पैन कार्ड संख्या भरना है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो फॉर्म 60 को सही-सही भरें।

यहां आप अपना कांटेक्ट डिटेल भरना है।

  • जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है ईमेल आईडी डालना है या फिर वैकल्पिक मोबाइल नंबर सही-सही भरे।

पहचान या पति का डिटेल्स सही-सही भरें।

  • यह पर आप अपना identity Proof में passport,voter I’d, Driving Licence, Adhar Cards, Other I’d. इसमें से किसी एक पे tick कर देना है।
  • Document Details भरना है।

अब आप अपने पति का विवरण अस्थाई या वर्तमान दोनों डालें।

  • कि आप कहां पर निवास कर रहे हैं आपके एड्रेस क्या है आप किस राज्य से आते हैं आपका जिला कौन सा है शहर कौन सा है राज्य कौन सा है पिन कोड कितना है यह सारी डिटेल भरने के बाद वही डिटेल आपको नीचे भी भरना है।
  • यहां पर आप आपको अपना फोटो चिपकाना है फिर हस्ताक्षर करना है।
  • नीचे आपको आठ नंबर में कार्यालय के उपयोग के लिए है जो कार्यालय के स्टाफ द्वारा भरा जाएगा।

इस तरह से आप अपने एसबीआई बैंक में केवाईसी फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
Telegram Group Click Here

WiFi Times – ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें WiFi Times -Breaking News | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट WiFi Times -Breaking New…

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.