जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन एसबीआई | SBI Open Saving Bank Account Online in India
SBI Open Saving Bank Account Online in India –Click Here
एसबीआई बचत खाता विशेषताएँ
- मोबाइल बैंकिंग
- एसएमएस अलर्ट
- इंटरनेट बैंकिंग
- योनो
- स्टेट बैंक एनीवेयर
- एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सुविधा
- प्रति वर्ष निःशुल्क 25 चैक पन्ने। ग्राहक के तिमाही औसत अधिशेष के आधार पर पैसा लेकर और अधिक चैक जारी किए जा सकते हैं।
- मासिक औसत अधिशेष के आधार पर सीमित निःशुल्क आहरण।
- इंटरनेट बैंकिंग चैनल के माध्यम से खातों के अंतरण की सुविधा।
Get Rs 500 Voucher | Refer and Earn In Hindi | HDFC Demat Account Open kaise karen | Refer and Earn
- नामांकन सुविधा उपलब्ध है।
- मासिक औसत अधिशेष : शून्य
- अधिकतम अधिशेष की कोई सीमा नहीं।
- लेनदेनों को दर्ज करने के लिए एक पासबुक जारी की जाती है। मूल पासबुक के खो जाने पर, मूल्य का भुगतान कर डुप्लीकेट पासबुक ली जा सकती है। खाता विवरण ईमेल के जरिए भी भेजा जा सकता है।
- निशुल्क समेकित खाता विवरण
एसबीआई ज़ीरो बैलन्स बचत खाता पात्रता
एसबीआई ज़ीरो बैलन्स बचत खाता :- सभी व्यक्ति/केंद्र/ राज्य सरकार के विभाग (यदि एसबी खाता खोलने के पात्र हों) जैसे :
- सरकारी विभाग/ इकाइयों/एजेंसियों, केंद्र सरकार तथा सरकारी विभाग द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों/ योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए जारी अनुदान/ सब्सिडी के संदर्भ में, बशर्ते बचत बैंक खाता खोलने के लिए संबंधित सरकारी विभागों का प्राधिकार पत्र प्रस्तुत किया जाए।
- ग्रामीण क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास
- स्वयं सहायता समूह इत्यादि
- परिचालन का तरीका- एकल रूप से/ संयुक्त रूप से/ कोई भी अथवा उत्तरजीवी/पूर्वजीवी अथवा उत्तरजीवी, बाद का एवं उत्तरजीवी इत्यादि।
Home | Click Here |
Teligram | Click Here |
SBI Open Saving Bank Account Online in India | Click Here |
Faq – एसबीआई ज़ीरो बैलन्स बचत खाता कैसे खोलेएसबीआई ज़ीरो बैलन्स बचत खाता कैसे खोले ?
- Online
- Offline
एसबीआई ज़ीरो बैलन्स बचत खाता कहा खोले ?
- Bank जाकर खोल सकते है।