SBI Zero Balance Saving Account opening

हेलो दोस्तों नमस्कार आज के Article में बात करने वाले हैं कि एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन ( SBI Zero Balance Saving Account opening ) करने को लेकर कि कैसे एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन ( SBI Zero Balance Saving Account opening ) करेंगे एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने का क्या प्रोसेस है? एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने ( SBI Zero Balance Saving Account opening ) में कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है ? एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने ( SBI Zero Balance Saving Account opening ) की क्या पात्रता है। यह सारी जानकारी आप को यहां पर दी जाएगी

SBI Zero Balance Saving Account opening Details In Hindi

एसबीआई ya स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जो एक बैंक है इसके बारे में हर कोई पूरी तरह से जानकारियां प्राप्त कर रखे होंगे। वैसे तो भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए बहुत सारे ऐसे सुविधा लेकर आते रहते हैं कि ग्राहक को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। तो चलिए आज ऐसे बचत खाता के बारे में बताने जा रहे हैं।  जिसमें आपको किसी भी प्रकार मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस ( SBI Minimum Balance maintance)करके रखना नहीं परेगा।

SBI Zero Balance Saving Account opening

Article Name SBI Zero Balance Saving Account opening Details In Hindi
Category Saving Account
Opening Fee 0
Intrest Rate As a Other Saving Account
How to Open 0 balance Saving Account ? Offline/online
Official Website SBI Zero Balance Saving Account

ऐसे ही खाते के बारे में जानकारी देंगे कि ग्राहक को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की झंझट से मुक्ति प्रदान करेगा। उस खाता का नाम है एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ( SBI Zero Balance Saving Account opening )है।  इसमें कई प्रकार के लाभ दिए जाते हैं।  साथ में खाते के कुछ Limitation भी होता है।  उसके बारे में भी जानकारियां दिए जाएंगे।  तो आपको इस पोस्ट को पूरी पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे इसमें क्या लाभ मिलेगा और इस खाता खुलवाने की क्या हानि है।

SBI Zero Balance Saving Account opening -Features

एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की किसी भी प्रकार की आवश्यकता नहीं है।

  • Sbi 0 बैलेंस के मैक्सिमम बैलेंस लिमिट पचास हजार है।
  • इस खाते में sbi के रेगुलर सेविंग अकाउंट के अनुसार ही ब्याज दर दिया जाता है।
  • Sbi 0 बैलेंस अकाउंट में कोई भी Annual Charge नहीं लगता है।
  • इस खाते में महीने चार बार निकासी कर सकते हैं।
  • इस खाते में किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है।
  • इस खाते से foreign remittance नहीं कर सकते है

SBI Zero Balance Saving Account opening -Interest Rate

Account Balance Interest rate (p.a.)
Up to ₹1 crore 3.50%
Above ₹1 Crore 4%

SBI Zero Balance Saving Account opening -Fees and Charges

  • एसबीआई एटीएम कार्ड ऑर्डर करने पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
  • एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में कोई भी एनुअल चार्ज नहीं लगता है।
  • एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में डिपाजिट और withdrawal पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
  • एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट को बंद करने में कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
  • इस खाते में चार ट्रांजैक्शन फॉर महीना जीरो चार्ज पर कर सकते है।

SBI Zero Balance Saving Account opening- Account Opening Documents

  • 2 passport size photos
  • Signature
  • Email id
  • Mobile Number
  • Nominee Details
  • Identity Proof- Aadhaar Card/Voter ID Card/PAN Card/Driving License
  • Address Proof- Aadhaar Card/Voter ID Card/Driving License

HDFC credit card online aavedan kaise Kare | इंडिगो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

Posted by Shashi K. Yadav

Follow On YouTube CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥 CLICK HERE
Web Portal (www.Skyeduclub.com) CLICK HERE

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.