Small Business Loan Online Apply 2021Mudra Loan Apply

Small Business Loan Online Apply 2022 कैसे करें | मुद्रा लोन क्या है ?

Small Business Loan Online Apply :-बिजनेस लोन कैसे अप्लाई करें? आज के समय में हर किसी को लोन चाहिए कुछ भी करने के लिए आपको लोन चाहिए कोई दुकान खोल रहे हैं तो उसके लिए आपको पैसे की जरूरत होता है। तो उसके लिए आप Small Business Loan Online Apply करते हैं?

अपने खुद के व्यवसाय के साथ अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं? यदि आप एक छोटा व्यापारी या व्यवसायी हैं, तो आप उपकरण खरीदने या अपने परिसर को पुनर्निर्मित करने के लिए व्यवसाय ऋण का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए अब आपको (Small Business Loan Online Apply) ऑनलाइन आवेदन करना होता है या फिर आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं तो यह सब जानकारी देने वाले हैं। 

  1. PM Jan Dhan Khata कैसे खोलवाए, इसका लाभ और उपयोग है….

 आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं है Small Business Loan Online Apply कैसे करें। आज हम इस ब्लॉग मे बताएंगे कि आपको small business loan क्या होता है? आपको कैसे Small Business Loan Online Apply करना है? 

आपको शुरू में हम बात करने वाले हैं। मुद्रा लोन योजना (mudra loan schemes) के बारे में अगर आपको कोई भी  बिजनेस है। या फिर आप एक नया बिजनेस स्टार्ट करने वाले है। तो उस बिजनेस को करने के लिए आपको पैसे की जरूरत है।  तो किस तरीके से फोर्म को ऑनलाइन ही फील करके आप मुद्रा योजना (mudra loan schemes) के अंतर्गत 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं। 

Also Read:-

    1. Education Loan online apply 2021 | Education Loan कैसे करें…
    2. Flipkart Axis Bank Credit Card Online Apply

आज हम आपको Full प्रोसेस बताने वाला हु। मुद्रा लोन योजना (mudra loan schemes)के अंतर्गत बैंक आपको बिना किसी गारंटी के बहुत ही आसान तरीके से लोन प्रोवाइड कर देते हैं। तो इसमे में गवर्नमेंट की तरफ से बैंक को गारंटी दिया जाता है।

Small Business Loan Online Apply
Small Business Loan Online Apply

Small Business Loan Online Apply :-सबसे पहले आप अपना मोबाइल फोन या पीसी या लैपटॉप में गूगल क्रोम को ओपन करना है और उसमें टाइप करना है https://mudra.org.in खुलने के बाद आपको इस तरह का इंटरफेस दिखेगा जो आपके सामने हैं। जैसे ही आपको एक लिंक पर क्लिक करेंगे तो Over All  आपको इस तरह का इंटरफेस दिखेगा।

  1. जैसे ही उद्यमी मित्रा पर क्लिक करेंगे एक नया इंटरफ़ेस खुलेगा यहां पर रहेगा Apply Now मुद्रा लोन पर क्लिक करते हैं इतना डर फेस फिर खुलेगा यहां पर आपको कुछ कैटेगरी चीज करना है इस तरह है फोटो में दिया हुआ है
    1. यहां पर आप अपना नाम भरें।
    2. फिर आप अपना ईमेल आईडी डालें।
    और फोन नंबर भी साथ में उसके बाद और आप समिट बटन पर क्लिक करते हैं।   OTP वेरीफिकेशन मांगेगा और OTP  डालने के बाद एक नया इंटरफेस फिर खुलेगा। इसमें आपको सारा डिटेल लेकर करके भरना है। तो चलिए हम आज इस को एक-एक करके भरकर बताते हैं तो आप ध्यान से पढे।
  • यहां पर अब आपको पर्सनल डिटेल भरना है।
    1. ईमेल आईडी एक नंबर में है तू अपील रहता है तो मैं उसके बाद आपको मेल सिलेक्ट करना है ।
    2. Category of applicant Select करना है
    3. अब आपको एस्टेट सेलेक्ट करना है।
    4.  अब आपको डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना है
    5. टाउन सिटी फिल करना है
    6. रेसिडेंस पिन कोड डालना है
    7. और Residence Type आप किस प्रकार के घर में रह रहे हैं
    8. और मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर पहले से ही भरा हुआ रहता है
    9. Is Minority मांगेगा। क्या क्या आपकी Age 18 साल से नीचे है तो उसमें Tick लगा लीजिएगा नहीं है तो आप छोड़ दीजिए ।

अब आप professional detail भरना है ।

  • आपकी educational qualification कितना है। वह सिलेक्ट करना है कि आप कितने तक कितना पढ़े लिखे हैं।
  •  Job experience status पूछेगा कि आप कितने वर्ष तक किसी कंपनी में वर्क किए हैं।
  • Present employment status Choose करना है। क्या आप एंप्लॉयड है या अनइंप्लॉयड हैं वह सिलेक्ट करें।
  • अब आपको पूछेगा कि आप कितने वर्ष से या कितने महीनों से अनइंप्लॉयड है जो भी है आप सेलेक्ट कर ले 6month या 12month में जो भी है।
  • अब आपको present gross annual income पूछेगा कि आपका सालाना कितना इनकम है जो भी है आप इसमें डाल दें।
  • अब आपको पूछेगा have you identified project for your business? क्या आपके पास कोई भी प्रोजेक्ट है
  • बिजनेस के लिए तो इसमें है तो Yes कर दीजिए नहीं है तो No कर दीजिए।
  • अब आपको पूछेगा nature of identify business आपका बिजनेस किस प्रकार का है मैन्युफैक्चरिंग है सर्विस ट्रेडिंग है या अदर है जो भी इसको सिलेक्ट कर लिया।
  • अब आपको पूछेगा कि आपका भी नेट कितने एरिया सेक्टर में हैं वह आपको इसमें डाल देना 1,2 और 3 एकड़ जो भी है।
    9. अब आपको 2 क्वेश्चन पूछेगा पहला क्वेश्चन है
    I. क्या आप किसी बिजनेस प्रोग्राम या ट्रेनिंग में हिस्सा लिए हैं?
    II. क्या आपके पास कोई भी प्रोफेशनल एक्सपीरियंस है आप जिस क्षेत्र में लोन लेना चाह रहे हैं?
  • 10. अब फिर पूछेगा आपको service you are looking from the portal इसमें आपको कुछ ऑप्शन दिया जाएगा उसको आप को पढ़कर सिलेक्ट कर लेना है वह आपके हिसाब से है।
    11. अब आपको पूछेगा कि आप के नाम पर कोई लोन भी है यहां पर आपको No कर देना है।
    तो अब आपको एक बार फिर से Re-Check कर लेना है और उसके बाद आपको Save बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद आप Submit बटन पर क्लिक कर दें।

अब आपको यहां पर चार ऑप्शन दिखेंगेsmall business loan online apply

  • पहला है handholding agency,
  • दूसरा loan enquiry,
  • तीसरा loan application centre
  • और चौथा Knowledge Center हैं।
  • यहां पर आपको सिर्फ loan application centre पर आना है उसके बाद आप Apply पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जहां पूछेगा क्या आप किस तरह का लोन लेना चाह रहे हैं। तो आप वह सिलेक्ट कर ले जो फोटो 4 में दिखाया गया है।  यहां पर चली आओ आज हम मुद्रा शिशु वाला लोन के बारे में हम बताने जा रहे हैं।  जो आपको 50000 तक लोन मिलेगा।
  • आप जैसे ही आप लाइनों पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नया पेज खुलेगा।  वहां पर कुछ डिटेल ऑटोमेटिक Fill किया हुआ रहता है और कुछ को भरना पड़ता है तो हम चलिए बताने जा रहे हैं।
  • सबसे पहले आपको loan amount choose करना है।
small business loan online apply
small business loan online apply

उसके बाद आपको अपनी का डिटेल में आना है।

  • 1. यहां पर आपका नाम फर्स्ट नेम सेकंड नेम लास्ट नेम सब fill क्या हुआ रहता है और आपको भरना है Father Name भरना है
    2. अब आपको भरना है कि आप किस प्रकार के बिजनेस करते हैं हैं तो आपको प्रोपराइटर ही देना है।
    3. अब आपको अपना बिजनेस का नाम उसमें टाइप करना है
    4. अब आपको अपना एड्रेस फिल करना है
    5.अब फिर नीचे में आपको बिजनेस एड्रेस डिटेल भरना है वहां पर आपको रहेगा same as residential address उस पर टिक लगा देने के बाद आपका जो हो रेजिडेंशियल ऐड्रेस होगा वह यहां पर आ जाएगा उसके बाद अब आपको Next के बटन पर क्लिक करना है।

अब आप आ जाएंगे Other Information पर यहां पर कुछ ऑप्शन खाली मिलेंगे। उसको भरना है।

  • 1. पहला Option  जेंडर सेलेक्ट करना है। ऑटोमेटिक सिलेक्ट जाता है।
    2. अब क्वालिफिकेशन सिलेक्ट करना है कि आप कहां तक पढ़े लिखे हुए हैं।
    3. अब आप अपना डेट ऑफ बर्थ फिल कर दे।

mudra loan schemes KYC DOCUMENTS

  • 1. अब यहां पर आप आधार नंबर डाल दें।
    2.  फिर पैन कार्ड डाल दे।
    3. यदि आपके पास जीएसटी नंबर ड्राइविंग लाइसेंस या नहीं अगर कोई डॉक्यूमेंट है तो वह डाल सकते हैं लेकिन पैन कार्ड और आधार कार्ड मैंडेटरी है।
    Line business activity
    4. यहां पर आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे भरने के लिए वह बता रहे हैं ।
    5.New business Enterprise क्या आप नया बिजनेस कर रहे हैं तो Yes कर दे नहीं तो No कर दे।
    और फिर पूछेगा कि आप क्या फर्स्ट टाइम बिजनेस कर रहे हैं तो yes कर दीजिए नहीं तो No कर दीजिए।

Other Information

  • अब आपको कुछ इंपॉर्टेंट ऑप्शन फील करने के लिए है। इसमें आपका इनकम क्या आप कितना लोन ले रहे हैं।  और आपकी बैंक अकाउंट क्या कहां कहां पर है। यह सारी जानकारी आपको यहां पर फील कर देनी है। उसके बाद आपको सेव बटन करना और नेक्स्ट पर क्लिक करके आगे फिर बढ़ जाना है।

Attach Document Required

  • 1. यहां पर को सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होता जो जो उसमें मांगेगा वह सभी सारा डॉक्यूमेंट आपके पास है।

Note:-अब आपको सारा फॉर्म फिल करने के बाद अब आपको डिक्लेरेशन फॉर्म मिलेगा तो इसमें आपको कुछ स्टिक लगाने के लिए है तो उसमें आप टिक लगा दीजिए और एग्री करके आप सबमिट मैं प्रोफाइल बुला बटन पर क्लिक कर दें आपका फॉर्म सबमिट हो गया अब आप अपना स्टेटस चेक करते रहें ।

पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. प्रधानमंत्री ऋण योजना द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर क्या है?

उत्तर:  आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मुद्रा लोन आवेदन की आवश्यकताओं और प्रोफाइल के आधार पर उचित ब्याज दर पर दिया जाता है।

प्र। मैं अपनी मुद्रा ऋण स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?

उत्तर आप अपने mudra loan schemes आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए मुद्रा ऋण आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आप इस लिंक https://www.mudra.org.in/ पर क्लिक कर सकते हैं ।

प्र। बैंक मैनेजर ने आपके मुद्रा ऋण आवेदन को अस्वीकार कर दिया तो आपको क्या करना चाहिए?

  • उत्तर यदि किसी बैंक का प्रबंधक आपके ऋण आवेदन को अस्वीकार कर देता है, तो आपको अपनी पात्रता में सुधार करने की कोशिश करनी चाहिए और जब आप अनुमोदन की संभावना के साथ आश्वस्त हों, तो फिर से आवेदन करें।

प्र। क्या आवेदक द्वारा जमा किए जाने के लिए कोई संपार्श्विक या सुरक्षा आवश्यक है?

उत्तर: नहीं, बैंकों को कोई सुरक्षा या जमानत देने की आवश्यकता नहीं है।

  1. शिशु ऋण योजना के तहत प्रसंस्करण समय क्या है?

उत्तर: शिशु ऋण योजना का प्रसंस्करण समय 7-10 कार्य दिवस है।

  1. क्या मुद्रा लोन भारत के सभी बैंकों पर लागू होता है?

उत्तर: मुद्रा ऋण विशिष्ट वित्तीय संस्थानों द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है जिन्हें आरबीआई द्वारा अनुमति दी जाती है

  1. क्या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत किसी तरह की सब्सिडी है?

उत्तर: इस mudra loan schemes के तहत कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है। हालांकि, यदि ऋण किसी भी सरकारी योजना से जुड़ा हुआ है, जिसमें सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है, तो यह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत पात्र होगी।

  1. MUDRA ऋण लेने के लिए आवेदन का कोई विशिष्ट प्रारूप है?

उत्तर: हां। शिशु ऋण के लिए, एक-पृष्ठ प्रारूप एप्लिकेशन नामित किया गया है। जबकि, किशोर और तरुण ऋण योजनाओं के लिए, तीन-पृष्ठ विशिष्ट अनुप्रयोग प्रारूप तैयार किया गया है। दोनों को MUDRA वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है।

प्र। क्या मुद्रा ऋण के लिए शारीरिक रूप से अक्षम लोग आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर हां, मुद्रा ऋण किसी भी व्यक्ति द्वारा प्राप्त किया जा सकता है, जो अपनी जाति, धर्म, रंग, जाति, पंथ या भाषा से अलग-अलग तरह का है।

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.