UPI 123 Pay me Registration Kaise Kare | upi123pay Activate Kaise Kare
इस पोस्ट में क्या है ?
UPI123Pay Details in Hindi : दोस्तों भारतीय रिजर्व बैंक ( upi123pay rbi ) ने भुगतान करने वाला एप्लीकेशन (upi123pay app download ) लेकर आया है। upi123pay Activate Kaise Kare – जिसके द्वारा अपने फीचर मोबाइल फोन से दूसरे फीचर फोन में बैलेंस भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल तरह से भुगतान करने के लिए उपयोगकर्ताओं को upi123pay how to use एक नई सेवाएं शुरू की है जिसके द्वारा आप अपने साथी को डिजिटल भुगतान कर सकते हैं।
UPI123Pay Details in Hindi
App Name | UPI123Pay |
Organization | भारतीय रिजर्व बैंक |
Use in | Featrure Phone |
UPI Full Form | UPI Full Form Unified Payments Interface |
UPI 123 Pay Tagline | कॉल करों, चूज करों और पे करों |
123Pay HelpLine Number | 1800 891 3333 & 14431 |
Official Website | https://www.digisaathi.info/ |
यह सेवा उन यूजर के लिए है जिनके पास फ्यूचर फोन है वह इस सेवा का लाभ ले सकते हैं जिसके साथ एक डिजिटल भुगतान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है जिसको आप डीजी साथी भी कह सकते हैं। digisaathi का स्थापित किया गया है जो अंग्रेजी और हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है।
घर बैठे करें Slice Credit Card Apply In Hindi | Slice Credit Card Review in Hindi
UPI123PAY फीचर
- आप अपने फोन से बैंक खाते के बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- अब अपने बैंक अकाउंट के यूपीआई पिन बदल सकते हैं।
- आप अपने फीचर फोन से किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं।
- UPI123Pay IVR Number का उपयोग करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है।
- UPI123Pay IVR Number में भुगतान के लिए UPI123Pay IVR Number में कॉल करना होता है।
HDFC Refer and Earn Voucher Redeem कैसे करे। HDFC Demat Account Voucher Redeem
Up 123 pay Payment option in Hindi
UPI 123 Pay करने के लिए आपको चार प्रकार के ऑप्शन दिए जाते हैं जो नीचे दिया गया है।
- मिस्ड कॉल सेवा
- निकटता ध्वनि आधारित भुगतान
- इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस नंबर जिसको आप आईवीआर नंबर करते हैं
Get Rs 500 Voucher on Referring | HDFC Demat Account charges | Refer and Earn HDFC Demat Account
UPI123 Pay me registration Kaise Kare
use UPI123Pay in Feature phone | upi123pay Activate Kaise Kare
- सबसे पहले यूजर को एक बात ध्यान में रखना होगा कि जिस नंबर सेट वेट करना चाहते हैं वह नंबर आपके बैंक अकाउंट नंबर से लिंक होना चाहिए।
- यूज़र अपने पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड करते हैं तो वह यूपीआई पिन सेट करें
- अब आप अपने फीचर फोन से आए बिहार में कॉल कर सकते हैं जिससे आप मनी ट्रांसफर इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट इत्यादि कर सकते हैं।
- इसका उपयोग करने के लिए यूज़र को कॉल करने के बाद सर्विस सिलेक्ट करना होता है।
- अब आपको अमाउंट डालकर यूपीआई पिन दर्ज करना है जिसके बाद आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाता है।
Fino Payment Bank CSP ID Create कैसे खोले | कैसे महीने के 10000 से 15000 कमाए
upi123pay Activate Kaise Kare
- कस्टमर सबसे पहले अपने फीचर फोन से (upi 123 pay number)आईवीआर नंबर 080 4516 3666 कॉल करें।
- अब आप फोन में IVR Menu को सेलेक्ट करें। जिसमें कि अपना पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करें।
- अब आप अपने मोबाइल नंबर से लिंक खाते को सेलेक्ट करें।
- अब अपने विवरण को पुष्टि करने के लिए – Press 1
- अब आप अपने पेमेंट न्यू को सेलेक्ट करें।
- जैसे ही मैंने सेलेक्ट करते हैं तो आपको उसमें पेमेंट टाइप करना है।
- अब आप अपने मोबाइल फोन में यूपीआई पिन इंटर करें।
- जैसे ही आप ही यूपी इंटर करते हैं तो आपका पेमेंट सक्सेसफुल क्लियर हो जाता है।
इस तरह से आप अपने फीचर फोन में भी यूपीआई पेमेंट का लाभ ले सकते हैं और आसान प्रक्रिया के द्वारा एक दूसरे के साथ लेनदेन कर सकते हैं बिल भुगतान कर सकते हैं यह EMI पेमेंट कर सकते हैं इत्यादि
What is the Full Form of UPI?
UPI Full Form Of UPI – Unified Payment Interface
यह एक प्रकार का तत्काल भुगतान प्रणाली सेवा है जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों को तुरंत पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई के द्वारा आप अपने दोस्तों के बैंक या किसी के बैंक खातों में मोबाइल एप्लीकेशन किसी भी खाते में बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके द्वारा आप कई तरह के पेमेंट कर सकते हैं जैसे रिचार्ज बिल भुगतान फॉर्म फिल अप पेमेंट वाटर बिल बिजली बिल इत्यादि
UPI Features
- One-time mandate
- Verification of the invoice
- The facility to add your overdraft account
- Utmost security
UPI Registration कैसे करें ?
- यूपीआई रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप को भीम एप्लीकेशन डाउनलोड करना है।
- भीम एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद प्रोफाइल क्रिएट करना है।
- अब आपके बैंक खाते से जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उससे वेरिफिकेशन करना है।
- वेरिफिकेशन होने के बाद आपको यूपीआई पिन जनरेट करना है।
- इस तरह से आपका यूपीआई रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाता है।