बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करते वक्त कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन होना चाहिए।
– Bank of Baroda bank passbook
– Bank of Baroda ATM card
– Bank of Baroda account link Register mobile number
Bank of Baroda net banking registration Kaise kare
Step -1. सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट बैंक ऑफ बड़ौदा डॉट इन पर विजिट करना है।
उसके बाद आपको Retail User वाले लिंक पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप रिटेल यूजर पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुलता है जिसमें कैप्चा टाइप करना होता है और फिर Validate वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जिसमें- debit card number expiry date ATM pin साथ में कैप्चा कोड भी टाइप करना है। और फिर आपको Validate वाले बटन पर क्लिक करना है।
ओटीपी वेरीफाई करना है जो आपके register मोबाइल नंबर पर आएगा
जैसे ही आप ओटीपी सबमिट करते