आजकल लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेते हैं जिसमें पर्सनल लोन होते हैं तो आपको बताएंगे Pre Approval Loan के बारे में

आजकल कई ऐसे बैंक है जो ग्राहकों को लोन देने के लिए ऑफर करते हैं।

जिन लोगों का बैंक से बढ़िया तालमेल होता है उसे बैंक pre approval Loan का ऑफर करते हैं।

यह लोन खासतौर पर बैंक और एनबीएफसी के द्वारा ग्राहकों को दिया जाता है।

बैंक इसमें ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर इनकम डिटेल उसके हाई प्रोफाइल के आधार पर ऑफर देता है

यह सभी होने के बाद ही बैंक आपको Pre Approval Loan का ऑफर करता है।

फ्री अप्रूवल लोन का इंटरेस्ट रेट बहुत कम होता है।

यह लोन लेने के कई फायदे हैं जैसे कि quick Disbursal Flexible Tanure etc शामिल किया गया है।

इस प्रकार के लोन में बैंक ऑफ से दस्तावेज की मांग नहीं करता है फिर भी कुछ न्यूनतम दस्तावेज मांग सकता है।