Airtel Axis Bank Credit Card Apply Kaise Karen

Airtel Axis Bank Credit Card Apply Online | New Launch Airtel Credit card | How to Apply Airtel Axis card

Airtel Axis Bank Credit Card Apply Online process दोस्तों नमस्कार आज के इस ब्लॉक में हम बात करने वाले हैं एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करेंगे एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Airtel Axis Bank Credit Card Apply Kaise Karen) करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जान लेना है।

भारती एयरटेल ने हाल ही में एक नया क्रेडिट कार्ड लांच किया है जिसका नाम Airtel एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड(Airtel Axis Bank Credit Card Detail in Hindi ) है यह क्रेडिट कार्ड अन्य क्रेडिट कार्ड के मामले में ज्यादा बेहतर ऑफर देगा जैसे कि एयरटेल मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करेंगे तो आपको 25 परसेंट कैशबैक ऑफर दिया जाएगा यह क्रेडिट कार्ड उन यूजर के लिए है जो महीने में ज्यादा रिचार्ज करते हैं वह यह कार्ड को अप्लाई Airtel Axis Bank credit card कर सकते हैं।

Airtel Axis Bank Credit Card Apply Online -Overview

Bank name Axis Bank
Category name Credit Card
Card name Airtel Axis Bank Credit Card
Apply Mode  Online/Offline
CashBack 25% on Recharge
Official Link  Click Here
Telegram https://t.me/WiFitimes/

विशेषतायें एवं फायदे

Airtel Axis Bank Credit Card Detail के तहत आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि नीचे बताया गया है।

  • एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Airtel Axis Bank credit card online apply) करते हैं तो आपको 30 दिन के अंदर किसी भी प्रकार का लेनदेन करते हैं तो आपको ₹500 का amazon Voucher प्राप्त होता है।
  • एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड(Airtel Axis Bank credit card use) का यूज़ एयरटेल थैंक्स एप में करते हैं तो आपको 25 परसेंट का कैशबैक दिया जाएगा।
  • रिचार्ज छोड़कर किसी अन्य पर खर्च करते हैं तो आपको एक परसेंट कैशबैक दिया जाएगा।
  • एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो आपको चार कंपलीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का उपयोग कर सकते हैं।

घर बैठें करें Axis Bank Personal Loan online Apply 2022 @ Lowest Interest Rate

Eligibility

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Airtel Axis Bank Credit Card Online )करने के लिए आफ एलिजिबल होना अनिवार्य है। जो कि नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताए गए हैं।

  • आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए

Airtel Axis Bank credit card For Required document

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Airtel Axis Bank Credit Card Online Awedan) करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना जरूरी है जैसे कि आपको नीचे बताया गया है।

  • एक रंगीन फोटो
  • आधार कार्ड का फोटो
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • बैंक का स्टेटमेंट/आइटीआर रिटर्न
  • निवास प्रमाण पत्र- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
  • पहचान पत्र-पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड  Fee

 

ज्वाइनिंग फीस रु. 500/-
ज्वाइनिंग शुल्क Free
वार्षिक शुल्क – प्राइमरी कार्ड 2nd Year रु.500 वार्षिक शुल्क
1 year मे रु. 2,00,000/- रुपये से अधिक के खर्च करने पर  fee  माफ किया जाएगा ।
वार्षिक शुल्क Free
कार्ड बदलने का शुल्क रु. 100/-
कार्ड बदलने का शुल्क रु. 100/-
नकद भुगतान शुल्क रु. 100/-
डुप्लीकेट स्टेटमेंट शुल्क Free
मिनी स्टेटमेंट एसएमएस Free
बाहरी चेक शुल्क Free
लेनदेन चेतावनी एसएमएस Free
बैलेंस पूछताछ शुल्क Free
Late payment fees
  • शून्य -= रु100 – 300
  • रु. 100 =रु. 301 – 500
  • रु. 500 =. 501 – रु. 1000
  • रु. 500 = रु. 1001 – रु. 10,000
  • रु. 750 = रु. 10,001 – रु. 25,000
  • रु. 1000= रु. 25001 – रु. 50,000
  • रु. 1000=  50,000 रुपये से अधिक है
Cash Withdrawal Fee/नकद निकासी शुल्क  2.5% (न्यूनतम 500 रुपये)
Over limit Fees/सीमा से अधिक शुल्क  2.5% (न्यूनतम 500 रुपये)
रेलवे टिकट खरीदने या रद्द करने पर सरचार्ज आईआरसीटीसी / भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित किया गया है
चेक रिटर्न या अनादर शुल्क या ऑटो-डेबिट रिवर्सल  2% =न्यूनतम रु. 450
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क = 3.50%

Airtel Axis bank Credit card Offer in Shopping

S.No. Category Benefit Annual Spends Benefits in INR.
1. Activation Benefit 500 500
2. Airtel बिलपे और रिचार्ज 25% 14,400 3,600
3. Airtel Thanks app के माध्यम से उपयोगिता बिल भुगतान जैसे गैस, बिजली आदि 10% 36,000 3,600
4. Swiggyसे खरीदारी 10% 15,000 1,500
5. bigbasket से खरीदारी 10% 15,000 1,500
6. Olaसे खरीदारी 10% 15,000 1,500
7. Zomato से खरीदारी 10% 15,000 1,500
8. Fuel Surcharge छूट 1% 20,000 200
9. अन्य खर्च 1% 69,600 696
10. Total Annual Benefits/कुल वार्षिक लाभ रु.18,596 (~9.3%)

How to Apply  Airtel Axis Bank Credit Card Apply Online Form ?

चलिए अब बात करते हैं कि एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करेंगे। अप्लाई कहां से किया जाएगा और कैसे किया जाएगा इसके बारे में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं। तो आप ध्यान से पड़ेंगे और फिर आप अप्लाई कर सकते हैं।

Step -1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन (Airtel Thanks Application Download) को डाउनलोड करना है।

Airtel Thanks Application Download
Step -2. अब आपको अपना मोबाइल नंबर देकर वेरीफाई करना है।जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर देखकर ओटीपी वेरीफाई करते हैं आपको एयरटेल थैंक्स का इंटरफ़ेस आएगा

Step -3. अब आपको Airtel एप्लीकेशन को स्क्रोल करना है। तो नीचे में आपको इस तरह का इंटरफेस आएगा। जिस पर एक्सिस बैंक लिखा होगा और क्रेडिट कार्ड का फोटो लगा है उस पर क्लिक करना है।

Apply  Airtel Axis Bank Credit Card Apply Online Form

Step -4. जैसे ही आप एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करते हैं तो आपको इस तरह का इंटरफेस दिखाई देता है।
Step -5. अब आपको I am interested वाले बटन पर क्लिक करना है।जैसे ही आप के लिए करते हैं । तो आपको इस तरह का इंटरफेस दिखाई देता है।
Step -6. अब आप को फिर से सबमिट कर देना है।
जैसे ही आप सबमिट करते हैं तो आपका इंटरेस्टेड एक्सिस बैंक के पास चला जाता है जिससे कि वह आपका पर्सनल डिटेल वेरिफिकेशन करता है जिसके बाद एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इशू (Airtel Axis Bank credit card issue) करता है।
Home page  www.skyeduclub.com
Teligram Click here
Airtel Axis Bank Credit Card Online Awedan
Airtel Axis Bank Credit Card Detail in Hindi

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.