Apply for SBI Credit Card Online

Apply for SBI Credit Card|  SBI simply Click Credit card apply online form

दोस्तों आज किस Blog में बात करने वाले हैं कि एसबीआई  के सबसे बेहतरीन कार्ड के बारे में जिसे आप बहुत सारे फायदे उठा सकते हैं। जैसे कि Amazon के ऊपर, FLIPKART के ऊपर Fuel के ऊपर बहुत सारे बेनिफिट इस कार्ड में दिए जाते हैं। जिसका नाम है – SBI Simply Click Credit Card Benefit in Hindi

HDFC Refer and Earn Voucher Redeem कैसे करे। HDFC Demat Account Voucher Redeem 

दोस्तों क्रेडिट कार्ड जिससे आप खर्च भी करेंगे और खर्च के बदले में आप को गिफ्ट दिया कूपन और डिस्काउंट भी दिया जाता है जिसके मदद से आप दोबारा कोई भी सामान खरीद सकते हैं। बाजार में तो ऐसे बहुत सारे कार्ड है जिसका उपयोग समान ही है लेकिन आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे कि एसबीआई के सबसे अच्छा जो कार्ड है उसके बारे में जिसका नाम है -SBI simply click credit card

SBI Simply Click Credit Card Benefit in Hindi

Overview – for SBI Credit Card

For SBI Credit Card Overview
Post Name SBI SimplyClick Credit Card Benefit in Hindi | for SBI Credit Card
Category for SBI Credit Card
Bank Name  State Bank Of India
Intrest Rate  45 DayFree (42% )
Joining Fee Rs. 499
Annual Fee Rs -499
Renual Fee Rs -499
Use Online Shopping
Income  RS – 25000
Feature Partner (Amozon, बुकमाईशो, लेंसकार्ट, Appolo24X7, नेटमेड्स, क्लियरट्रिप और ईज़ीडिनर) के साथ Online Spend करने पर 10X Reward Point
Credit Score 700+
Overdue finance charge 3.65% per month
Payment dishonor fee 2% of the amount (minimum of Rs.500)
Cheque payment fee Rs.100
Statement retrieval Rs.100 per statement which is over 2 months old
Card replacement Rs.100 to Rs.250

वैसे तो आज इस ब्लॉग में बात कर देंगे कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में -SBI credit card details in Hindi, SBI credit card apply online kaise karen, SBI simply click credit card status check kaise karen, SBI simply click credit card charge kya hai, SBI credit card eligibility criteria kya hai, SBI credit card login kaise karte hain यह सारे जानकारी आज के इस ब्लॉग में हम आपको देने वाले हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग को ध्यान पूर्वक पड़ेगे तभी आप को जाकर एसबीआई सिंपली क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card Benefit in Hindi) के बारे में जानकारी मिल सकेंगे।

SBI Net Banking Reset Password कैसे करें | How To Reset SBI Internet Banking Password

SBI Simply Click Credit Card Benefit in Hindi

एसबीआई सिंपली क्रेडिट कार्ड(SBI Simply Click Credit Card Benefit in Hindi ) के विशेषताएं निम्नलिखित है

वेलकम बेनिफिट- जब भी आप एसबीआई सिंपली क्रेडिट कार्ड नया अप्लाई करते हैं। जिसमें कि आपको ₹500 जोइनिंग चार्ज लेता है। उसके बदले में आपको एक Amazon Voucher देता है जिसको आप वेलकम गिफ्ट कार्ड को सकते हैं।

वार्षिक milestone बेनिफिट – वार्षिक माइलस्टोन बेनिफिट मैं आपको 1 वर्ष में एक लाख से ₹200000 खर्च करना होता है जिस पर आपको ₹2000 का क्लियरट्रीप ई वाउचर (cleartrip voucher card) प्राप्त होता है।

रीवार्ड प्वाइंट्स – एसबीआई सिंपली कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको कुछ Reward पॉइंट दिया जाता है जो आपको नीचे बताया गया है –

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Application Form in Hindi | SBI Jan Dhan Yojana Account opening Form online Download PDF

  • Amazon, BookMyShow, cleartrip, netmeds, LensKart, urbanflex आप इस पर खरीदारी करते हैं तो आपको 100 रुपए पर 10 रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं।
  • ऊपर दिए गए इस वेबसाइट पर को छोड़कर अन्य किसी ऑनलाइन शॉपिंग पर खर्च करते हैं तो आपको ₹100 पर 10 वाट पॉइंट दिए जाएंगे।

फ्यूल सरचार्ज – किसी भी पेट्रोल पंप पर आप फ्यूल भरवाने जाते हैं तो आपको प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 1% का फ्यूल सरचार्ज छूट करता है।पी अधिकतम 100 रुपया। (प्रति क्रेडिट कार्ड खाते के लिए प्रति स्टेटमेंट चक्र में 100 रुपये की अधिकतम अधिभार छूट)

 

SBI Atm Pin Generation kaise kare | ATM PIN Kaise banaye in Hindi Full Details

SBI SimplyClick Credit Card Charge and Fee
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड- Fee और Charge

Fee and Charge  Rupeya
Joining Fee  RS- 499
Re-Annual fee RS – 499 (Yearly Spend 1 Lakh than Return Anual Charge)
Financial Charge 3.35% p/m (42% प्रति वर्ष)
Late Fee for SBI Credit card
  • ₹ 0 से ₹ 500 तक = शून्य
  • ₹ 500 से ₹ 1000 तक = ₹ 400
  • ₹ 1000 से ₹ 10,000 तक = ₹ 750
  • ₹ 10,000 से 25,000 तक = ₹ 950
  • ₹ 25,000 से ₹ 50,000 तक की कुल राशि के लिए – ₹ 1,100
  • ₹ 50,000 से अधिक की राशि के लिए – ₹ 1,300
Official Website https://www.sbicard.com/en/personal/credit-cards/shopping/simplyclick-sbi-card.page

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड योग्यता शर्तें
SBI SimplyClick Credit Card eligibility

योग्यता शर्त  विवरण 
Salary Person Income ₹ 20,000 प्रति माह
Non- Salary Person ₹ 30,000 प्रति माह

Document List

आईडी प्रूफ पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी , Job Card by Narega, UiDAI द्वारा जारी किए गए लेटर
ऐड्रेस प्रूफ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल जो कि 3 महीने से अधिक पुराना नहीं हो, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, JOB Card by Narega, Bank Account Statement
इनकम प्रूफ Bank Statement

SBI Simply Click Credit Card online Apply form

अब आपको इस ब्लॉग में बताएंगे कि एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई (SBI Simply Click Credit Card Apply Online )  कैसे करें

Step -1. सबसे पहले आप गूगल में सर्च करेंगे SBI simply click credit card apply online

SBI simply click credit card apply onlineStep -2. अब आपके सामने गूगल पर कुछ रिजल्ट आएंगे जिसमें की नीचे दिखाया गया है।

SBI simply click credit card apply fORM

Step -3. www.sbicard.com क्लिक करते हैं तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होता है इसमें आपको एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड सिलेक्ट (SBI Simply Click Credit Card)  करना है और Apply Now वाले लिंक पर क्लिक करें।

SBI Simply Click Credit Card online Apply form

Step -4. ैसे ही आप Apply Now पर क्लिक करते हैं। तो आपके सामने एक एसबीआई का फार्म ओपन (SBI Credit Card ka form open) होगा जिसमें आपको Personal Detail Fill करना है।

जिसमें कि आपको अपना नाम सिटी का नाम ईमेल ऐड्रेस और मोबाइल नंबर भरने के बाद सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना

Step -5. अब आपको बेसिक जानकारी डालना है जिसमें किया वर्क क्या करते हैं। आप की इनकम कितना है। यह सारी जानकारी भरने के बाद एक बार Form को Review कर ले।

रिव्यू करने के बाद आप आप इस फार्म को सबमिट कर दें।

Step -6. सबमिट करने के बाद आपको कुछ दिनों के बाद कस्टमर केयर के द्वारा एक वेरीफाई कॉल कर किया जाएगा।

Step -7. जैसे ही आपका एसबीआई सिंपली क्रेडिट कार्ड वेरीफाई (SBI Simply Click Credit Card)  होता है तो आपका कार्ड को कस्टमर केयर के द्वारा अप्रूव हो जाता है।

अब आपको 15 दिनों के भीतर ही एसबीआई सिंपली क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) आपके घर पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दिया जाएगा।

 

SBI CREDIT CARD LIST

SBI CREDIT CARD LIST वार्षिक फीस मुख्य विशेषता
SBI SimplySAVE क्रेडिट कार्ड Rs. 499 Retail Shopping
SBI SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड Rs. 499 Online Shopping
SBI Card Prime Rs. 2,999 Reward Points
Club Vistara SBI Card PRIME Rs. 2,999 Travel & Rewards
Yatra SBI कार्ड Rs. 499 Travel
SBI StyleUp Contactless Card Rs. 499 Shopping
Air India SBI Platinum क्रेडिट कार्ड Rs. 1,499 Travel
Paytm SBI Card Select Rs. 1,499 Cashback
SBI Card Elite Rs. 4,999 Travel & Shopping
BPCL SBI कार्ड Rs. 499 Fuel

Tag – Apply for SBI Credit Card Form

sbi online
sbi credit card login
sbi credit card application form
sbi credit card application status
sbi credit card apply minimum salary
sbi credit card customer care

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.