Airtel Personal Loan Apply

airtel personal loan apply online : हेलो दोस्तों नमस्कार आज किस Blog में बात करेंगे एयरटेल पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करेंगे? पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के क्या-क्या प्रोसेस है? और एयरटेल लोन लेने के क्या-क्या फायदे हैं। एयरटेल पर्सनल लोन लेने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है? एयरटेल पर्सनल लोन लेने में क्या है? और आप कहां से एयरटेल पर्सनल लोन अप्लाई करना चाह रहे हैं? इस ब्लॉग में मिल जाएंगे।

एयरटेल पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लेंगे

हाल ही में एयरटेल कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एयरटेल पर्सनल लोन ( airtel payment bank personal loan ) लेकर आया है जिसको लेकर ज्यादातर एयरटेल कस्टमर में जानकारी नहीं है तो आप इस ब्लॉग के माध्यम से अपील पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे

Airtel Personal Loan Apply

Article Name Airtel Personal Loan Apply Online
Category  Loan Apply
Loan Ammount 5K – 50K
Intrest Rate 16% – 40%
Cibil Score 750+
Telegram Chennel Airtel Personal Loan Link

Airtel Personal Loan Apply Online :कोई बात नहीं हम आज के इस ब्लॉग में बता देंगे कि एयरटेल पर्सनल लोन कैसे ले ( Airtel Personal Loan Apply Kaise Kare )सकते हैं और एयरटेल एप्लीकेशन के द्वारा कैसे लोन लिया जाता है और एयरटेल एप से कितना लोन मिलेगा

एयरटेल एप से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं

Airtel App se kitne prakar ke loan le sakte hain एयरटेल एप्लीकेशन के द्वारा आप कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं वह हम आपको नीचे दिए हैं उसे उसे भी जानना जरूरी है।

  • Personal Loan
  • Car Loan
  • Loan Against Property
  • Gold Loan

वैसे आज बात करेंगे कि एयरटेल पर्सनल लोन के बारे में कि एयरटेल पर्सनल लोन कैसे ले पाएंगे एयरटेल पर्सनल लोन लेने में क्या-क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है और वह भी जानेंगे तो चलिए आप जानते हैं कि एयरटेल पर्सनल लोन में क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है

Airtel personal loan required document

आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है
पैन कार्ड होना आवश्यक है
वाटर बिल टेलीफोन बिल बिजली बिल इसमें से कोई एक आईडी प्रूफ के लिए होना आवश्यक।
बैंक स्टेटमेंट होना आवश्यक है।

Airtel personal loan processing fee

एयरटेल लोन लेने के लिए इसमें आपको बहुत कम प्रोसेसिंग की देना होता है जिसमें कि एयरटेल के द्वारा 0% से लेकर 2% तक का प्रोसेसिंग फी लिया जाता है यह आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करता है।

Airtel Personal Loan Eligibility Criteria

एयरटेल पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है तो चलिए जानते हैं

  • सबसे पहले कस्टमर का उम्र 18 वर्ष होना आवश्यक है और 60 वर्ष से कम होना चाहिए
  • आपके पास एक एयरटेल का सिम होना आवश्यक है
  • आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए

Airtel Personal Loan Tenure Rate

Airtel personal loan online apply करते हैं तो आपको 10 जून रेट के बारे में मालूम होना आवश्यक है एयरटेल में 10 या 2 महीना से 36 महीने का होता है जिसके अंदर आपको लोन जमा करना आवश्यक।

Airtel personal loan amount

एयरटेल पर्सनल लोन अमाउंट कितना मिलता है यह जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि कोई भी व्यक्ति सबसे पहले यह जानना कोशिश करता है कि हमें लोन कितना मिलता है तो चलिए एयरटेल पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको 5000 से लेकर 50 लाख तक के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Airtel personal loan interest rate | airtel bank personal loan interest rate

Airtel personal loan online करने के लिए आप डायरेक्ट एयरटेल एप्लीकेशन से तो खा सकते हैं। लेकिन आपको यह मालूम होना चाहिए कि एयरटेल पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितना लेता है। चलिए एयरटेल पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको अमाउंट के हिसाब से 1% का इंटरेस्ट देना होता है।

Airtel Personal loan online Apply कैसे करे

एयरटेल पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको यहां पर है स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा यदि इसमें आपको समझ नहीं आता है तो नीचे आपको एक वीडियो दिया गया है उसके अंदर भी जाकर आप देख सकते हैं और आप अप्लाई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप एयरटेल पेमेंट बैंक एप्लीकेशन लोड करना है
  • अब आपको एक बात ध्यान रखना है कि एयरटेल एप्लीकेशन के अंदर आपका एक सेविंग अकाउंट ओपन होना चाहिए।

Step -1. सबसे पहले आपको एयरटेल एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जो आपकी गूगल प्ले स्टोर में है।

Step -2. अब आपको एयरटेल एप्लीकेशन को ओपन करना है और साइन अप बटन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर से लॉगिन कर ले।

Step -3. अब आप बैंकिंग सेक्शन को चुने

Step -4. अब आपको बैंकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही बैंकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड आता है

airtel payment bank personal loan
airtel payment bank personal loan

Step -5. अब आपको Get Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आपके लिए करते हैं तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का फिर से डैशबोर्ड आता है 

airtel personal loan

Step -6. अब आप इसमें से दो कंपनियों का Loan हैं जिस कंपनी से लोन लेना चाहते हैं उस कंपनी के ऊपर टाइप करेंगे वह भी और अप्लाई वाले ऑप्शन पर

Step -7. अब आपके सामने टर्म एंड कंडीशन आता है उस पर Click करना है और फिर प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक कर देना

Step -8. Process  करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर भरकर लॉगइन करना है। 

Step -9. जिसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल फील करके सबमिट करने के बाद आपके अकाउंट में कुछ घंटों के बाद बैलेंस ट्रांसफर कर दिए जाएंगे

 इस तरह से एयरटेल पेमेंट बैंक आप एयरटेल पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसमें किसी प्रकार की आपको दिक्कत है तो आप टेलीग्राम पर मैसेज कर सकते हैं.

Airtel Personal Loan Online Apply Kaise Kare

एयरटेल लोन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

एयरटेल एप्लीकेशन का फीचर क्या है

  • एयरटेल एप से सौ पर्सेंट घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से लोन ले सकते
  • एयरटेल एप से लोन(Airtel App se loan Kaise len) लेने में 24 से 48 घंटा लगता है।
  • एयरटेल एप से लोन लेने के बाद आपके खाते में बैलेंस ट्रांसफर किए जाते हैं
  • एयरटेल लोन (Airtel loan) जमा करने के लिए एयरटेल यूपीआई एप (Airtel UPI app review) का उपयोग कर सकते हैं।
  • Airtel app मैं आप अपने सिम का बैलेंस चेक कर सकते हैं वैलिडिटी चेक कर सकते हैं।
  • एयरटेल ऐप के माध्यम से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं।
  • एयरटेल ऐप के माध्यम से ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं।
  • एयरटेल एप्लीकेशन के अंदर एयरटेल बैंकिंग सिस्टम का सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
  • एयरटेल एप्लीकेशन के अंदर न्यूनतम दस्तावेज के साथ लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Faq – Airtel Personal Loan Apply Online

Airtel payment bank se personal loan Kaise le sakte hain ?

एयरटेल पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन (Airtel payment bank se loan online apply kaise karen) आप ऑनलाइन माध्यम से ले सकते हैं जिसके लिए आपको एड्रेस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन (Airtel payment bank se loan) लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ?

एयरटेल बैंक से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत होगा जैसे – Identity Proof, Address proof, Bank Statement, ITR की जरूरत होती है।

Airtel personal loan ka interest rate kya hai ?

एयरटेल पेमेंट बैंक का इंटरेस्ट रेट (Airtel personal loan ka interest rate) मिनिमम 16 परसेंट और मैक्सिमम 7 परसेंट वार्षिक ब्याज की दर पर एयरटेल पर्सनल (Airtel personal loan) लोन देता है।

Airtel payment bank se loan Lene ke liye eligibility criteria kya hai ?

  • एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए योगिता निम्नलिखित है।
  • ग्राहक थी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए
  • ग्राहक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • ग्राहक के पास एयरटेल का सिम होना चाहिए।
  • ग्राहक के पास एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता होना चाहिए।
  • ग्राहक के पास ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है।

अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

Posted by Shashi K. Yadav

Follow On YouTube CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥 CLICK HERE
Web Portal (www.Skyeduclub.com) CLICK HERE

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.