Kotak Mahindra Zero Balance Account

2023 मे Kotak Mahindra Zero Balance Account कैसे खोले ? महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने का क्या प्रोसेस है

हेलो दोस्तों नमस्कार आज के साथ आर्टिकल मे बात करने जा रहे हैं कि कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट (Kotak Mahindra Zero Balance Account) कैसे खोलें (Kotak Mahindra Zero Balance Account)।कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने (Kotak Mahindra Bank zero balance account opening process) का क्या प्रोसेस है कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने(Kotak Mahindra zero balance account opening required document) में क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है यह सारी जानकारियां दिया जाएगा तो आपको पूरा पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे कि कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करेंगे।

Kotak Mahindra Zero Balance Account Kaise Khole

कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने (Kotak Mahindra Bank me zero balance account open) के साथ-साथ आपको फ्री में भी जा का डेबिट कार्ड प्राप्त होगा जिसका उपयोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के रूप में कर सकते हैं कोटक महिंद्रा डेबिट कार्ड (Visa debit card benefits) का बहुत सारा ऐसा फायदा है जो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर दिया जाता है।

कोटक महिंद्रा जीरो बैलेंस अकाउंट बेनिफिट्स
Kotak Mahindra zero balance account benefit

कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट खोलने  से क्या फायदा है अगर है तो आपको यह जानना भी बहुत जरूरी है क्योंकि जब जानेंगे तभी आप इनका फायदा ले सकते हैं नहीं जानेंगे तो खिलाने से कोई फायदा ही नहीं।

  • कोटक बैंक अकाउंट(Kotak Bank account open Kaise karen) को ओपन घर बैठे कर सकते हैं।
  • या जीरो बैलेंस अकाउंट(Kotak Mahindra zero balance account) होता है।
  • कोटक बैंक में वीजा डेबिट कार्ड(Kotak Bank mein Visa debit card order kaise karen) दिया जाता है जिससे नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  • कोटक महिंद्रा जीरो बैलेंस अकाउंट का बैलेंस (Kotak Mahindra zero balance account maintain) मेंटेन करके नहीं रखना होता है
  • कोटक बैंक से इंटरनेट और मोबाइल में इन दोनों की सुविधा देता है।

Kotak Mahindra zero balance account Online open कैसे करें ?

कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन (Kotak Mahindra zero balance account Online open) करने के लिए आपको 2 तरीका है एक ऑनलाइन है एक और ऑफलाइन है तो यहां पर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका बताया जाएगा कि आप कैसे जिए कोटक महिंद्रा जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं अभी जो हम बात करने जा रहे हैं कि कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले तो यहां पर आपको ऑनलाइन तरीका के द्वारा बताया जाएगा कि घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करें-online Kotak Mahindra zero balance account open kaise karen

Step -1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें ।अब आपको कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है।

Step -2. जैसे ही कोटक महिंद्रा बैंक ऑफिशल वेबसाइट ओपन करेंगे तो वहां पर Apply Now वाले बटन पर क्लिक करना है।

Kotak Mahindra zero balance account Online open

Step -3. ऊपर दिए गए इंटरफेस में कस्टमर अपना नाम और मोबाइल नंबर साथ में ईमेल आईडी टाइप करके 2 बटा नैतिक करने के लिए उस पर भी ठीक लगा देना है जिसके बाद आप को OPEN NOW वाले बटन पर क्लिक करना है।

Step -4. जैसे ही ओपन 9 को क्लिक करेंगे तो आपको दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जिस को वेरीफाई करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

Step -5. जैसे इमेज बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ टर्म एंड कंडीशन है उसे Yes करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

Step -6. अब आपके सामने दो कॉलम आएगा जिसमें कि 1st मे Pan नंबर टाइप करना है और दूसरे में आधार नंबर टाइप करना है।जिसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।

kotak mahindra bank zero balance account

Step -7. जैसे ही बटन पर क्लिक करते हैं। तो आपके सामने टर्म एंड कंडीशन आता है। जैसे आपको एक बार पढ़ लेना है। फिर आपको Continue वाले बटन पर क्लिक करना है।

Step -8. अब आप के जो आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक होगा। उस नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिससे यहां पर Submit करना है। सबमिट करने के बाद next बटन पर क्लिक करना है।

Step -9. अब आपके सामने आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है वह कॉलम आएगा। वहां पर वह नंबर टाइप करें। फिर continue बटन पर क्लिक करें।

Step -10. अब आप आ गए एड्रेस डिटेल वाले ऑप्शन पर जो आपके आधार में एड्रेस है। वह एड्रेस यहां पर दिखाई देगा। इसे एक बार फिर से पढ़ लेना है और फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।

Step -11. अब फिर एक नया पेज ओपन होगा जहां पर कुछ कॉलम दिया हुआ है। इस कॉलम में आप अपना करंट एड्रेस फिर करें फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।

Step -12. अब आपको यहां पर अपना पर्सनल डिटेल फिल करना है जैसे- gender, date of birth, marital status, occupation annual income father’s name mother’s name भरने के बाद आपको फिर से कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।

Step -13. अब आपके सामने some additional information भरने के लिए आएगा। जिसमें आप अपने nominee add कर सकते हैं। नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं। तो आप yes करें अन्यथा I will do it later पर क्लिक करें और फिर से नॉर्मल ही कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें। यहां पर हम Skip कर दे रहे हैं।

Step -14. अब आपके सामने एक डिक्लेरेशन फॉर्म आएगा। जिसे पढ़कर टिक लगाना होता है। उसके बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।

Step -15. अब आपके सामने एक नया पेज जाएगा जिसमें लिखा होता है। where can we meet you. जिसका मतलब होता है। कि आप हमें कहां मिलेंगे जिसमें आपको दो ऑप्शन रहता है -at any Kotak Mahindra Bank branch or communication address यहां पर आपको जो भी सुविधा लगे वह सेलेक्ट कर लें। अब आप को नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।

Step -16. अब आपको यहां पर आएगा set your mobile banking यहां पर आप अपना मनपसंद का 6 डिजिट का सिलेक्ट करें और फिर से कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।

Step -17. जैसे ही कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने नीचे दिया गया चित्र के जैसा आएगा वहां पर आपका अकाउंट नंबर सीआरएम नंबर आईएफएससी कोड अकाउंट बैलेंस और प्रीपेड कार्ड रहेगा जिसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर लेना है या फिर स्क्रीनशॉट ले लेना है।

kotak 811 account opening online

तो चलिए दोस्तों इस तरह से आपने कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग (Kotak Mahindra Zero Balance Account) खोलने के लिए सीखा। अगर आपको किसी भी तरह का दिक्कत होता है। तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

Kotak Mahindra bank Account opening online

अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

Posted by Shashi K. Yadav

Follow On YouTube CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥 CLICK HERE
Web Portal (www.Skyeduclub.com) CLICK HERE

FAQ

zero balance account opening online
kotak mahindra bank account opening
axis bank zero balance account
kotak 811 account opening online
hdfc zero balance account
bank of baroda zero balance account
yes bank zero balance account
zero balance saving account

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.