Yono SBI Registration Kaise KarenYono SBI Registration Kaise Karen

योनो एसबीआई में यूजरनेम कैसे बनाएं | Yono SBI Registration Kaise Karen | Yono SBI me Username Kaise Banaye

Yono SBI Registration Kaise Karen : दोस्तों आज के ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि yono.sbi में यूजर नेम कैसे बनाएंगे योनो एसबीआई में यूजरनेम बनाने के क्या प्रोसेस है यूजरनेम कहां से बनाया जा सकता है यह पूरी जानकारियां बताने जा रहा हूं अगर आप का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैं(Yono SBI Registration Kaise Karen) है तो आप अपने मोबाइल से घर बैठे नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का लाभ ले सकते हैं। -Yono SBI Registration Kaise Karen

Yono SBI Registration Kaise Karen

अब घर बैठेPNB me Zero Balance खाता खोले |

पंजाब नेशनल बैंक से कैसे लोन ले सकते हैं? |

Bank of India Home Loan Details in Hindi

(2023) मे SBI atm card Apply Form Download कैसे करें

SBI Net Banking Reset Password कैसे करें | 

Yono SBI me username kaise banaye

Yono SBI Registration Kaise Karen – तो आपके पास एसबीआई का यूजर नेम और यूजर पासवर्ड (yono SBI me password kaise banaye) होना जरूरी है तभी आप yono.sbi एप्लीकेशन के माध्यम से उपयोग कर सकते हैं लेकिन आपको yono.sbi यूजरनेम पासवर्ड बनाने की प्रक्रिया यहां पर सही सही बताया जाएगा जिसके लिए आपको इस आर्थिकी को ध्यान पूर्वक पढ़ना है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भारतीय स्टेट बैंक यूजरनेम और पासवर्ड बनाने की प्रक्रिया क्या है बनाने में क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है साथ में यह भी बताएंगे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का यूजर आईडी और पासवर्ड कहां से बनाया जाएगा।

Yono.sbi में यूजर नेम कैसे बनाएं

Yono full form in Hindi

SBI Net Banking Reset Password कैसे करें |

HDFC Business Loan Online | 11% Intrest Rate | Apply Now

घर बैठे जाने Types of PNB Loan कैसे ले |

Yono : यू ओनली नीड वन (YONO) You Only Need one

yono SBI me password kaise banaye

दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन से योनो एसबीआई में पासवर्ड कैसे (yono SBI me password kaise banaye) की कोशिश कर रहे हैं तो आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए बैंक अकाउंट होना चाहिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए तभी आप जाकर भारतीय स्टेट बैंक में यूजरनेम और पासवर्ड क्रिकेट कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाना नहीं पड़ेगा अगर आपके पास बैंक अकाउंट या एटीएम कार्ड नहीं है तो आपको सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक में जाकर यह दोनों काम करवाना है।

योनो एसबीआई में पासवर्ड कैसे बनाएं

भारतीय स्टेट बैंक में यूजर नेम क्रिएट( SBI Bank me username create kaise karen) करने के लिए yono.sbi एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है।

अब आपको योनो एसबीआई एप्लीकेशन को खोलना है साथ में उसमें कुछ परमिशन को allow करना है।

अब आपको वहां पर दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें कि पाला होगा create new SBI customer दूसरा आप्शन
Exiting SBI customer जिसमें आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर या पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही क्लिक करते हैं तो आपके पास जो बैंक खाते के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर है वह सिम को सिलेक्ट करना है।

अब आपको एसएमएस भेजने के लिए कुछ परमिशन मांगा जाएगा जिससे allow कर देना है।

इसके बाद आपको अब create your SBI Internet banking page for proceed वाला ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब आपको यहां पर दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें कि पाला है एटीएम कार्ड से रजिस्टर करने के लिए और दूसरा है विदाउट एटीएम कार्ड से रजिस्टर करने के लिए इसमें जो है उस पर क्लिक करना है।

अगर इसमें से आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो बिना एटीएम कार्ड के रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपको अकाउंट नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा।

इसके बाद आप आपको वहां पर कुछ पर्सनल डिटेल मांगा जाएगा जिसमें अकाउंट नंबर डेट ऑफ बर्थ सीआईएफ नंबर इत्यादि मांगा जाएगा।

जैसे सर जल भरने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर वन टाइम पासवर्ड आएगा जिससे सबमिट करना है।

अब आपको यहां पर ट्रांजैक्शन पेज ओपन होगा जिससे फूल सेलेक्ट करना है।

अब यहां पर आपको एटीएम कार्ड का डिटेल मांगा जाएगा जिसमें एटीएम कार्ड के लास्ट छोड़ दीजिए एटीएम नंबर डालना है उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको यहां पर 4 अंकों का एटीएम पिन डालना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

बैंक ऑफ इंडिया का पिन जनरेट कैसे करें – 

Best WhatsApp UPI Payment Feature in india 2023

घर बैठें करें Bank of Baroda Personal Loan Awedan Kaise Karen

YoNo SBI me username kaise banaye

yono SBI me password kaise banaye : दोस्तों यहां पर अब आपको yono.sbi का login username and password create पड़ता है क्योंकि यहां पर आपको एक अकाउंट की सुरक्षा के लिए है ।

यूजरनेम बनाने के लिए आपको नंबर और लेटर का मिक्सचर होता है।

पासवर्ड बनाने के लिए number special character or alphabet का प्रयोग किया जाता है।

इसके बाद आपको कंफर्मेशन बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन(yono SBI registration process in Hindi) सक्सेसफुली हो जाता है

योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन(Yono SBI net banking registration kaise kare) हो जाने के बाद 6 Digit लॉगइन पासवर्ड या MPIN Set करना होता है।

BOI Home Loan Online Apply in Hindi

Punjab National Bank se loan Kaise len

How To Reset SBI Internet Banking Password

Bank of Baroda Personal Loan Details in Hindi

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
Telegram Group Click Here

Bank of India ka ATM pin generate kaise karen

How To Reset SBI Internet Banking Password

Tag  : 

yono sbi login kaise kare,

yono sbi registration with atm card kaise kare,

yono sbi app Registration kaise kare,

योनो रजिस्ट्रेशन प्रॉब्लम ,

योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं ,

yono sbi forgot password kaise kare,

sbi yono login mobile banking me kaise kare

Yono SBI username and password kaise banaye,

योनो एसबीआई फॉरगेट यूजरनेम एंड पासवर्ड,

Yono sbi ka password kaise banaen,

Yono SBI me New Account kaise banaye,

Yono sbi me username and password forgot,

Yono sbi me username and password kaise banaye,

Please Create your application Password,

योनो पासवर्ड रीसेट

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.