Bank of India ka ATM pin generate kaise karen

Bank of India ka ATM pin generate kaise karen

: बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन जनरेट कैसे करें।

हेलो दोस्तो नमस्कार आज के इस Blog  में आप जानेंगे कि बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे ( Bank of India PIN generate Online )बनाएंगे तो आपको इसमें बैंक ऑफ इंडिया के पिन जनरेट (Bank of India ka ATM pin generate kaise karen) करने से संबंधित पूरी जानकारियां मिलेंगे। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ेगे जिससे आपको पूरी तरह से समझ में आ जाए।

वैसे तो बैंक ऑफ इंडिया एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है जिससे में ग्राहकों को कई प्रकार के सुविधा प्रदान करता है बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर ओ को कई सुविधा प्रदान किए हैं। जैसे कि नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग s.m.s. बैंकिंग एटीएम बैंकिंग यूपीआई बैंकिंग इत्यादि। उसे तो आप बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपको नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग एटीएम बैंकिंग से (Bank of India ka ATM pin generate kaise karen) भी आप अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।

HDFC Refer and Earn Voucher Redeem कैसे करे। HDFC Demat Account Voucher Redeem 

अगर आपके पास बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट नहीं है तो आप इस आर्टिकल के नीचे ब्लू कलर का लाइन है जिस पर क्लिक करना है सीधे आपको बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट खोलने से संबंधित जानकारियां प्राप्त होंगे।

दोस्तों बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर को इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पिन जनरेट कैसे कर सकते (Bank of India ka ATM pin generate kaise karen) हैं। इस आर्टिकल में आपको कई तरह से बताया जाएगा कि आप बैंक ऑफ इंडिया में पिन जनरेट कैसे कर सकते हैं ? तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े जिससे आपको समझ में आ जाएगी बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम पिन जनरेट कैसे करेंगे।

मोबाइल बैंकिंग से बैंक ऑफ इंडिया का पिन जनरेट कैसे करेंगे ?

How to generate BOI ATM PIN by mobile

How to generate BOI ATM PIN by mobile ?

Step -1. सबसे पहले आपको बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
Bank of India  एप्लीकेशन के अंदर आपको बैंक ऑफ़ इंडिया का मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना है।

Step -2. अब आपको बैंक ऑफ इंडिया के नेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड टाइप करना है। उसके बाद लॉगइन बटन ( Bank of India Login Kaise Kare ) पर क्लिक करके लॉगइन करना है।

Bank of India Login Kaise Kare
Bank of India Login Kaise Kare

Step -3. जैसे ही आप बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को लॉगइन – Bank of India Login Kaise Kareकरते हैं। तो आपको कुछ इस प्रकार डैशबोर्ड ओपन होता है।

बैंक ऑफ इंडिया का पिन जनरेट कैसे करें
बैंक ऑफ इंडिया का पिन जनरेट कैसे करें

डेसबोर्ड में आपको Card Service पर जाना है। उस पर क्लिक करना है।

Step -4. अब आप को debit card service वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको कुछ ऑप्शन सेलेक्ट करना है जैसे अकाउंट, नंबर नाम

Step -5. अब आपके अकाउंट से जो डेबिट कार्ड लिंक है। वह डेबिट कार्ड का नंबर आपके सामने दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है।

Step -6. जैसे डेबिट कार्ड नंबर पर क्लिक करते हैं तो आपको डेबिट कार्ड से जुड़ी पर्सनल डिटेल सामने आ जाएंगे। जिसमें आपको Bank of India Pin generate पर क्लिक करना है।

Step -7. जैसे ही बैंक ऑफ इंडिया पिन जनरेट पर क्लिक करते हैं। तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिससे डालकर वेरीफाई कर लेना है।

Step -8. अब आपको अपने हिसाब से एटीएम पिन टाइप करना है। और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है। जिससे आपका बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन जनरेट ( Bank of India PIN generate Online ) हो पाएगा।

Step -9. इसके बाद आपको बैंक ऑफ इंडिया के ट्रांजैक्शन पासवर्ड टाइप करना है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

Step -10. जैसे ही साबित करते हैं तो आपको एक मैसेज आएगा कि बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन जनरेट ( Bank of India PIN generate Online ) हो चुका है।

इस प्रकार आप बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन मोबाइल बैंकिंग के द्वारा जनरेट (Bank of India ka ATM pin generate kaise karen) कर पाएंगे। इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत होता है। तो आप हमें मैसेज या कमेंट बॉक्स में मैसेज टाइप करके हमें भेज सकते हैं। या फिर नीचे आपको टेलीग्राम का लिंक होगा जिसमें आप हमें डायरेक्ट जुड़ कर जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

Teligram Link  Click Here
WhatsApp Link Click Here

Tag – Bank of India Login Kaise Kare

how to generate boi atm pin by mobile
how to generate boi atm pin by sms
online pin generation
online atm pin generation
boi atm pin generate by mobile sms hindi
how to activate boi atm card online
bank of india atm pin reset online
boi rupay debit card registration

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.