Indusind Bank Zero Balance Account Opening

Indusind Bank Zero Balance Account Opening | How to open IndusInd Zero Balance Savings Account

Indusind Bank Zero Balance Account Opening:- के द्वारा चालू किया गया है। यह सेविंग अकाउंट आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आप खोल सकते हैं। इस खाता के अंदर आपको एक प्लेटटिनम डेबिट कार्ड भी दिया जाता है। जिसके द्वारा आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट मंत्रा जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर तो आपको 5 परसेंट का कैशबैक दिया जाता है। Indusind Bank Zero Balance Account Opening में आपको आज हम जानकारी देने वाले हैं कि Indusind Bank Zero Balance Account Opening का चार्ज, फ्यूचर, प्लेटटिनम डेबिट कार्ड बेनिफिट, बेनिफिट, Reward etc.यह सब जानकारी आज हम इस पोस्ट के अंदर देने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पड़ेंगे तभी आप जान पाएंगे। 

Indusind Bank- Zero Balance Saving Account Fee & Charge:- 

Indusind Bank Zero Balance Account Opening ओपन करते हैं तो आपको सभी चार्ज के बारे में जानना जरूरी होता है वैसे आप इंडसइंड बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर सकते हैं वैसे भी हम नीचे में नॉर्मल चार्ज के बारे में हम आपको जानकारी दे देते हैं।

  • इस खाता के अंदर आप को मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है।
  • इस खाता के अंदर आपको एनएमसी चार्ज नहीं लगेगा।
  • इस खाता के अंदर आप प्लेटटिनम प्लस डेबिट कार्ड लेते हैं तो आपको ₹1000 चार्ज लगेगा।
  • इस खाता के अंदर आपको डेबिट कार्ड का Renewal Charge ₹500 लगता है।
  • इस खाता के डेबिट कार्ड को Renewal इंश्योरेंस चार्ज आपको ₹500 लगता है।

Also Read

Indusind Bank Zero Balance Account Feature :-

Indusind Bank Zero Balance Account Opening में आपको बहुत सारा Feature दिया गया है। इस खाता के अंदर आपको कोई भी चार्ज और non Maintenance बैलेंस नहीं रखना पड़ता है। तो यह सारी जानकारी हम नीचे हैं 

  • यह खाता आपको जीरो बैलेंस पर खुलता है।
  • वह खाता आप आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ खोल सकते हैं।
  • व्याख्याता आप ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा आसानी से खोल सकते हैं।
  • इस खाता के अंदर आपको ढेर सारा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपको कैशबैक दिया जाएगा।
  • यदि आप इस खाता के द्वारा रेस्टोरेंट्स बिल जमा करते हैं तो आपको 15 परसेंट का कैशबैक दिया जाएगा।
  • सबसे ज्यादा विवाद आपको ट्रेवल और फैशन शॉपिंग पर दिया जाता है।

Indusind Bank Savings Account Interest Rate

  • Interest rate for Daily Balance up to Rs.10 lakh: 4% p.a.
  • Interest rate for daily balance above Rs.10 lakh and up to Rs.1 crore: 5% p.a.
  • Interest rate for daily balance above Rs.1 crore: 6% p.a.

Indusind Bank-  Saving Account Document:-

यह खाता आप ऑनलाइन खोल सकते हैं जिसके लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है।

  • भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
  • ग्राहक को 18 साल से ऊपर होना अनिवार्य है।
  • ग्राहक के पास आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
  • ग्राहक के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • ग्राहक के पास मोबाइल लैपटॉप या डेक्सटॉप होना अनिवार्य है।

Benifits

 

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.