Bandhan Bank Net Banking Online Registrasion

 How to open Bandhan Bank Net Banking in hindi

Bandhan Bank Net Banking Online Registrasion कैसे करे – इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये आप बहुत आसानी से पेमेंट कर पाएंगे, फंड ट्रांसफर कर पायेंगे और तो और आप अपना अकाउंट आसानी से मैनेज भी कर पाएंगे. आज के इस आर्टिकल में मै आपको आठ आसान स्टेप के साथ बताऊंगा Bandhan Bank Net Banking रजिस्टर कैसे करे।

Bandhan Bank Net Banking Online Registrasion kaise karen

क्या आप बंधन बैंक के बारे में जानना चाहते हैं या फिर बंधन बैंक में कैसे खाता खोल सकते हैं बंधन बैंक में कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, बंधन बैंक में अकाउंट ओपन कैसे कर सकते हैं, यह सारी जानकारी आज इस पोस्ट में बताने वाले हैं।

Also Read

Bandhan Bank Net Banking Online Registrasion वैसे तो आज बात करने वाले हैं कि बंधन बैंक में नेट बैंकिंग कैसे रजिस्ट्रेशन करते हैं तो दोस्तों इस को हम आसानी से बताने वाले हैं कि बंधन बैंक में नेट बैंकिंग को कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यह जानकारी आपको मैंने नीचे दिया है तो और बहुत ही आसान भाषा में बताया गया है। जिसको आप फॉलो करेंगे तो हंड्रेड परसेंट बंधन बैंक में नेट बैंकिंग को चालू कर सकते हैं।

बंधन बैंक में नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आपको दो चीज की जरूरत होती है पाला बैंक का पासबुक दूसरा मोबाइल या लैपटॉप होना जरूरी होता है यदि आपके पास लैपटॉप है तो और बेहतर है तो मोबाइल में ही आप काम चला सकते हैं और साथ ही साथ आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है तो चलिए दोस्तों इसके बारे में कुछ जान लेते हैं।

Bandhan Bank Net Banking Online Registrasion के बारे में….

यह बैंक एक कोलकाता बेस्ट कंपनी है। या एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय है कोलकाता पश्चिम बंगाल में है यह पूरे भारत में 34 राज में मौजूद है और साथ ही साथ कुछ केंद्र शासित प्रदेशों में भी इसका ब्रांच है। बंधन बैंक के पास 5596 बैंकिंग आउटलेट है जो 2.3 5 करोड से अधिक ग्राहक को जोड़ कर रखा है।

बंधन बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस कब मिला

बंधन बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा 17 जून 2015 को लाइसेंस प्रदान किया गया था उसी वर्ष 23 अगस्त को बंधन बैंक ने 501 शाखाएं और 50 एटीएम मशीन का भी परिचालन शुरू किया था।

Also Read

Bandhan Bank Net Banking Online Registrasion

  • सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल में बंधन बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट को खोलना है।
  • अब आपको लॉगिन वाला सेक्शन में क्लिक करना है यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे वाला इंटरनेट बैंकिंग दूसरा कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग तो आपको क्लिक करना है इंटरनेट बैंकिंग पर क्लिक करते ही आपको मेन पेज पर open होगा।Bandhan Bank Net Banking
  • अब आपको यहां पर कंटिन्यू टो लॉगइन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप के लिए करते हैं तो यहां पर आपको एक नया पेज खुलेगा और डालने के लिए कहा जाएगा इंटर यूजर आईडी तो यूजर आईडी नहीं डालना है और सीधे इसके नीचे आपको new user sign up दिखेगा तो यहां पर क्लिक करना है।
  • Bandhan Bank Net Banking
  • Click करने के बाद आपको कुछ एस्टेट में यस और नो क्लिक करना है तो यहां पर यहां पर 3 क्वेश्चन है जिसको आपको Yes ही करना है। करने के बाद अब आपको समिट बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही कुछ क्वेश्चन देखेंगे आपको पहला क्वेश्चन with debit card and ATM pin और दूसरा with reference number इसमें से किसी एक पर क्लिक करके आपको सम्मिट बटन पर क्लिक करना है।
  • Bandhan Bank Net Banking New User Registration
  • क्लिक करते ही आपको कुछ डिटेल मांगा जाएगा जिसमें CIF number, date of birth, debit card number, debit card expiry date, or capture यह सब भरने के बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको डेबिट कार्ड का एटीएम पिन भरना होगा और वेरीफाई करना है उसके बाद continue बटन पर क्लिक करना है।
  • Continue करते समय आपके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को भरना है और उसके बाद कंटिन्यू करना है ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद आपको अपना यूजर आईडी का पूरा डिटेल आएगा। जिसको आप को नोट कर के रख लेना है जिसमें लॉगइन आईडी और पासवर्ड होता है।
  • कंफर्मेशन मैसेज पाकर सबमिट कर देना तो चली आपका Bandhan Bank Net Banking Online Registrasion हो गया है।

बंधन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन लाभ

  • Bandhan Bank mein aap net banking registration करते हैं
  • तो आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं बिल पेमेंट कर सकते हैं।
  • अपने अकाउंट से दूसरे के अकाउंट में बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं
  • Net banking से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग के द्वारा आफ ट्रेन टिकट प्लेन टिकट बस टिकट बुकिंग करवा सकते हैं।

Bandhan Bank Customer Care

Customer Care Helpline (Toll-free):

call  1800-258-8181

Customer Care Number:

call  033-4409-9090

Head office:

call  033-6609-0909

“Aapka Bhala, Sabki Bhalai”

Type           Public
Traded as
ISIN
  • INE545U01014
Industry
  • Banking
  • Financial services
Founded
  • 23 August 2015 (5 years ago)
Founders
  • Chandra Shekhar Ghosh
Headquarters
  • Kolkata, West Bengal, India.
Number of locations
  • 5,371 Banking outlets [1] (2020)
Area served
  • India
Key people
  • Dr. Anup Kumar Sinha
    (Chairman)
  • Chandra Shekhar Ghosh
    (MD & CEO)
Revenue
  • ₹78.73 billion (US$1.1 billion) (2020)
Operating income
  • ₹54.46 billion (US$760 million) (2020)
Net income
  • ₹30.24 billion (US$420 million) (2020)
Total assets
  • ₹917.18 billion (US$13 billion) (2020)
Owner
  • Bandhan Financial Holdings Limited (100%)
Number of employees
  • 47,260 (2020) 
Capital ratio
  • 27.43
Website

Read Also

Airtel Axis Bank Credit Card Apply Online | New Launch Airtel Credit card | How to Apply Airtel Axis card

दोस्तों इस ब्लॉग में हमने आपको बताया कि आप कैसे आसानी से बंधन बैंक में Bandhan Bank Net Banking Online Registrasion कर सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई होगी फिर भी अगर कोई भी Dout है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच शेयर भी कर दें जिससे हम लोग को सपोर्ट मिलेगा थैंक्यू जय हिंद

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.