SBI Net Banking Saral

SBI Net Banking Saral in English

Hello friends, in this blog of today we are going to talk, about State Bank of India has provided the facility of SBI Net Banking Saral to customers for online transactions, so today we will explain this in detail and tell you how to register.

SBI Net Banking Saral Activate kaise kare

SBI Net Banking Saral:- State Bank of India for its customers. Started a service called Saral Service. SBI’s Saral Service has been introduced keeping in mind the needs of proprietary institutions, micro-industries and sole traders.With the help of which small traders can easily do online transactions in their farm accounts. Under this, the customer can easily send money to his or her other party’s account every day. We are giving you information about the simple service of SBI, so let’s also know about its features.

Also Read…

Features of SBI Net Banking Saral:-

  • SBI simple account can be run by user alone and it is very easy to use it
  • From here you can transfer money to anyone’s account.
  • According to the status of the beneficiary, you have the facility to set the transaction limit.
  • The facility of requesting issuance of DD and setting a separate limit for tax related transactions has also been provided.
  • Facility to get one time password from such beneficiary for fund transfer and merchant transaction etc.

SBI net banking saral TRANSACTION Facility:-

  • Funds can be transferred to SBI account up to ₹ 500000 per day.
  • Apart from SBI, you can also transfer funds up to ₹ 500000 to the account of other banks.
  • You can also request to issue DD up to ₹ 500000 per day.
  • Donation method has been provided to EPF today.
  • Merchants can also make transactions and bill payments.
  • With SBI Saral you can make payments to any merchant.
  • You can apply in IPO through SBI SARAL.
  • Can participate in e-auction as well.
  • SBI Saral can run single-user easily.
  • You can also remove mini statement of SBI Saral’s account.
  • Networking has also been provided in SBI Saral.
  • You can easily transact through DD to SBI Saral.

Also Read…

SBI net banking saral registration:-

SBI Net Banking Saral
SBI Net Banking Saral
  • First of all, you have to open an account with SBI Bank, after this, now you have to ask for the ATM card of SBI, so that we will tell you how to register for Net Banking, then let us tell you today how you can get registered in SBI Net Banking.
  • First open the phone laptop or PC to someone else
  • Now you have to open Chrome and type SBI Net Banking and search.
  • Now open the official website of SBI.
  • Now you have come homepage of SBI Net Banking onlinesbi.com
  • After this you click on new user registration / activation
  • As soon as you do for you, you will open such an interface in which you will be asked to fill- Account number, CIF number, branch code, country, register mobile number, facility required, enter the text in image. You have to click on submit button.
  • After this, you will get an OTP on your registered mobile number, that is to be submitted to you OTP
  • Now you have to select whether you want to register with ATM card or if you go to the branch, then you have to select the first option which is I have my ATM card.
  • Now you have to click on submit button.
  • Now you will see the ATM card number and card type here, which you have to confirm.

    SBI Net Banking Saral
    SBI Net Banking Saral debit card validation
  • Now you have to fill the debit card validation.
  • In this, you have to enter the expiry date of the debit card, card holder, ATM PIN and captcha code after clicking on the Proceed button.

Set Parmanent- Login User Name or Password:-

  • Now you have to create a username unique and type in it.
  • Now you have to create a new password and type that too and click on submit button.
  • Now your SBI Net Banking login is done, then you have to set the profile password first.
  • Here you have to fill something like – enter profile, password, confirm password, hint question, and hint answer, date of birth, place of birth
  • As soon as you fill and after filling, now you have to submit.
  • Now your profile password registration is successful.SBI Net Banking Saral

SBI Net Banking Saral in Hindi 

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहक को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान किया है तो आज हम इस को विस्तारित रूप से समझाएंगे और रजिस्ट्रेशन करने के लिए बताएंगे।

SBI Net Banking Saral:-

SBI Net Banking Saral:- भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए। एक सर्विस चालू किया है जिसका नाम है सरल सर्विस हैं। एसबीआई का सरल सर्विस को स्वामित्व संस्थाओं सूक्ष्म उद्योगों एवं एकल व्यवसायियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।जिसकी मदद से छोटे व्यापारियों अपने फार्म के खातों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं। इसके तहत ग्राहक प्रतिदिन अपने या किसी दूसरे पक्ष के अकाउंट में रुपया आसानी से भेज सकता है। हम आपको एसबीआई के सरल सर्विस के बारे में जानकारी दे रहे हैं तो चलिए इसके विशेषताओं के बारे में भी जान लेते हैं।

SBI Net Banking Saral विशेषताएं

  • एसबीआई सरल अकाउंट को यूजर अकेले चला सकता है और इसे यूज करना बहुत ही आसान है
  • यहां से आप किसी के भी खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • लाभार्थी की हैसियत के अनुसार आप लेनदेन सीमा को निर्धारित करने की सुविधा प्रदान किया है।
  • DD जारी करने का अनुरोध करने और टैक्स संबंधी लेनदेन हेतु अलग से सीमा निर्धारित करने की भी सुविधा प्रदान किया है।
  • लाभार्थी बढ़ाने फंड ट्रांसफर करने और व्यापारी लेनदेन आदि के लिए ऐसे में से वन टाइम पासवर्ड प्राप्त करने की सुविधा दिया गया है।

SBI Net Banking Saral TRANSACTION

  • एसबीआई के खाते में प्रतिदिन ₹500000 तक फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • एसबीआई के अलावा अन्य बैंकों के खाते में भी आप ₹500000 तक का फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • आप प्रतिदिन ₹500000 तक डीडी भी जारी करने का अनुरोध कर सकते हैं।
  • ईपीएफ आज दान करने की विधि सुविधा प्रदान किया गया है।
  • मर्चेंट लेनदेन और बिल भुगतान भी कर सकते हैं।
  • एसबीआई सरल से आप किसी भी मर्चेंट को भुगतान कर सकते हैं।
  • SBI SARAL के माध्यम से आप IPO में आवेदन कर सकते हैं।
  • ई-नीलामी में भी भागीदारी ले सकते हैं।
  • एसबीआई सरल को single-user आसानी से चला सकता है।
  • एसबीआई सरल के खाता का मिनी स्टेटमेंट भी आप निकाल सकते हैं।
  • एसबीआई सरल में नेट करने की भी सुविधा दिया गया है।
  • एसबीआई सरल को आप आसानी से डीडी के द्वारा आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

SBI Net Banking Saral registration:-

सबसे पहले आप एसबीआई बैंक में खाता खोलना है इसके बाद अब आपको एसबीआई का एटीएम कार्ड मंगवा ले जिससे हम आपको बताएंगे कि नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं तो चलिए हम आपको आज बताएंगे कि एसबीआई नेट बैंकिंग में आप रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते हैं।

  • सबसे पहले फोन लैपटॉप या पीसी किसी और को ओपन करें
  • अब आपको क्रोम को खोलना है और टाइप करना है एसबीआई नेट बैंकिंग और सर्च करना है।
  • अब आप एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • अब आप आ गए एसबीआई नेट बैंकिंग के होमपेज onlinesbi.com
  • इसके बाद आप new user registration/activation पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप के लिए करेंगे तो आपको इस तरह का इंटरफेस खुलेगा जिसमें आपको भरने के लिए कहा जाएगा- account number, CIF number, branch code, country, register mobile number, facility required, enter the text in image यह सब भरने के बाद अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आप आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह otp आपको सबमिट करना है
  • अब आपको यह सेलेक्ट करना है कि आप एटीएम कार्ड से है रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं या आप ब्रांच जाकर तो आपको पहला वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है जो है I have my ATM card.
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना।
  • अब आपको यहां पर एटीएम कार्ड नंबर और कार्ड टाइप दिखेगा जिसको आपको कंफर्म कर देना है।
  • अब आपको debit card validation भरना है।
  • इसमें आपको डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट, कार्ड होल्डर, एटीएम पिन और कैप्चा कोड इंटर करने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है।
  • Set Parmanent- Login UserName or Password
  • अब आपको एक यूजरनेम यूनिक बनाना है और उसमें टाइप करना है।
  • अब आपको एक नया पासवर्ड बनाना है और वह भी टाइप करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

How to SBI Net Banking Saral Login.

  • अब आप को फिर से open करना है onlineSBI.com
  • Sbi net banking का होमपेज खुलेगा yahan per log in to continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Username, Password और CAPTCHA Code भरना है उसके बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपका एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगइन हो चुका है तो आपको सबसे पहले प्रोफाइल पासवर्ड सेट करना है।
  • यहां पर आपको कुछ भरना है जैसे- enter profile, password, confirm password, hint question, and hint answer, date of birth, place of birth
  • जैसे ही भरेंगे और भरने के बाद अब आपको सबमिट करना है।
  • अब आपका प्रोफाइल पासवर्ड रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो गया है

Also Read…

ध्यान दें :- ऐसे ही  Banking,Technology or Sarkari Yojna से संबंधित सभी प्रकार की  जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://skyeduclub.com/ के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे Website को Fallow करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Shashi K. Yadav

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥 Website Click Here
🔥 Fino Payment Bank CSP ले सिर्फ 999 Click Here
🔥 Telegram Channel Click Here
🔥 Rapipay Distributer Free Id Click Here
🔥 Twitter Click Here
🔥 Facebook Page Click Here

www.skyeduclub.com

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.