Online Bank Account Opening

HDFC Bank में Account कि जनकारिया  | HDFC Online Bank Account Opening

Online Bank Account Opening :- हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं कि एचडीएफसी बैंक (HDFC zero balance Account) में आप ऑनलाइन कैसे खाता खोल सकते हैं।एक सेविंग अकाउंट सबसे निम्न प्रकार का Online Bank Account Opening है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि इसका मुख्य लक्ष्य आपको सेविंग यानी बचत करने में मदद करता है इस खाते से आप किसी भी समय सुरक्षित रूप से धनराशि को डिपॉजिट कर सकते हैं या डेबिट कर सकते हैं और खाते में धनराशि पर बैंक आपको ब्याज भी देते हैं

Online Bank Account Opening का एक आसान काम होता है जिसमें आप सिर्फ 15 मिनट लगेंगे अधिकांश बैंकों में आमतौर पर आसान प्रक्रिया होती है। इसीलिए सेविंग अकाउंट खोलना काफी आसान हो गया है। वह भी आप वीडियो केवाईसी के द्वारा खोला जा रहा है।एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहक को नया नया खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित करता है आमतौर पर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि hdfc बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोले जा सकते हैं कि नहीं तो चलिए आज हम एचडीएफसी बैंक में तीन तरह के जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए बताते हैं।Online Bank Account Opening

Also Read…

How to open online HDFC Bank saving account?

अब आप अपने फोन लैपटॉप या पीसी के मध्यम से Online Bank Account Opening कर सकते हैं। एक आसन सा फॉर्म भरना होता है ।और अपना मोबाइल नंबर और कुछ दस्तावेज दिया जाता है। यह सब हमारे ऑनलाइन पोर्टल के मध्यम से आप आसन से भर सकते हैं। अब आप लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। -Online Bank Account Opening

एचडीएफसी रेगुलर सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें

कम से कम होना चाहिए एचडीएफसी रेगुलर सेविंग अकाउंट खुला बहुत ही आसान होता है जिसमें कि आप चेक जारी कर सकते हैं डिमांड ड्राफ्ट बना सकते हैं एचडीएफसी बैंक से नगद निकासी निकाल सकते हैं और आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग चला सकते हैं एचडीएफसी बैंक फोन बैंकिंग सुविधा है एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग ओपन कर सकते हैं और आप घर बैठे बहुत से सर्विस चालू कर सकते हैं -Online Bank Account Opening

इन्हे भी पढेHDFC Net Banking कैसे Activate करे | hdfc netbanking login | How to Activate HDFC Bank Net Banking

एचडीएफसी बैंक रेगुलर सेविंग अकाउंट विशेषताएं और लाभ

  • एचडीएफसी बैंक के कस्टमर सा है तो अपने बैंकिंग जरूरतों को शाखाओं को व्यापार व्यापक नेटवर्क और हजारों से अधिक के एटीएम सेंटरों से पूरा कर सकता है
  • एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है और एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग का भी सुविधा प्रदान करता है जिससे आप s.m.s. भेजकर सारी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जैसे एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक
  • एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट चेक का लाभ ले सकते हैं
  • एचडीएफसी बैंक इंटरनेशनल डेबिट कार्ड इश्यू करता है जिसमें कि आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने में सुविधा प्रदान होता है
  • एचडीएफसी बैंक लोकल प्रदान करता है आप अपने खाते में सोए और सुपरसेवा जैसे इस सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं
  • किसी भी बैंक के एटीएम मैं निकासी करने पर आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।
  • एचडीएफसी बैंक ईमेल स्टेटमेंट की सुविधा प्रदान करता है।

इन्हे भी पढे Axis Bank EASY Access Online Open Savings Account Feature and Document Required Details

एचडीएफसी बैंक रेगुलर सेविंग अकाउंट एलिजिबिलिटी

  • सबसे पहले वह भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
  • ग्राहक का उम्र 18 वर्ष या वयस्क अनिवार्य
  • ग्राहक हिंदू अविभाजित परिवार होना चाहिए
  • ट्रस्ट
  • फेडरेशन
  • क्लब और सोसाइटी

इन्हे भी पढे – HDFC Bank Personal Loan in Hindi- Apply Online @10.05%

Also Read…

Basic Savings Bank deposit account/small savings account:-

या खाता उस व्यक्ति के लिए है जो अपने खाते में न्यूनतम शेष राशि बनाकर नहीं रखना चाह रहा है जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहता है तो इस खाते के तहत आपको ₹50000 तक की शेष राशि बनाए रख सकते हैं एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस खाते के बारे में हम आपको सभी विवरण निम्न लिखित नीचे में दे रहे हैं।

Specialty Of  Online Bank Account Opening:-

  • इस खाते में न्यूनतम औसत राशि रखने की कोई जरूरत नही है।
  • यदि आप मेंटेनेंस करके नहीं रखते हैं अकाउंट को तो आपको कोई शुल्क नहीं लगेगा।
  • इस खाते में सभी व्यक्ति को या खाताधारकों को निशुल्क पासबुक सुविधा प्रदान करता है।
  • BSBDA Small Savings Account की निर्धारित सीमा के भीतर शाखाओं और एटीएम में फ्री कैश डिपॉजिट कर सकते हैं।Online Bank Account Opening
  • इस खाता के साथ आपको रुके कार्ड का Use कर सकते है।
  • इस खता के साथ आपको मुक्त में billpay जमा कर सकते हैं।
  • इसमें आपको मेल के द्वारा अपना खाता का स्टेटमेंट जान सकते हैं।
  • इस खाता में आपको नेट बैंकिंग फोन बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान किया गया है।
  • इस खाता मैं आपको अपने मोबाइल के द्वारा चेक पेमेंट को रोक सकते हैं।
  • इसमें आपको एसएमएस के द्वारा बैलेंस की जानकारी मिल जाती है।

इन्हे भी पढे – New Ration Card Online Apply 2021 @यहाँ देखे Status Online Apply

Online Bank Account Opening Eligibility

  • आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना आवश्यक है।
  • आपको भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
  • आपका hdfc बैंक के साथ कोई अन्य सुविधा बैंक के साथ नहीं होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड/पैन कार्ड होना आवश्यक है।
  • आपके पास बैंक के दस्तावेज के अनुसार एड्रेस प्रूफ होना।

इन्हे भी पढे – Rapipay Retailer and Distributor Id Free Free Free

Required document of Online Bank Account Opening

यदि आप ऑनलाइन तरीका से आप अपना खाता खोलना चाह रहे हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज रखना होगा या जमा करना होगा। Online Bank Account Opening

Identify Proof

  • Adhar Card
  • Voter ID card
  • Passport,
  • Ration card
  • Driving licence passport

Address proof

  • Driving licence,
  • Passport,
  • Aadhar card,
  • Voter ID card,
  • Pan card,
  • Ration card,
  • Narega job card

Income Proof

  • PAN card copy/form16 :- जो आपके द्वारा दिया जारी किया गया Document  जिसमें यह दावा किया हो कि आप अपने वेतन से टीडीएस काटा गया हो अगर आवेदक के पास पैन कार्ड नहीं है तो इसकी जरूरत होती है।

Charge of Basic Savings Bank deposit account/small savings account:-

नियमित बचत खाते के लिए शुल्क और प्रभार
1ptrans
1ptrans
प्रभारों का ब्यौरानियमित बचत खाते
न्यूनतम शेष (औसतन मासिक शेष)
रू.10000 ( मेट्री / शहरी ),रू.5,000/-(अर्ध-शहरी / ग्रामीण )
इसे बनाए न रखे जाने पर प्रभार
शहरी/महानगरीय शाखाओं के लिये
– यदि खाता का औसत मासिक शेष (एएमबी) रु 5,000 से रु. 10,000 हो- रु.250 प्रति माह का प्रभार देय होगा
– यदि खाता का औसत मासिक शेष (एएमबी) रु. 5,000 से कम हो- रु.350 प्रति माह का प्रभार देय होगाअर्द्धशहरी/ग्रामीण- यदि खाता का औसत मासिक शेष (एएमबी) रु. 2500 से रु. 5000 हो- रुपये 250 प्रतिमाह का प्रभार देय होगा।- यदि खाता का औसत मासिक शेष (एएमबी) रु. 2500 से कम हो- रुपये 350 प्रतिमाह का प्रभार देय होगा।
चैकबुकनिःशुल्क – 25 चैक पत्ते प्रति तिमाही अतिरिक्त 25 पत्ते की चैकबुक रु.50/- प्रति चैकबुक
न्यूनतम शेष न रखे जाने पर रू.5/- प्रति चैक
पीएपी चैकबुक प्रयोग प्रभारनिःशुल्क
खाता स्टेटमेंट – निःशुल्कमासिक स्टेटमेंट बैंक की शाखा से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। तिमाही स्टेटमेंट डाक द्वारा भेजी जाती है।
डुप्लीकेट / तदर्थ स्टटेमेंट जारीशाखा में रू.100/- देकर या रू.75/-  देकर फोनबैंकिंग (गैर-आईवीआर) और एटीएम के माध्यम से। नेटबैंकिंग, फोनबैंकिंग (आईवीआर), और मोबाइलबैंकिंग के माध्यम से रू.50/- प्रति स्टेटमेंट।
होल्ड स्टेटमेंटरू.400 प्रति वर्ष
पासबुक जारी*निःशुल्क
डुप्लीकेट पासबुक जारी* रू.100/-
प्रबंधक चैक/डिमांड ड्राफ्ट जारी किया जाना/ पुनः जारी किया जाना- शाखा के माध्यम में डिमांड ड्राफ्ट अनुरोध एचडीएफसी बैंक स्थानों पर
शाखा के माध्यम से डीडी अनुरोध
रू.10,000 तकरू.50
रू.40 (वरिष्ठ नागरिक/ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए)
फोन बैंकिंग के माध्यम से रू.30
रू.10,000/- से अधिक और रू.50,000/- तकरू.75/- (फोन बैंकिंग के माध्यम से रू.30)
रू.60 (वरिष्ठ नागरिक/ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए)**फोनबैंकिंग से केवल डिमांड ड्राफ्ट की राशि रू.100,000 तक अधिमानी लोगों के लिए और अन्य ग्राहकों के लिए रू.50,000 स्वीकार किए जाते हैं
रू.50,000 से अधिक और रू.1 लाख तकप्रति रू.1000 अथवा उसके भाग पर रू.2.50 (न्यूनतम रू.150)
रू.1 लाख से अधिक प्रति 1000 या उसके भाग पर रू.2 (अधिकतम रू.10,000/-)
नेटबैंकिंग के माध्यम से डीडी अनुरोध
रू.1 लाख तकरू.30+(संबंधित बैंक प्रभार यदि कोई हो)
तीसरे पक्ष का डीडी* रू.1 लाख तक रू.30+(संबंधित बैंक प्रभार यदि कोई हो)
(*तीसरे पक्ष का पंजीकरण अपेक्षित है। तीसरे पक्ष हस्तांतरण के लिए पंजीकृत ग्राहकों को प्रति ग्राहक आईडी रू.10 लाख की अधिकतम सीमा है और इसलिए रू.10 लाख तक 1 लाख के अनेक डीडी जारी किए जा सकते हैं और लाभार्थी पते पर भेजे जा सकते हैं)
प्रबंधक चैक/डिमांड ड्राफ्ट – रद्द करना/पुनः वैध करनारू.50
रू.40 (वरिष्ठ नागरिक/ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए)
डिमांड ड्राफ्ट गैर-एचडीएफसी बैंक स्थानों पर जारी करने पर
रू.50 के साथ निम्नलिखित प्रभार:
रू.500 तकरू.10
रू.500 से अधिक से रू.1000 तकरू.15
रू.1000 से अधिक से रू.5000 तकरू.25
रू.5000 से अधिक से रू.10,000 तकरू.30
रू.10,000 से अधिक से रू.1 लाख तकप्रति 1000 या उसके भाग पर रू.3
रू.1 लाख से अधिकप्रति 1000 या उसके भाग पर रू.6 (न्यूनतम रू.300 से अधिकतम रू.10000)
चैक संग्रहण – स्थानीय क्लियरिंग जोननिःशुल्क
आउटस्टेशन चैकों का संग्रहण – उन स्थानों, जहां हमारे बैंक स्थित है
चेक हेतु लिए जाने वाले
प्रभारों पर चित्रलेखन स्थानों पर शाखा
बचत खाते में नियमित
रु. 5,000 तकरू.25 रू. 20 (शाखाओं के लिए ग्रामीण)
रु. 5,001 /- से रु. 10,000/-रू.50
रू. 40 (शाखाओं के लिए ग्रामीण)
रु.10,001/- से रु. 1,00,000/-रु. 100/-
रु.1,00,001/- से भी ऊपररु. 150
स्पीड क्लियरिंग शाखाओं पर आहरित चेकबचत खाते में नियमित
रु. 1 लाख तकनिःशुल्क
रु. 1 लाख से ऊपररु. 140 प्रति चेक
आउटस्टेशन चैकों का संग्रहण – अन्य स्थानों
चेक हेतु लिए जाने वाले प्रभारों पर चित्रलेखन स्थानों पर गैर शाखाबचत खाते में नियमित
रु. 5,000 तकरू.25 रू. 20 (शाखाओं के लिए ग्रामीण)
रु. 5,001 /- से रु. 10,000/-रू.50
रू. 40 (शाखाओं के लिए ग्रामीण)
रु.10,001/- से रु. 1,00,000/-रु. 100/-
रु.1,00,001/- से भी ऊपररु. 150
स्पीड क्लियरिंग शाखाओं पर आहरित चेकबचत खाते में नियमित
रु. 1 लाख तकनिःशुल्क
रु. 1 लाख से ऊपररु. 140 प्रति चेक
हमारे यहां स्थानीय रूप से डाले गए चैक वापसी प्रभार
अपर्याप्त रकम होने के कारण
पहली तिमाही में वापसी चैक -रू.350
दूसरे चेक से उसी तिमाही में वापस – रू.750 प्रति लौटना
न्यूनतम शेष न रखने पर
पहली तिमाही में वापसी चैक -रू.350
तकनीकी कारणों से – कोई प्रभार नहीं
अन्य स्थानों में जमा किए गए चैक की वापसी पर हम पर प्रभाररू.75
जमा किया गया चैक – बाहरी
प्रत्‍येक बार रु. 100/- का प्रभार देय होगा।
शेष संबंधी पूछताछ – शाखा मेंनिःशुल्क
शेष संबंधी प्रमाणपत्रचालू वर्ष में – निःशुल्क, पिछले वर्ष – रू.250
ब्याज प्रमाणपत्ररू.50
टीडीएस प्रमाणपत्रनिःशुल्क
खाता बंद करना14 दिन तक – कोई शुल्क नहीं 15वें दिन से 12 माह तक – रू.500/-, 12 माह से ऊपर – कोई शुल्क नहीं
फोटो सत्यापनरू.100/-
हस्ताक्षर सत्यापनरू.100/-
पता पुष्टि करनारू.100/-
 चैक का भुगतान रोकने का प्रभारविशेष चैक – रू.50 (फोनबैंकिंग और नेटबैंकिंग द्वारा निःशुल्क), चैकों की श्रेणी – रू.100 (फोनबैंकिंग और नेटबैंकिंग द्वारा  निःशुल्क)
प्रति मामला चैक स्थिति जानने के लिएरू.25
स्थाई निर्देश स्थापित करनारू.150, प्रति ट्रांजैक्शन रू.25 के साथ प्रेषण शुल्क
अव्यवस्थित ओवरड्रॉफ्टरु.100 प्रति अवसर पर + 18 % ब्याज प्रतिवर्ष
पुराने रिकॉर्ड/1 वर्ष तक के चुकता चैकों की प्रति के लिए रू.50 प्रति रिकॉर्ड, 1 वर्ष से ऊपर के रिकॉर्ड के लिए – रू.100 प्रति रिकॉर्ड
निष्क्रिय खातों को सक्रिय करने के लिएकोई प्रभार नहीं
शाखा में होने वाले लेनदेन (सिर्फ चेक जमा/चेक जारी करना/फंड ट्रांसफर डेबिट/एनईएफटीआरटी जीएस)
खाता जिसमें औसत मासिक शेष का निर्वाह हो रहा हैखाता जिसमें औसत मासिक शेष का निर्वाह नहीं हो रहा है
यदि खाता का औसत मासिक शेष 50,000 रुपये से अधिक है तो कोई प्रभार देय नहीं होगा

यदि खाता का औसत मासिक शेष उत्‍पाद के लिये आवश्‍यक औसत मासिक शेष और रुपये 50,000 के बीच है तो एक महीने में 15 नि:शुल्‍क लेनदेन की अनुमति होगी और उसके पश्‍चात 16 वें लेनदेन से प्रत्‍येक लेनदेन पर रु.75 का प्रभार देय होगा।

एक महीने में तीन नि:शुल्‍क लेनदेन की अनुमति है और उसके पश्‍चात चौथे लेनदेन से प्रत्‍येक लेनदेन पर रु. 75 का शुल्‍क देय होगा
नगद लेनदेन (नगद जमा और निकासी)

 

खाता जिसमें औसत मासिक शेष का निर्वाह हो रहा है

 

खाता जिसमें औसत मासिक शेष का निर्वाह नहीं हो रहा है

 

प्रति माह नि:शुल्‍क नगद लेनदेन की अनुमति है उसके पश्‍चात छठे लेनदेन से प्रत्‍येक लेनदेन रु.100 प्रति लेनदेन का प्रभार देय होगा।

प्रति माह नि:शुल्‍क नगद लेनदेन की अनुमति है उसके पश्‍चात तीसरे लेनदेन से प्रत्‍येक लेनदेन पर रु.100 प्रति लेनदेन का प्रभार देय होगा।

 

टैलर काउंटरों के जरिए इंटरब्रांच ट्रांजैक्शन – फंड हस्तांतरणनिःशुल्क
टैलर काउंटरों के जरिए इंटरब्रांच ट्रांजैक्शन – नकद ट्रांजैक्शन

 

खाता जिसमें औसत मासिक शेष का निर्वाह हो रहा है

 

खाता जिसमें औसत मासिक शेष का निर्वाह नहीं हो रहा है

 

रु. 50,000 से अधिकरु. 5 प्रति 1,000/- संपूर्ण राशि पर।

 

नगद लेनदेन की किसी भी राशि पर प्रभार रु. 5 प्रति 1000 देय होगा (न्‍यूनतम प्रभाररु. 100/-)

 

टैलर काउंटरों के जरिए गैर-मूल शाखाओं में तीसरे पक्ष का नकदी ट्रांजैक्शनप्रतिदिन रू.50,000 की सीमा तक – रू.100 (और कर)। रू.50,000 से अधिक – अनुमति नहीं
स्थानीय चैक ऑउटस्टेशन खातों में जमा करने के लिएनिःशुल्क
फोनबैंकिंग – आईवीआरनिःशुल्क
फोनबैंकिंग – गैर-आईवीआर
निःशुल्क
आईवीआर पर उपलब्ध लेकिन फोनबैंकिंग कार्यकारी द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन हेतु न्यूनतम शेष न रखे जाने पर रू.50 प्रति कॉल
एटीएम कार्डनिःशुल्क
एटीएम कार्ड – बदले जाने का शुल्करू.100 (और कर)
एटीएम कार्ड – गैर-साझेदार बैंकों के लिए ट्रांजैक्शननकदी आहरण – 5 निःशुल्क नकदी ट्रांजैक्शन प्रति महीना गैर एचडीएफसी बैंक एटीएमपर.
गैर एचडीएफसी बैंक पर् किए गए अधिक ट्रांजैक्शन पर् रु.20 प्रति ट्रांजैक्शन
गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन – रु.8.5***/ ट्रांजैक्शन ( अनन्य कर ) प्रति ट्रांजैक्शन
एटीएम कार्ड – गैर-साझेदार बैंकों के लिए ट्रांजैक्शनउपलब्ध नहीं
डेबिट कार्ड – वार्षिक शुल्क – रेग्युलररू.100 प्रति वर्ष (और कर)
डेबिट कार्ड – वार्षिक शुल्क – गोल्डरू.500 प्रति वर्ष (और कर)
डेबिट कार्ड – वार्षिक शुल्क – वुमेंस कार्डरू.100 प्रति वर्ष (और कर)
डेबिट कार्ड – वार्षिक शुल्क – प्लैटिनमरू.500 प्रति वर्ष (और कर)
डेबिट कार्ड – पुनः नवीनीकरण शुल्क – रेग्युलररू.100 प्रति वर्ष (और कर)
डेबिट कार्ड – पुनः नवीनीकरण शुल्क – गोल्डरू.500 प्रति वर्ष (और कर)
डेबिट कार्ड – पुनः नवीनीकरण शुल्क – वुमेंस कार्डरू.100 प्रति वर्ष (और कर)
डेबिट कार्ड – पुनः नवीनीकरण शुल्क – प्लैटिनम कार्डरू.500 प्रति वर्ष (और कर)
डेबिट कार्ड – बदले जाने का शुल्कक्षतिग्रस्त कार्ड को बदलने पर कोई शुल्क नहीं और खोए गए कार्ड को बदलने पर – रू.100 (और कर) (सभी प्रकार के कार्ड के लिए)
डेबिट कार्ड – ट्रांजैक्शन शुल्क – एचडीएफसी बैंक एटीएमनिःशुल्क
डेबिट कार्ड – ट्रांजैक्शन शुल्क – गैर-एचडीएफसी घरेलू एटीएम परनकदी आहरण – 5 निःशुल्क नकदी ट्रांजैक्शन और गैर वित्तीय प्रति महीना गैर एचडीएफसी बैंक एटीएमपर.
गैर एचडीएफसी बैंक पर् किए गए अधिक ट्रांजैक्शन पर् रु.20 प्रति ट्रांजैक्शन
एटीएम गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन – रु.8.50/- ट्रांजैक्शन ( अनन्य कर ) प्रति ट्रांजैक्शन
डेबिट कार्ड – ट्रांजैक्शन शुल्क – गैर-एचडीएफसी बैंक अंतर्राष्ट्रीय एटीएमप्रति शेष जानकारी के लिए रू.15 और प्रति नकदी निकासी के लिए रू.110 (और कर)
पिन नवीनीकरण शुल्करू.50 (और कर)
अपर्याप्त शेष ट्रांजैक्शन के लिए अस्वीकरण शुलविश्व में कहीं भी अन्य बैंक एटीएम पर या भारत से बाहर व्यापारिक केंद्र पर अपर्याप्त फंड की वजह से अस्वीकरण प्रभार रू.25 प्रति ट्रांजैक्शन (और कर) शुल्क लिया जाएगा
एड-ऑन डेबिट कार्ड – रेग्युलररू.100 प्रति वर्ष (और कर) – एक एड-ऑन कार्ड पर प्रथम वर्ष के लिए नि: शुल्क
एड-ऑन डेबिट कार्ड – गोल्ड कार्डRs. 500 प्रति वर्ष (और कर)
एड-ऑन डेबिट कार्ड – वुमेंस कार्डरू.100 प्रति वर्ष (और कर)
बिलपेप्रभावी 1 अगस्त 2011 से यह सेवा मुफ्त है
इंस्टापेरू.10 (और कर)  प्रति ट्रांजैक्शन
इंस्टाअलर्टरू.15/- तिमाही के लिए, प्रभावी 1 अप्रैल 2013 (करों को मिलाकर)
वीज़ा मनी हस्तांतरणरू.20 (और कर) प्रति ट्रांजैक्शन
एनईएफटी शुल्क –  आंतरिकशून्य
एनईएफटी शुल्क – बाह्य
रू. 1 लाख तकरू.5 (करों को मिलाकर ) प्रति ट्रांजैक्शन
रू. 1 लाख के ऊपर से 2 लाख तकरू.15 (करों को मिलाकर ) प्रति ट्रांजैक्शन
रू. 2 लाख से ऊपररू.25 (करों को मिलाकर ) प्रति ट्रांजैक्शन
एनईएफटी शुल्क भारत-नेपाल ट्रांजैक्शन के लिए
नसबल* ग्राहकों के लिए रू.20अन्य उपभोक्ताओं के लिए :
रू. 5000 तक – रू.70
रू. 5000 के ऊपर – रू.95
*नेपाल स्तेत बन्क लिमितेद
आरटीजीएस – बाह्य
आरटीजीएस – बाह्य:
रू. 2 लाख  के ऊपर से 5 लाख तकरू.25 (करों को मिलाकर ) प्रति ट्रांजैक्शन
रू. 5 लाख से ऊपररू.50 (करों को मिलाकर ) प्रति ट्रांजैक्शन
आरटीजीएस – आंतरिकशून्य
मोबाइलबैंकिंगनिःशुल्क
नेटबैंकिंगनिःशुल्क
एसीस (ऋण) वापसी प्रभारकिसी तिमाही में ईसीएस वापस आ जाने पर रु. 350/- का प्रभार देय होगा

उसी तिमाही में यदि ऐसा दुबारा होता है तो रु. 750/- का प्रभार देय होगा।

गैर परिचालिता खाता – वैसा खाता जिसमें पिछले वर्ष की अवधि में किसी प्रकार का लेनदेन नहीं किया गया हैरू.50/- तिमाही के लिए
किसी भी प्रकार की प्रदेय वस्‍तु जिसे कुरियर के द्वारा नकारात्‍मक कारण से भेजा जा रहा हो (प्राप्‍तकर्ता उपलब्‍ध नहीं है/प्राप्‍तकर्ता ने पता बदल लिया है और पता उपलब्‍ध नहीं है)रू.50/-
टिन/पिन पंजीकरण (भौतिक सुपुर्दग का आवेदन शाखा में प्राप्‍त हुआ हो)रू.50/-
स्थाई निर्देश को खारिज कर दियारू.200/-
घरेलू शाखा में नकद जमा करने पर नकद लेनदेन प्रति दिन रू. 1 लाख तक नगद जमा – निःशुल्करू. 1 लाख के ऊपर – रू. 25/- प्रति रू. 50000/-
डुप्लीकेट पासबुक जारी करनरू.100/-
*मूल शाखा में खाताधारकों के लिए (व्यक्तिगत)वित्त विधेयक 2012 के अनुसार, उपरोक्त लिखे सभी शुल्कों और प्रभारों पर @ 12% की दर से सेवा कर और @ 3% की दर से सेवा कर, राशि पर शिक्षा उपकर पड़ेगा जोकि 1 अप्रैल, 2012 से प्रभावी है।
  • इस खाता में आपको मिनिमम एवरीथिंग बैलेंस रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • आपको हर साल एक चेक बुक (25Leaves) फ्री में दिया जाएगा
  • यदि आप अलग से मंगवाते हैं तो आपको ₹75/चेकबुक चार्जर लगेगा।
  • यदि आप 5 साल तक का मिनी स्टेटमेंट नेट बैंकिंग के द्वारा निकालते हैं तो आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है।
  • यदि आप रजिस्टर्ड ईमेल पर भी मंगवाते हैं तो आपको कोई भी चार्ज नहीं लगेगा।
  • यदि आप ब्रांच में जाकर डुप्लीकेट पासबुक निकलवा आते हैं तो आपको ₹100 चार्ज लगता है।
  • यदि आप अपना पासबुक निकलवाना चाह रहे हैं तो उसका चार नहीं लगेगा।
  • यदि आप डुब्लीकेट Passbook निकलवाना चाहत उसका no Charge चार लगता है।
  • नदिया आप ब्रांच जाके बैलेंस इंक्वायरी करवाते हैं तो उसका कोई भी चार्ज नहीं देना होता है।
  • अभी आप atm कार्ड ले रहे तो उसका कोई भी Charge देना नहीं होता है।
  • यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया है या रिप्लेसमेंट करवा रहे हैं तो आपको ₹200 प्लस जीएसटी चार्ज लगेगा
  • आप अपना डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर रहे हैं तो उसका ₹50 अलग से चार्ज देना होगा।
  • डेबिट कार्ड के साथ बिल पे कर रहे हैं तो उसका Charge नहीं लगेगा।
  • NEFT/RTGS FREE
  • MOBILE BANKING FREE
  • NET BANKING FREE
  • IMPS IMMEDIATE PAYMENT SERVICE IN WORD FREE
  • Visa money transfer charge 5 rupees

    Online Bank Account Opening
    Online Bank Account Opening

Google Search

  • जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले 2021,
    जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले 2020,
    एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन,
    जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन SBI ,
    प्रधानमंत्री जीरो बैलेंस अकाउंट ,
    जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन PNB,
    एचडीएफसी जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन ,
    बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस खाता

Click Here👍 Savings Account – Now open digitally

Also Read…

ध्यान दें :- ऐसे ही  Banking,Technology or Sarkari Yojna से संबंधित सभी प्रकार की  जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://skyeduclub.com/ के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे Website को Fallow करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Shashi K. Yadav

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥

🔥 WebsiteClick Here
🔥 Fino Payment Bank CSP ले सिर्फ 999Click Here
🔥 Telegram ChannelClick Here
🔥 Rapipay Distributer Free IdClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Facebook PageClick Here

www.skyeduclub.com

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.