BOB me Zero Balance Account OpenBOB me Zero Balance Account Open

BOB me Zero Balance Account Open kaise karen | Bob zero balance account me open kaise karen ऐसे खोलें 5 मिनट में अपना खाता सरकारी बैंकों में

BOB me Zero Balance Account Open  : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस पर खाता कैसे खोलें वह भी हिंदी जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग खोलने की पात्रता क्या है बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलने (BOB me Zero Balance Account Open) के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से लगते हैं?

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह सारी जानकारियां आपको इस ब्लॉग में दिए जाएंगे तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े तभी आप जान पाएंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलें (BOB me Zero Balance Account Open) तो चलिए जानते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा 0 बैलेंस अकाउंट

दोस्तों अगर 0 बैलेंस अकाउंट ओपनिंग की बात करें तो इसे हम प्रधानमंत्री जनधन खाता भी कर सकते हैं जिसमें कि जीरो बैलेंस पर अकाउंट ओपनिंग किया जाता है। वैसे तो जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड होना चाहिए साथ में मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए तभी आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन (BOB me Zero Balance Account Open) कर सकते हैं। इसे पहले गे जान लेते हैं कि बैंक ऑफ baroda में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन( BOB me Zero Balance Account Open) करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज ओ की जरूरत होता है।

घर बैठे Bank of Baroda Net Banking Registration कैसे करें | BoB Net Banking Registration Process कैसे करे ।

Bob zero balance account opening required document list
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए लगने वाले दस्तावेज

दोस्तों अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस पर खाता खोलते (BOB me Zero Balance Account Open) हैं तो उसके लिए निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होता है जो नीचे बताया गया है।

  • आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक )
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • A4 साइज व्हाइट पेपर ( Video KYC )
  • ब्लू या ब्लैक कलर का पेन ( Video KYC )
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन ( Video KYC)

Bank of Baroda CSP online apply :बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें |

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • बिजली बिल (Electricity Bill) या
  • पानी का बिल (Water Bill)
  • मतदाता पहचान पत्र |
  • मोबाइल नंबर |
  • ई-मेल आईडी (Email – ID)
  • पासपोर्ट साइज फोटो |
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • बिजली बिल (Electricity Bill) या पानी का बिल (Water Bill)
  • मतदाता पहचान पत्र |
  • मोबाइल नंबर |
  • ई-मेल आईडी (Email – ID)
  • पासपोर्ट साइज फोटो |
  • हस्ताक्षर (Signature)

bank of baroda credit card apply online form | bank of baroda credit card online apply form

जीरो बैलेंस खाता खोलने की पात्रता क्या है?

अगर बात की जाएगी बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की तो उसका पात्रता क्या होगा तो आपको बता दें कि नीचे निम्नलिखित बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने की पात्रता दिया गया है।

  • बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए भारत के नागरिक होना आवश्यक है।
  • जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन (zero balance account opening in Bank of Baroda) करने के लिए किसी प्रकार का धोखाधड़ी का मामला ना हो।

एचडीएफसी नेट बैंकिंग फंड ट्रांसफर कैसे करें ? HDFC Bank se Balance Transfer Kaise Kare

एसबीआई बैंक में अकाउंट नंबर पता कैसे करें -SBI Bank Account Number Kaise pata Kare

बैंक ऑफ़ बरोदा में जीरो बैलेंस खाता खोलने की विशेषताएं क्या है?

दोस्तों अगर बात की जाएगी बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग(Bank of Baroda me zero balance account opening in Hindi) करने की विशेषताएं क्या है तो नीचे हम आपको डिटेल में बताएं हैं।

  • बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता खोलने(how to open zero balance account open online in Baroda Bank) की लिए निशुल्क और न्यूनतम प्रभार पर कई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग करने पर निशुल्क चेक बुक और पासबुक प्रदान किए जाते हैं।
  • जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग करने पर निशुल्क डेबिट कार्ड (बैंक ऑफ बड़ौदा का डेबिट कार्ड ऑर्डर कैसे करें) दिया जाता है।
  • बीओबी 0 बैलेंस अकाउंट ओपनिंग आपको मोबाइल बैंकिंग डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग s.m.s. बैंकिंग व्हाट्सएप बैंकिंग इत्यादि सेवा निशुल्क दिया जाता है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग (Bank of Baroda mein zero balance account opening online in Hindi) बिना शुल्क के पैसे निकासी कर सकते हैं वह भी बैंक के term and condition पर।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में किसी भी प्रकार का चार्ज छुपा हुआ नहीं है।

SBI loan Apply on credit card in Hindi | एसबीआई से क्रेडिट कार्ड लोन कैसे लें

घर बैठे Groww App Demat account online Delete कैसे करें

 Google Pay Se Personal Loan Apply Online Kaise कर सकते हैं 

SBI loan Apply on credit card in Hindi | एसबीआई से क्रेडिट कार्ड लोन कैसे लें

HDFC Personal Loan Apply online Form in Hindi | एचडीएफसी बैंक Personal लोन Apply कैसे करें

बीओबी में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन कैसे खोलें

बीओबी जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन

दोस्तों अगर बात की जाएगी बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग (Bob mein zero balance account opening online process in Hindi) करने का क्या प्रोसेस है तो हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग कैसे करेंगे(Bob mein zero balance account opening online kaise) करने का क्या प्रोसेस है वैसे तो ऊपर आपको बता दिए हैं।

कि बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।  बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग(Bank of Baroda mein zero balance account opening) करने की क्या पात्रता है यह सारी जानकारियां ऊपर दे दिया गया है तो अब चलिए जानते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन कैसे करेंगे -Bob mein zero balance account opening online kaise karen

दोस्तों सबसे पहले आपकी मोबाइल फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए साथ में आपके मोबाइल फोन में क्रोम ब्राउजर भी।

अब आपको अपने प्ले स्टोर को ओपन करना है उसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के अप्लीकेशन को डाउनलोड करना है या फिर क्रोम ब्राउज़र में बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें।

अब आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।

जैसे ही बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशल एप्लीकेशन डाउनलोड होता है तो उससे ओपन करें।

अब आपको open a digital saving account वाले लिंक पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने तीन प्रकार के ऑप्शन आएंगे जैसे कि Plus Account, EDGE Account, Ultra Account

अब आपको जो अकाउंट खोलना है उस पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने उस अकाउंट का बेनिफिट आएगा जिसको पढ़ लेना है समझ लेना है उसके बाद आगे की प्रोसेस करना है।

जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आपको प्लस अकाउंट वाले बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको वहां पर ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और टर्म एंड कंडीशन वाले ऑप्शन को क्लिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

जे7 नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते हैं तो आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है जिसको सही-सही ओटीपी वेरीफिकेशन करना है उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको किस ब्रांच में अकाउंट ओपनिंग करना चाहते हैं वह ब्रांच चुने।

जैसे ही ब्रांच सिलेक्ट करते हैं तो आपके सामने कुछ जानकारी भरने के लिए आ जाएगा जिसमें आपको भरना है अपना नाम पिता का नाम नॉमिनी डिटेल जन्म तिथि और एड्रेस यह सारी जानकारी / अगर उसमें ज्यादा जानकारी मांग रहा है तो वह भी डालें।

अब आप को जो जो सेवाएं का लाभ लेना चाहते हैं वह सेलेक्ट कर लें जिसके बाद एप्लीकेशन को सही तरह से चेक करके सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपको वीडियो केवाईसी के लिए आएगा तो उसमें आपको समय सेलेक्ट करना है या फिर आपको वीडियो कैमरा से तुरंत करना है यह आपने अनुसार सेलेक्ट कर ले।

वीडियो केवाईसी करने के लिए आपको ओरिजिनल डॉक्यूमेंट रखना है जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड साथ में आपको ब्लैक पेन और वाइट पेपर भी रखना है।

जिसके बाद आप वीडियो के वासी वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका कॉल बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी से कनेक्ट हो जाएगा।

जैसे ही वीडियो केवाईसी कॉल कनेक्ट होंगे तो आप से कुछ क्वेश्चन करेंगे जिसका जवाब आपको सही-सही देना है।

जैसे ही वीडियो केवाईसी कंप्लीट होगा तो आपके सामने सक्सेसफुली का मैसेज आ जाएगा कि आपका अकाउंट(Bob zero balance account opening process complete) सक्सेसफुली ओपन हो गया है।

इस तरह से आप बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग (Bank of Baroda me zero balance account opening online in Hindi) कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक से कैसे लोन ले सकते हैं? | PNB se personal loan apply kaise karen

Get Rs 500 Voucher on Referring | HDFC Demat Account charges 

 Zero Balance खाता खोले | PNB Online Open Saving Account Zero Balance कैसे करें

Bank of India Home Loan Details in Hindi@ BOI Home Loan Online Apply in Hindi

HDFC Business Loan Online | 11% Intrest Rate | Apply Now

घर बैठें UCO Bank ATM Card Order Kaise Karen | UCO Bank ATM Card Apply Online कैसे करें।

bank of baroda customer care number kya hai

  • bank of baroda customer care -Toll Free Number (24X7) :- 1800 258 44 5,1800 102 44 55
  • Missed Call Number :-
    • बकाया शेष जानकारी(8468001111)
    • लघु विवरणी जानकारी (8468001122)
  • होम ब्राँच में रिपोर्ट  :- https://www.bankofbaroda.in/locate-us/branches
  • गिफ्ट /प्री – पेड/ रिलोडेबल कार्ड के लिए :- bobsupport@cardbranch.com

हमारे WhatsApp Group Link को Join करें — Click Here

Telegram Group – Click Here

HOME Page

Home Click Here
Telegram Group Click Here

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.