Groww App Demat account online Delete

घर बैठे Groww App Demat account online Delete कैसे करें

हैलो दोस्तों, नमस्कार आज की इस ब्लॉग में हम बात करने वाले ग्रो ऐप्लकैशन अकाउंट ऑनलाइन डिलीट( Groww App Demat account online Delete) कैसे करें डिलीट करने के लिए क्या-क्या जरूरी है इस साल जानकारी आज के इस ब्लॉग में आपको मिल जाएंगे

Groww Application Demat Account online Delete

दोस्तो ऐसा काफी बार देखा गया है। कि Groww Application पर Demat Account Create तो कर लेते हैं लेकिन उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। चाहे आपके पास उपयोग करने के लिए गुरु एप्लीकेशन से संबंधित नॉलेज नहीं है या फिर आप उसे उपयोग करना नहीं चाहते हैं। तो आप यह सोचते होंगे कि आप Groww Application Demat Account online Delete को डिलीट कैसे करें वैसे तो आप को इस समस्या का समाधान इस ब्लॉग में लेकर आए हैं। आपको इस एप्लीकेशन के अंदर ग्रो एप्लीकेशन डिमैट अकाउंट डिलीट (Groww Application Demat Account Delete) कैसे करें। इससे संबंधित जानकारियां आपको प्राप्त होंगे तो आप इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़ लेंगे।

Groww Application Delete कैसे करें ?

आप सभी लोग Groww Application में डिमैट अकाउंट ओपन तो कर लेते हैं। लेकिन ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग नहीं कर पाते हैं। जिससे आप अपना यह सोचते होंगे कि ग्रो डिमैट अकाउंट क्लोज groww Demat account close कैसे करें?

Two Wheeler Bike Loan Kaise le | Two Wheeler Loan Offer In Hindi

Groww App Demat account Delete online

आप जिस एप्लीकेशन के द्वारा Groww Application मे Account Create किए थे। लेकिन डिलीट करने के लिए किसी भी प्रकार का ऑप्शन नहीं दिखाई देता है। जिससे कि आप Groww एप्लीकेशन डीमेट अकाउंट डिलीट कर पाए इसके मैं हम आपको प्रॉपर नॉलेज के साथ बताएंगे कि groww application delete kaise karen यहां पर आपको सारी जानकारियां स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा।

UPI 123 Pay me Registration Kaise Kare | upi123pay Activate Kaise Kare

How To Groww App Demat account online Delete ?

ग्रो एप से डिमैट अकाउंट बंद करने के लिए आपको कुछ दिए गए स्टेप को फॉलो करना है तो चलिए आइए जानते हैं कि वह स्टेप कौन-कौन से हैं

Step -1. सबसे पहले आप ग्रो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। गुरु एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको लॉगइन करना है जिसमें कि आप से लॉगिन आईडी और पासवर्ड डायल करके सबमिट करें।

Step -2. अब आपको ग्रो अप्लीकेशन के अंदर Right Side में Profile Show होगी जिस पर क्लिक करना है।

Step -3. अब आपको थोड़ा सा है इस पेज को एस्क्रोल करना है। और आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा आज जो की है help and support का option show करेगा और आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।

Demat Account Closer form

Step -4. जैसे ही उस बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक search bar toll आएगा। जिसमें आपको टाइप करना है I want to close my growth Demat account online. लिख करके सर्च बटन पर क्लिक करें।

Step -5. जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ इस प्रकार एक एप्लीकेशन फॉर्म आएगा जिसमें आपको नीचे में डिमैट अकाउंट क्लोजर फॉर्म Demat Account Closure Form दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।

Groww Application demat

Step -6. जैसे ही Demat Closer form पर क्लिक करते हैं तो आपको एक Raise Ticket का option आता है जिस पर क्लिक करना है।

Step -7. जैसे ही Raise Ticket पर क्लिक करते हैं तो एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको डिस्क्राइब में टाइप करना है- I want to close my groww app Demat account.

Step -8. साथ में आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करना है। इसके बाद आपको Sending बटन पर क्लिक करना है।

ग्रो डिमैट अकाउंट क्लोजर फॉर्म

Step -9. इस तरह से आपके पास ग्रो एप्लीकेशन के द्वारा एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमें डिमैट अकाउंट को बंद करने से संबंधित एक फॉर्म लिंक आएगा जिस पर क्लिक करना है।

Step -10. जैसे ही आप ग्रो एप्लीकेशन डिमैट अकाउंट क्लोजर फॉर्म लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको Sign in कर लेना है (जो ईमेल से आप ग्रो एप्लीकेशन लॉगिन किए हुए थे)

Step -11. जैसे ही लॉगइन करते हैं तो आपको pin मांगा जाएगा वह pin आपको डालना है।

Step -12. पिन डालने के बाद आपके सामने Groww Demat Account Delete करने से संबंधित एक बटन आएगा जिस पर क्लिक करना है।

Step -13. अब आपके मोबाइल नंबर पर 6अंको का ओटीपी जाएगा जिस को वेरीफाई करना है।

Step -14. आपको लास्ट स्टेज आता है जिसमें आपको E-sign करना है जैसे कि आप डिमैट अकाउंट ओपन करते वक्त आधार वेरीफाई किए थे वैसे ही.

Step -15. जैसे ही आप इस सेंड पर क्लिक करते हैं तो आपको ग्रो डिमैट अकाउंट क्लोजर फॉर्म आता है वहां पर ईसाइन वाला बटन है उस पर क्लिक करना है।

Step -16. अब आपके सामने NSDL वाला E-SIGN पेज खुलेगा जिसमें आपको आधार कार्ड नंबर डालना है और और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है जैसे ही आप ओटीपी Verify करते है तो आपका Groww Demat अकाउंट बंद हो जाता है।

 

Groww Application Demat Account online close kaise

इस तरह से ग्रो एप्लीकेशन डिमैट अकाउंट ऑनलाइन बंद (Groww Application Demat Account online close kaise karen) किया जाता है इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई भी त्रुटि पाया जाता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं या फिर हमारे टेलीग्राम से जोड़कर भी बता सकते हैं

 

Groww Application Account Create

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.