Airtel Payment Bank Zero Balance Account open
इस पोस्ट में क्या है ?
Airtel Payment Bank Zero Balance Account open :- नमस्कार आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं कि एयरटेल पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलें एयरटेल में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग(Airtel Payment Bank Zero Balance Account open )करने का क्या प्रोसेस है एयरटेल पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है। एयरटेल पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए प्रतिक्रिया क्या है यह सारी जानकारियां आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप दिए जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
- SBI Personal Loan Benefits -पर्सनल लोन क्या है ?
- HDFC Personal Loan Apply online Form in Hindi | एचडीएफसी बैंक Personal लोन Apply कैसे करें
- SBI Net Banking Reset Password कैसे करें | How To Reset SBI Internet Banking Password
- SBI Pre Approved Personal Loan in Hindi | एसबीआई योनो ऐप पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करें
Airtel payment bank open saving account एयरटेल बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने का आसान सा प्रोसेस है क्योंकि एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता खोलने के लिए एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन के माध्यम से ही एयरटेल पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने का डॉक्यूमेंट
दोस्तों अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल (Airtel Payment Bank Zero Balance Account open )रहे हैं तो उनके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती है जो आपके पास होना आवश्यक है।
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
यह तीनों डॉक्यूमेंट अगर आपके पास है तो एयरटेल पेमेंट बैंक में केवाईसी करके जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।
- India Post Payment Bank me Mobile Banking Activate कैसे करें ?
- India post payment Bank Mini Statement कैसे निकले ? IPPB Mini Statement
- घर बैठें खोलें Post Office Zero Balance Account Opening Online कैसे करे।
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने का बेनिफिट
दोस्तों अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने (Airtel Payment Bank Zero Balance Account open ) हैं तो उसका बेनिफिट भी जानना आवश्यक है तो नीचे दिया गया है
अरे आपका खाता एयरटेल पेमेंट बैंक में है तो आप एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन से बहुत से ऐसे काम कर सकते हैं जो आपको मालूम नहीं है जैसे कि बिजली बिल भरना, मोबाइल रिचार्ज करना, रूम रेंट भरना, पोस्टपेड बिल भरना, अगर कहा जाए तो आपको ऑनलाइन जितने भी financial सर्विस है वह सभी कर सकते हैं।
How to register for a Airtel digital saving account
- Document Verification: सबसे पहले आप डॉक्यूमेंट चेक करना होता है जिसमें कि आधार कार्ड वेरिफिकेशन और पैन कार्ड डिटेल को वेरीफाई किया जाता है जिसके बाद ही आगे की प्रोसेस होता है।
- Add your detail : इसमें आपको अपना डिटेल को मारना है जिसके बाद सबमिट करना है।
- Video verification : अब आपको यहां पर वीडियो वेरिफिकेशन कॉल आएगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड वाइट पेपर ब्लैक या ब्लू पेन साथ में रखना है जिसके बाद आपको कस्टमर केयर के तरफ से जो भी क्वेश्चन किया जाएगा उसका आपको सही-सही आंसर देना है जिसके बाद आपका वीडियो वेरिफिकेशन क्लियर हो जाएगा।
घर बैठें करें कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे ले | Kotak Mahindra Bank Personal Loan Kaise Len
एयरटेल पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें
Airtel payment Bank video KYC
Step -1. सबसे पहले आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें या एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
Step -2. उसके बाद आप को ओपन न्यू अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step -3. अब आपको वहां पर अपना एयरटेल मोबाइल नंबर इंटर करना है जिसके बाद उसी नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे वेरीफाई करना है।
Step -4. अब आपको यहां पर एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन लॉगइन हो जाता है।
Step -5. अब यहां पर आपको वॉलेट अकाउंट क्रिएट करना होगा।
Step -6.अब आपको एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन के पेज को स्कूल करना है जिसके बाद सेविंग अकाउंट ( airtel payment bank saving account) वाला ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करना है
Step -7. जैसे ही सेविंग अकाउंट ( airtel payment bank saving account)वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको कुछ डिटेल आएगा जिसमें कि लिखा है earn of 26% interest per annual
The safest way to pay
Annual benefit of to 960
Flaxy account limit यह सब लिखा होगा जिसके बाद आपको गेट स्टार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step -8. जैसे ही गेट स्टार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर भरना है जिसके बाद टर्म एंड कंडीशन उस पर क्लिक लगाना है। करने के बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step -9. अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे वेरीफाई कर लेना है।
Step -10. जैसे नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपका नाम जेंडर डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस और आपके पूरा डिटेल आ जाएगा।
Step -11. अब आपको कुछ अपना पर्सनल डिटेल फिर से सबमिट करना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
Step -12. अब आपको यहां पर कॉरस्पॉडेंस एड्रेस और रेजिडेंशियल ऐड्रेस दोनों भरना है।
Step -13. अब आपको यहां पर नॉमिनी डिटेल डालना है। डिटेल के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है
Step -14. जैसे ही सबमिट वाले बटन पर क्लिक करते हैं तो अब आपको यहां पर वीडियो केवाईसी के लिए शेड्यूल 9 करना होगा जिसके बाद आपको कस्टमर केयर के तरफ से वीडियो कॉल आएगा जिस पर आप का वेरिफिकेशन किया जाएगा
अब Paytm Personal Loan Apply Online कैसे करें | PayTM Postpaid Loan Apply Kaise Karen
इस तरह से एयरटेल पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल (Airtel Payment Bank Zero Balance Account open) सकते हैं अगर इसमें किसी प्रकार की दिक्कत होता है तो आप हमें मैसेज कर सकते हैं
अगर आपको यह Article पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
Posted by Shashi K. Yadav
🔥 Follow On YouTube | Click Here |
🔥 Join On Telegram (New Update) | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Fino Payment Bank का CSP लेने के लिए | Click Here |