Apply Home Loan OnlineApply Home Loan Online

Apply Home Loan Online full Details in Hindi

Home Loan(Apply Home Loan Online ) वह पैसा है जो व्यक्ति के द्वारा बैंक से लिया जाता है अपने घर या मकान को गिरवी रख कर। जिसको आप को चुकाना है हर महीना एक निश्चित ब्याज दर पर साथ ही साथ पैसा उधार देने वाली कंपनी द्वारा प्रॉपर्टी को सिक्योरिटी के तौर पर ली जाती है अगर लोन लेने वाले व्यक्ति पैसा नहीं चुका पाता है। किसी कारणवश यदि पैसा नहीं लौटा पाता है ग्राहक तो जिस प्रॉपर्टी पर लोन लिया गया था वह प्रॉपर्टी बैंक का हो जाता है जिसे बेचने का अधिकार प्राप्त हो जाता है वह उस प्रॉपर्टी को बेचकर लॉन्ग वाला पैसा अधिग्रहण करता है।

Type of  Home Loan

होम लोन के प्रकार

    •  Home Purchase Loan :- यह वह होम लोन होता है जिससे ग्राहक घर खरीदने के लिए लेता है।
    •  Home Improvement Loan:- होम इंप्रूवमेंट लोन होता है जिससे घर में किसी तरह का खराबी आता है जैसे दीवाल डालना या दीवाल का मरम्मत कराना से संबंधित खर्च के लिए लिया जाता है। 
    •  Home Construction Loan:-  जब कोई ग्राहक अपना घर बनाने के लिए सोचता है तो वह लोन लेता है। जिससे वह घर बनाता है। 
    •  Home Extension Loan:- क्या हुआ लोन होता है जिसमें आप अतिरिक्त में बाथरूम रसोई घर गैराज कमरा इत्यादि जोड़ने की कोशिश करते हैं तो वहां पर आप या लोन ले सकते हैं या आप बने हुए मकान में एक और फ्लोर बनाना चाह रहे हैं तो आप इस लोन का उपयोग कर सकते हैं। 
    •  Joint Home Loan:- यह वह लोन होता है  जिसमें दो ग्राहक मिल कर लेता है जिसको हम ज्वाइंट होम लोन कहते हैं । 
  • Home Loan Balance Transfer:- यह वह लोन होता है जो ग्राहक अपने बकाया राशि को  दूसरे ग्राहक के अकाउंट में बैलेंस ट्रांसफर करता है। 
  • Top Up  Home Loan:- या हुआ लोड होता है जिसमें ग्राहक आपको बकाया लोन माफी के ऊपर कुछ और पैसा उधार लेने के लिए सोचता है और बैंक में लोन दे देता है। 

Apply Home Loan Online

Home Loan Intrest Rate in Hindi

होम लोन ब्याज दर क्या है ?

Home Loan Salaried Non Salaried
Upto 30 Lakh 6.95% to 7.00% 7.10% to 7.15%
Above 30 lakh to 75 Lakh 7.20% to 7.25% 7.35% to 7.40%
Above 75 Lakh 7.30% to 7.35% 7.45% to 7.50%

How to Check IBPS PO Mains Result Download 2022 ? IBPS PO Mains Result 2022 Check Online- ibps.in

होम लोन डॉक्यूमेंट

 Required document for home loan

  • Identity proof:- आधार कार्ड ,पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड & ड्राइविंग लाइसेंस
  • Age proof:-  बर्थ सर्टिफिकेट,
  •  Address Proof:- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस &  गवर्नमेंट द्वारा  किया गया आईडी कार्ड
  • Proof of Educational Qualification:-  आप कहां तक पढ़े लिखे हैं वह सर्टिफिकेट
  •  employment detail:- आप कहां पर रोजगार कर रहे हैं कि आप किस कंपनी में कर रहे हैं काम उसका विस्तृत जानकारी देना होता है।
  •  Income proof:-  आय प्रमाण पत्र देना जरूरी होता है जिसके लिए आपको पिछले 3 साल के इनकम टैक्स रिटर्न दिखाना होता है। 
  • Bank statement:-  पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना जरूरी होता है। 

Home Loan Process:-

  • Step- 1.आवेदन (Apply Home Loan Online )

 सबसे पहले आपको ग्राहक के आवेदन को भरना है जिसमें नाम मोबाइल नंबर पिन कोड रोजगार के प्रकार आदि जैसे विवरण को एक साथ भरना है फिर आपको आगे बढ़ना है

  • Step- 2. ऋणलेने के लिए दस्तावेज संग्रह

 ग्राहक को ऋण लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज को जमा करने होते हैं जैसे पहचान पत्र पता प्रमाण पत्र बैंक स्टेटमेंट व्यवसायिक विवरण इतिहास

IPPB मोबाईल Banking रेजिस्ट्रैशन कैसे करे | IPPB Mobile Banking Registration Kaise Kare

  • Step- 3 डॉक्यूमेंट प्रोसेसिंग एंड वेरीफिकेशन

 आपके द्वारा जमा किया गया डॉक्यूमेंट को वेरिफिकेशन करता है वह आपकी रोजगार और व्यवसाय की पुष्टि करने के लिए आप के कार्यालय में जहां आप काम कर रहे हो वहां पर संपर्क करता है और आपके सिविल स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करता है और उसके बाद आपका लोन को Procced करता है। 

home loan emi calculator 

   Click Here

  • Step- 4. स्वीकृति पत्र 

 जब आप उपरोक्त सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो आपको एक स्वीकृति पत्र प्राप्त होता है उस सुकृति पत्र में आपको कुछ निम्नलिखित विवरण दिए होते हैं

  1. उधार की राशि
  2.  ब्याज की दर
  3.  ब्याज दर की प्रकार
  4.  चुकाने का समय

 सभी नियम को यदि आप फॉलो कर लेते हैं तब आपको इस पत्र पर एक हस्ताक्षर करना होता है।  जिन में लिखा होता है लोन से संबंधित बातें  करदाता को उनके प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए वापस करना होगा

पेटीएम बिजनेस लोन Apply Online कैसे करे

  • Step- 5.  प्रोसेसिंग फी

 ऊपर सभी स्टाफ को भर लेते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फी के बारे में बताया जाता है और प्रोसेसिंग की जमा करना होता है। अब आपको बैंक के द्वारा आपका लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा

होम लोन लेने के लिए जरूरी बातें को ध्यान में रखना जरूरी होता है जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं. 

  • Process of Home Loan
  •  cost of property
  •  EMI affordability
  •  loan period
  •  interest rate
  •  EMI
  •  processing fee
  •  loan repayment term
  •  loan Agreement

होम लोन रीपेमेंट क्या है?

Home Loan Repayment Process

Apply Home Loan Online जब बात आती है होम लोन को रीपेमेंट करने की तब ग्राहक को सर या फिर एक पैसों से भुगतान करना होता है हाउसिंग लोन का रीपेमेंट तब तक होता है जब तक उधार करता होम लोन की अवधि के पूर्ण होने से पहले होम लोन का आंशिक रूप से भुगतान करता है या पूर्ण रूप से तो चलिए बात करते हैं कि हम लोग के रीपेमेंट के कुछ महत्वपूर्ण नियम है इसके बारे में आपको अवश्य ही पता होना चाहिए। 

How can I open account in Jio Payment Bank

Jio Payment Bank | Zero Balance Saving Account

How to Apply Online ICICI BANK

ICICI Bank Personal Loan कैसे Apply करें |

How to Apply Online HDFC Bank  Personal Loan

HDFC Bank Personal Loan in Hindi- Apply Online @10.

Apply Home Loan Online

होम लोन में ब्याज कितना लगता है

होम लोन लेने में क्या क्या कागज लगते हैं

SKY edu club

 

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.