बिहार में अनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कैसे करें | Driving Licence Online Apply in Hindi
इस पोस्ट में क्या है ?
Driving Licence Online Apply in Hindi :- हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस ब्लॉग में बात करने वाले हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन बिहार में कैसे करें। ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन (Driving Licence Online Apply in Hindi) करने के लिए। क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है। ड्राइविंग लाइसेंस कब तक जारी कर दिया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कहां (Driving Licence Online Apply Kaha) से किया जाता है। यह सारी जानकारी आज के इस ब्लॉग में हम देने वाले हैं। तो आप लोग हमारे ब्लॉग पर बने रहे।
Driving Licence Online Apply Overview
Driving Licence Online Apply in Bihar |
Post Name | बिहार में अनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन |
Driving Licence Apply Mode | Online |
Lacation | Bihar |
Driving Licence Official website | Click Here |
Driving Licence Apply Year | Any Year |
Application Portal Name | Sarathi Parivahan Sewa |
News Website – Click Here
बिहार में अनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन :- आप लोग बिना किसी एजेंट के मदद से ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करना चाह रहे हैं। तो आपको बहुत कम ही में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आपको सिर्फ ₹360 लगाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। यही अगर एजेंट के मदद से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाह रहे हैं। तो आपको एक हजार दो हजार चार हजार जिस जगह का जो भी है। वह भी आपको अदा करना पड़ेगा। यह भी आपके एजेंट पर निर्भर करता है।
Types of Driving Licence in Bihar
Types of Driving Licence in Bihar :- ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं यह जानने के लिए आपको नीचे बताया गया।
Types of Driving Licence in Bihar |
1. Two-Wheeler |
|
||
2. Four-Wheeler |
|
Online Learning Licence Apply in Bihar
- Learners Licence fee:- 2w+4w = 960
- Driving Licence fee:- 2w+4w = 1800
Vehicle | Fees | Test fee |
1st Class Vehicles | Rs-150 | Rs- 300 |
2nd Class Vehicles (Cars and two-wheelers) | Rs-150 | Rs- 300 |
Renewal of Learning Licence | Rs-200 |
Driving Licence Fees Structure for Learner’s licence in Bihar
Driving Licence Form in Bihar |
Driving Licence Form Fee |
Driving Licence Form Form 3 | ₹30 |
Driving Licence Form Form 6 | ₹40 |
Driving Licence Form Form 1 | ₹151 |
Driving Licence Form Form 2 | ₹151 |
Fees for Road Safety Cess | ₹50 |
Bihar Driving Licence Online Apply Documents List
- Photograph –
- Phone Number –
- Identy Card –आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट,
- Address Proof –आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बीमा पॉलिसी या मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया शपथ पत्र
- Medical Certificate –
- Signature –
- blood group –
- Form 1 (self Declaration) –
- शारीरिक फिटनेस घोषणा –
- Age Proof – Birth certificate, 10th class mark sheet, voter ID card)
Documents required for online driving licence
> For Learner’s Licence :
> For Permanent Driving Licence :
|
बिहार में अनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कैसे करें ?
दोस्त चलिए अब आपको बताने जा रहे हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कैसे करेंगे यह सारी जानकारी आपको ए स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा तो ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई इन बिहार के लिए सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करना होगा।
Step -1. तो सबसे पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट sarthi.parivahan.gov.in पर जाना है।
Step -2. अब आपको अपना एस्टेट सेलेक्ट करना है यदि आप बिहार से आते हैं तो बिहार Select करना है।
Step – 3. जैसे ही आप स्टेट सिलेक्ट करते हैं तो आपको इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।
Step -4. अब आपको यहां पर सिलेक्ट करना है Apply for Learning Licence । जैसे ही क्लिक करते हैं तो आपको नीचे इस तरह इंटरफेस दिखेगा।
Step -5. जैसे ही आप Continue Buttom पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ नया दिशा-निर्देश आएगा उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना हैं।
Step -6.अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है
अब आपको जनरेट ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी वेरीफाई करना है।
- अब आप को authenticate with Sarthi पर क्लिक करना है।
- अब आपको पूरा डिटेल भरना है जैसे कि State, RTO office, Pin code सिलेक्ट करना है।
अब आपको इसमें अपना Personal Details Fill करना है जैसे कि - Naam of Applicant,
- Relationship Select
- Full name as Per Record
- Gender
- Date of birth
- Place of birth
- Country of birth
- Qualification
- Blood group
- Email ID Type
- Applicant mobile number
- Emergency mobile number
- Identification mark
अब घर बैठे ही जाने Driving Licence Fees Online in Bihar
Step -7. अब आपको अपना एड्रेस फिल करना है जिसमें की आपको Permanent Address or Present Address Fill डालना है।
- अब आपको class of vehicles को सेलेक्ट करना है।
- क्या आप ट्रेनिंग स्कूल से ड्राइविंग सीखे हैं तो टिक लगा देना है।
- अब आपके सामने आया है self declaration जिसको चूज करना है।
- अब आपको फाइनल यानी सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
Paytm Personal Loan Apply in Hindi | Paytm Se Personal Loan Kaise Le
FAQ – driving licence online apply fees | DL apply kare online
- driving licence online apply fees
घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?
ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे बनाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करके घर बैठे बनवा सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है?
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस₹2300 है। और लर्निंग लाइसेंस काफी ₹740 है।
ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बनता है?
ड्राइविंग लाइसेंस 2 या 3 दिन में बनता है यदि आप परीक्षा पास कर लेते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है?
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में age प्रूफ ऐड्रेस प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन प्रूफ लगता है।