Driving Licence Online Apply in Hindi

बिहार में अनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कैसे करें | Driving Licence Online Apply in Hindi

Driving Licence Online Apply in Hindi :- हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस ब्लॉग में बात करने वाले हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन बिहार में कैसे करें। ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन (Driving Licence Online Apply in Hindi) करने के लिए। क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है। ड्राइविंग लाइसेंस कब तक जारी कर दिया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कहां (Driving Licence Online Apply Kaha) से किया जाता है। यह सारी जानकारी आज के इस ब्लॉग में हम देने वाले हैं। तो आप लोग हमारे ब्लॉग पर बने रहे।

अब घर बैठे ही जाने Driving Licence Fees Online in Bihar | Driving Licence Fee for 4 Wheeler and 2 Wheeler in Bihar

Driving Licence Online Apply Overview

Driving Licence Online Apply in Bihar

Post Name बिहार में अनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन
Driving Licence Apply Mode Online
Lacation Bihar
Driving Licence Official website Click Here
Driving Licence Apply Year Any Year
Application Portal Name Sarathi Parivahan Sewa

News WebsiteClick Here

बिहार में अनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन :- आप लोग बिना किसी एजेंट के मदद से ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करना चाह रहे हैं। तो आपको बहुत कम ही में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आपको सिर्फ ₹360 लगाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। यही अगर एजेंट के मदद से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाह रहे हैं। तो आपको एक हजार दो हजार चार हजार जिस जगह का जो भी है। वह भी आपको अदा करना पड़ेगा। यह भी आपके एजेंट पर निर्भर करता है।

Types of Driving Licence in Bihar

Types of Driving Licence in Bihar :-  ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं यह जानने के लिए आपको नीचे बताया गया।

Types of Driving Licence in Bihar
1. Two-Wheeler
Non-Gear and NT
MCWG (NT)
2. Four-Wheeler
LMV (NT)
HMV (T)

Online Learning Licence Apply in Bihar

  • Learners Licence fee:- 2w+4w = 960
  • Driving Licence fee:- 2w+4w = 1800
Vehicle Fees Test fee
1st Class Vehicles Rs-150 Rs- 300
2nd Class Vehicles (Cars and two-wheelers) Rs-150 Rs- 300
Renewal of Learning Licence Rs-200

Driving Licence Fees Structure for Learner’s licence in Bihar

Driving Licence Form in Bihar

Driving Licence Form Fee

Driving Licence Form Form 3 ₹30
Driving Licence Form Form 6 ₹40
Driving Licence Form Form 1 ₹151
Driving Licence Form Form 2 ₹151
Fees for Road Safety Cess ₹50

Bihar Driving Licence Online Apply Documents List

  • Photograph –
  • Phone Number –
  • Identy Card –आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट,
  •  Address Proof –आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बीमा पॉलिसी या मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया शपथ पत्र
  • Medical Certificate –
  • Signature –
  • blood group –
  • Form 1 (self Declaration) –
  • शारीरिक फिटनेस घोषणा –
  • Age Proof – Birth certificate, 10th class mark sheet, voter ID card)

अब घर बैठे ही जाने Driving Licence Fees Online in Bihar | Driving Licence Fee for 4 Wheeler and 2 Wheeler in Bihar

Documents required for online driving licence

> For Learner’s Licence :

  • Age Proof:
    • Passport.
    • Voter’s identity card.
    • Birth certificate.
    • School matriculation certificate.
    • Life insurance policy.
    • Affidavit approved by Public Notary or Magistrate.
  • Address Proof:
    • Aadhar Card.
    • Passport.
    • Ration card.
    • Life Insurance policy.
    • Voter’s identity card.
  • Self-declaration Form (Form 1)
  • passport size photograph scan copy
  • signature scan copy

> For Permanent Driving Licence :

  • Learner’s Driving Licence Details
  • Age Proof:
    • Passport.
    • Voter’s identity card.
    • Birth certificate.
    • School matriculation certificate.
    • Life insurance policy.
    • Affidavit approved by Public Notary or Magistrate.
  • Address Proof:
    • Aadhar Card.
    • Passport.
    • Ration card.
    • Life Insurance policy.
    • Voter’s identity card.
  • Self-declaration Form (Form 1)
  • passport size photograph scan copy
  • signature scan copy

बिहार में अनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कैसे करें ?

दोस्त चलिए अब आपको बताने जा रहे हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कैसे करेंगे यह सारी जानकारी आपको ए स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा तो ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई इन बिहार के लिए सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करना होगा।

Step -1. तो सबसे पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट sarthi.parivahan.gov.in पर जाना है।

Step -2. अब आपको अपना एस्टेट सेलेक्ट करना है यदि आप बिहार से आते हैं तो बिहार Select करना है।बिहार में अनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन

Step – 3. जैसे ही आप स्टेट सिलेक्ट करते हैं तो आपको इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई

Step -4. अब आपको यहां पर सिलेक्ट करना है Apply for Learning Licence । जैसे ही क्लिक करते हैं तो आपको नीचे इस तरह इंटरफेस दिखेगा।

Bihar Driving Licence Online Apply Documents List

Step -5. जैसे ही आप Continue Buttom पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ नया दिशा-निर्देश आएगा उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना हैं।

Step -6.अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है

अब आपको जनरेट ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी वेरीफाई करना है।

  • अब आप को authenticate with Sarthi पर क्लिक करना है।

online Learning Licence Apply in Biha

  • अब आपको पूरा डिटेल भरना है जैसे कि State, RTO office, Pin code सिलेक्ट करना है।
    अब आपको इसमें अपना Personal Details Fill करना है जैसे कि
  • Naam of Applicant,
  • Relationship Select
  • Full name as Per Record
  • Gender
  • Date of birth
  • Place of birth
  • Country of birth
  • Qualification
  • Blood group
  • Email ID Type
  • Applicant mobile number
  • Emergency mobile number
  • Identification mark

अब घर बैठे ही जाने Driving Licence Fees Online in Bihar

Step -7. अब आपको अपना एड्रेस फिल करना है जिसमें की आपको Permanent Address or Present Address Fill डालना है।

  • अब आपको class of vehicles को सेलेक्ट करना है।
  • क्या आप ट्रेनिंग स्कूल से ड्राइविंग सीखे हैं तो टिक लगा देना है।
  • अब आपके सामने आया है self declaration जिसको चूज करना है।
  • अब आपको फाइनल यानी सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

Paytm Personal Loan Apply in Hindi | Paytm Se Personal Loan Kaise Le

Step -8.  UPLOAD DOCUMENTS
अब आपको अपना डॉक्यूमेंट जमा करना है डॉक्यूमेंट वाले सेक्शन क्लिक करके प्रोसीड वाला बटन पर क्लिक करना है
अब आपको यहां पर अपलोड डॉक्यूमेंट में आपका अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ शो करेगा जिसको आप को सबमिट कर देना
Step -9.   UPLOAD PHOTO AND SIGNATURE
 Upload Photo : By clicking Choose File/Browse Button & Select the location where the Scanned Photo file has been saved.
Step 2:- Upload Signature : By clicking Choose File/Browse Button & Select the location where the Scanned Signature file has been saved.
Step 3:- Upload And View files : Click the “Upload And View files” button for Uploading Photo, Signature on server And view it on Browser.
Step 4:- Save Photo & Signature Image Files : After verification, Click “Save Photo & Signature Image Files” to complete the Upload process
Specifications of Scanned Photo & Signature
1) Photo Dimensions  Width:35mm/1.4 inches (minimum of 420 pixels) , Height: 45mm/1.75 inches (minimum of 525 pixels) , Width X Height – 420 x 525 pixels (preferred).
2) Signature Dimensions  Width 256 pixels x Height 64 pixels , Width 1.4″ /3.5cm X Height 0.44″/1.06cm (preferred).
3) Size of Both These files should be between 10kb – 20kb.
4) Allowed File Types Are- JPEG/JPG/jpeg/jpg.
Step -10.    FEE PAYMENT
driving licence online apply fees – Click Here
Step -11.  VERIFY THE PAYMENT STATUS
Step -12.   PRINT THE RECEIPT
Driving Licence Payment Fee 2022

FAQ – driving licence online apply fees | DL apply kare online

  • driving licence online apply fees

घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?

ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे बनाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करके घर बैठे बनवा सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है?

ड्राइविंग लाइसेंस की फीस₹2300 है। और लर्निंग लाइसेंस काफी ₹740 है।

ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बनता है?

ड्राइविंग लाइसेंस 2 या 3 दिन में बनता है यदि आप परीक्षा पास कर लेते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है?

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में age प्रूफ ऐड्रेस प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन प्रूफ लगता है।

By Shashi K. Yadav

I am Professional Blogger. I am Working In Fino Payment Bank as a Distributer. Any Person Have a Require Fino Payment Bank CSP. I Can Provide.